Thursday, 22 February 2018

Shanta jokes

"संता ने बहुत कठोर तपस्या की..
प्रसन्न होकर भगवान: - मांगो वत्स..क्या वर चाहिये.?
संता: - सिस्टम से चलिये प्रभु.. पहले तपस्या भंग करने  के लिए अप्सराएं आती है.. उनका क्या हुआ.?""  "

**********************

"सन्ता जंगल में जा रहा था एक भालू को देखके वो साँस रोककर लेट गया
भालू उसके कान में बोला
आज मुझे भूख नही है साले वरना वो कहानी मेने भी सुनी है"

Shanta jokes in Hindi

"संता की बीवी – सुनिए जी,
रात नींद में आप मुझे गालियाँ दे रहे थे,
संता – ओ नहीं सोणिये,
ये तुम्हारा वहम है,
बीवी – क्या वहम है?
संता- यही कि मैं नींद में था.
"

*************************

"संता ने एक माचिस ली और एक तीली जलाई
पर वो नही जली
,
,
,
दुसरी तीली जलाई पर वो भी नही जली
,
,
,
तीसरी तीली जलाई पर वो जल गई तो
संता ने जल्दी से बुझा दी और
बोला
ये काम की है इसे रख लेता हुं

"

Shopping jokes in Hindi

"शापिंग में व्यस्त बीवी का सब्र से
साथ देना भी मोहब्बत है,
,
,
ज़रूरी नहीं की हर कोई ताज महल बनवाता फिरे।"

**********************

"संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना
दी, सारे होंठ जल गए.
"

Mast jokes in Hindi

"वो पुरानी फिल्मो वाले बाप हमें क्यों नही मिलते
जो पूछते थे ......
कितना रुपया लोगे मेरी बेटी की
जिंदगी से जाने का ...!!!
ये रहा ब्लेंक चेक...
"

***************************


"वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!

"

***************


"शादीशुदा आदमी की ज़िन्दगी में दो खर्चे तो लगे ही हें...
बीवी गोरी हो तो.. Sun Screen...
और काली हो तो...
Fair & Lovely.....

कहते हैं
जो हँसा, उसका घर बसा़।
पर जिसका घर बसा, उससे पूछो......
वह फिर कब हँसा??

: (((1))) बीवी को समझाना
मतलब :~
32 GB का Video Download करना.
और
31.5 GB Download
होनेके बाद में
Error दिखाना !!!!
 
(((2)))  दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
(((3)))  कुछ मेम्बर तो ऐसे है की
जैसे सत्यनारायण की कथा
सुनने आये हो...
सिर्फ प्रशाद से मतलब है उनको...
अरे भाई ग्रुप में हो तो
अपनी मौजूदगी का कुछ तो
प्रमाण दो...।
(((4)))  कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं....
पहला:-- good morning....
दूसरा:-- g๑od night
ऐसा लगता है..... जैसे whatsapp की दुकान का सटर खोलने और बंद
करने की जिम्मेदारी इनकी है...... और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी
"

Hindi jokes

"वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते;
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली।"


******************
"वो तो हम भारतीयों का बस नहीं चलता
,
वरना
