Sunday, 28 August 2016

Beer vs love jokes

Sarabi jokes













प्यार V/s दारू
.
प्यार – पागल बनाता है .
दारू – मूड फ्रेस करती है .
.
प्यार – नींद नही आती है .
दारू – पीकर नींद अच्छी आती है .
.
प्यार – एक मुलाकात के 2000/-
दारू - 1 बोतल के 500/-.
.
प्यार – सबकी सुनो .
दारू – पी के सबको सुनाओ . .
.
.
.
फैसला आपके हाथ में .
.
पियो सर उठा के ..... .
.
जियो लडखडाके .....
.
.
शराबी एकता संघ द्वारा शराबीहित मे जारी
.
.
.
.
.
.
.बीयर पिलाना बहुत पुण्य का काम है..
शास्त्रो में लिखना रह गया था...


तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आना
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो एक किंगफ़िशर और दो ग्लास लेकर
आना….....😄😄

Wednesday, 24 August 2016

Naughtu Krishna Wallpaper

krishna wall paper

Happy Janmashtami Quote

Happy Janmashtami Quote

Naughty Krishna Image

krishna image

Lord Krishna Image

happy krishnashtmi

Happy Janmashtami Image

happy janmashtami image

Happy Janmashtami

                                                                                                                                                                                               
happy krishnashtami
                                                                                                                           

Happy Krishnashtmi

Happy krishnashtmi

Happy Janmashtami

janmashtami

Funny Chutkule

Jokes

Funny Chutkule

Jokes

Thursday, 18 August 2016

Husband Wife Jokes





















Husband: तुम मेरी फिल्म मे काम करोगी
Wife: हा पर सीन क्या है!
Husband: तुम्हे धीरे-धीरे पानी मे जाना होगा
Wife: Oh, okay फिल्म का नाम क्या है!
Husband: गयी भैंस पानी मे

sarabi jokes

sarabi jokes



















एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो:
वो मर के भी यह कह गया...
शराब तो ठीक थी!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला..

funny chutkule,hindi chutkule,husband wife chutkule

funny jokes



















एक बार एक तोता उड़ रहा था फुल स्पीड पर.
उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फरारी रही थी, दोनो की टक्कर हुई
तोता बेहोश होगा या, रास्ते में एक भिकारी था उसने तोता को उठाया और घर ले गया.
उसको मरहम लगाया और पिंजरे में रख दिया.
जब तोता को होश आया, उसने अपने आप को पिंजरे में देखा.
और बोला, “आईलाजेलवो फरारी का ड्राइवर मर गया क्या?

Wednesday, 17 August 2016

Pure Indian Introduction Jokes

jokes


















1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सौंफ खाना।

2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।

3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये की मांग करना।

4. दीवाली पर मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।

5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधा टिकट लेना।

6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक का पीठ ठोंक कर चलाना।

7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।

8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।

9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सुखी पापड़ी की जिद करना।

10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।


Funny Jokes On Age

funny jokes



















एक औरत और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे तो औरत अपने बेटे से बोली," बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो। इससे तुम्हारा किराया माफ़ हो जाएगा और तुम बस में मुफ्त सफ़र कर सकोगे।"

थोड़ी देर बाद जब बस आई और वो दोनों जब बस में चढ़े तो कंडक्टर ने बच्चे से उसकी उम्र पूछी।

यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से बोला, "मैं 5 साल का हूँ।"

क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा था तो कंडक्टर भी मुस्कुरा कर बोला, "और आप 6 साल के कब हो जाओगे?"

बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला, "जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा।"

Funny Jokes in Hindi


whats app jokes


















एक पादरी, वकील और इंजीनियर को विद्रोह के कारण मौत की सजा मिली। जब सजा देने का वक़्त आया तो अपराधियों को आखिरी ख्वाहिश की प्रथा बताई तो उन्हें गर्दन ऊपर और नीचे रखने के विकल्प मिले।

पादरी ने ऊपर देखना स्वीकारा ताकि भगवान को देख सके और जैसे ही बटन दबाया गया तो आरी, गर्दन से सिर्फ दो इंच ऊपर रुक गई। अधिकारियों ने इसे ईश्वर की मर्जी समझ के उसे छोड़ दिया।

वकील ने भी ऊपर देखा और जब आरी रुकी तो वह बोला कानूनन एक व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती और वह भी छूट गया।

इंजीनियर ने भी ऊपर ही देखने का फैंसला किया। जब बटन दबाया जा रहा था तो वो चिल्लाया, "एक मिनट रुको, अगर आप उस हरे और लाल तार को आपस में बदल देंगे तो काम हो जायेगा।"

बस काम तमाम हो गया।

Tuesday, 16 August 2016

very important post for everyone


💉💊💉💊💉💊💉💊💉
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
    👉    डा० हार्दिक शाह !
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सामान्य अस्पताल
( Civil Hospital )
मुम्बई
यह संदेश भारत में कार्यरत डाक्टरों के समूह से है, जिसको आम जनता के हित में भेजा जा रहा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
1) कृपया APPY FIZZ का सेवन न करें, क्योंकि इसमें कैंसर
पैदा करने वाले रसायन है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
2) कोक या पेप्सी सेवन करने से पहले व बाद में मेन्टोस का सेवन न करें क्योंकि इसका सेवन करने से मिश्रण साईनाइड में बदल जाता है, जिससे सेवन करने वाले व्यक्ति की मौत
हो सकती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
3) कुरकुरे का सेवन न करें क्योंकि इसमें प्लास्टिक की काफ़ी मात्रा होती
है । इसकी पुष्टी के लिये कुरकुरे
को जलायें तो देखेंगे कि प्लास्टिक पिघलने लगा है --टाइम्स
आफ़ इण्डिया की रिपोर्ट
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
4) इन गोलियों का सेवन तुरन्त बन्द करें क्योंकि ये बहुत ख़तरनाक है:-
* डी-कोल्ड /D-cold
   Vicks Action-500
* एक्टिफाइड/Actified
* कोल्डारिन/Coldarin
* कोसोम/Cosome
* नाईस/Nice
* निमुलिड़/Nimulid
* सैट्रीजैट-डी/Cetrizet-D
इन गोलियों में फिनाईल प्रोपेनोल- एमाइड पीपीए होता है
जिससे ह्रदयाघात् होता है । इसलिये यह दवा अमेरिका में
प्रतिबन्धित है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
वटसएप पर आप मुफ़्त में महत्वपूर्ण सूचना से सभी को अवगत करा सकते हैं अत: इसे पढ़ें और सभी को सूचित करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरिका के डाक्टरों को व्यक्तियों में हो रहे नये क़िस्म के कैंसर का पता चला है जोकि "सिल्वर नाइट्रो आक्साइड"के कारण पनप रहा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
मोबाइल चार्ज करने के लिये रीचार्ज कार्ड ख़रीदें तो कोड नम्बर के लिये कोड लाइन को नाख़ून से न खुर्चें,
क्योंकि कोड को छुपाने में सिल्वर "नाइट्रो आक्साइड" नाम के रसायन
की परत होती है, जिससे त्वचा का कैंसर होता है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बातें:-
* सेलफ़ोन पर बातें करते समय बायें कान की तरफ़ रखें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* ठण्डे पानी के साथ गोलियाँ न लेवें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सांय पाँच बजे के बाद भारी भोजन का सेवन न करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* हमेशा! सुबह ज़्यादा पानी पीयें, व रात के समय कम ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सोने का सबसे अच्छा समय रात के दस बजे से सुबह चार बजे तक होता
है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* दवाईयां खाना लेने के बाद तुरन्त न लेवें।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* जब भी बैटरी अंतिम बार पर हो, सैलफ़ोन से बात न करें,क्योंकि तब ध्वनी तरेंगे एक हज़ार गुणा शक्तिशाली हो जाती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरीकी रसायन अनुसंधान केन्द्र
के जाँच परिणाम के अनुसार:
* चाय को न तो प्लास्टिक के कपों में पीयें न ही प्लास्टिक पेपर पर भोजन करें । क्योंकि प्लास्टिक गरम होने पर इसमें रासायनिक परिवर्तन होने लगते
हैं जिनसे 52 प्रकार के कैंसर होने का ख़तरा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
एक अच्छे संदेश से सभी को अवगत
करवाना हँसी मज़ाक़ के 100 संदेश भेजने से अच्छा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
यह सभी के लिये उपयोगी है।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
ज्ञान बडा महत्वपूर्ण है जितना
बाटोगे उतना बडेगा ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
👏👏👏👏👏कृपया अपने परिचितों ,दोस्तो ,रिस्तेदारों को अवश्य अवगत कराये।

Raksh Bandhan Wallpaper

rakshabandhan

Raksha Bandhan What's App Status

rakshabandhan














Aaya Rakhi ka tyohaar
Chhayi khushiyon ki bahaar
Ek resham ki dori se bandha
Bahan ne bhai ki kalaayi pe pyaar
Happy Raksha Bandhan!

Chandan ki dori
Phoolon ka haar
Aaya Saawan ka mahina
Aur Rakhi ka tyohar
Jismen hai jhalakta
Bhai-Bahan ka pyaar
Raksha Bandhan Mubarak ho Didi!

Rakhi ke is pavitra dhaage me hai bandhaa
Dher saara sneh, dher saara pyaar
Aur aseem laad-dulaar
Rakhi par doon yahi asheesh
Sadaa khila rahe tumhara sansaar!
Raksha Bandhan ke tyohaar ki dher saari badhayi!

Suraj ki tarah chamakte raho
Phoolon ki tarah mehakte raho
Yahi dua hai is bhai ki aaj
Ki aap sadaa khush raho!
Bhai ki taraf se ek bahan ko Rakhi ki hardik shubhkamnaayen!

Raksha Bandhan Sayri

rakshabandhan












“Usaka Husn gaya kaleja cheer,
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
Woh Muskurayi, Nazdeeq aayi,
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”

Raksha Bandhan Quotes

rakshabandhan quotes













Kabhi Aati Thi Kabhi Jaati Thi
Kabhi Hansti Kabhi Hansati Thi
Fir Bhagati Thi Bhag Jaati Thi
Khud Bolti Thi, Mujhse Bulvati Thi
Yeh Toh Baad Mein Pata Chala
Key Mujhe Woh Rakhi Bandhna Chahti Thi!

Raksha Bandhan Funny Jokes

rakshabandhan image












Kabhi Aati Thi Kabhi Jaati Thi
Kabhi Hansti Kabhi Hansati Thi
Fir Bhagati Thi Bhag Jaati Thi
Khud Bolti Thi, Mujhse Bulvati Thi
Yeh Toh Baad Mein Pata Chala
Key Mujhe Woh Rakhi Bandhna Chahti Thi!

Raksha Bandhan History

raksha bandhan image













Everyone loves a good story and when it is about a festival it's even better, isn't it? So here they are -- stories of Raksha Bandhan from history and mythology so you can tell your kids about why we celebrate this festival.

Krishna and Draupadi

Perhaps the most popular of the rakhi stories in our mythology is that of Lord Krishna and Draupadi -- the wife of the five Pandavas.

An incident in their lives finds a mention amongst the various stories of the Mahabharata.

According to one version on a Sankranti day, Krishna managed to cut his little finger while handling sugarcane. Rukmini, his queen immediately sent her help to get a bandage cloth while Sathyabama, his other consort rushed to bring some cloth herself.

Draupadi who was watching all of this rather simply tore off a part of her sari and bandaged his finger.

In return for this deed, Krishna promised to protect her in time of distress.

The word he is said to have uttered is 'Akshyam' which was a boon: 'May it be unending'.

And that was how Draupadi's sari became endless and saved her embarrassment on the day she was disrobed in full public view in king Dritarashtra's court.

Monday, 15 August 2016

independence day quoutes


independence day image











Aajadi ki kabhi shaam nahi hone denge,
Sahidon ki kurbani badnaam nahi hone denge,
Bachi ho jo ek bund bhi garam lahu ki.
Tab tak bharat mata ka aanchal nilaam nahi hane denge.

Jay hind Jay bharat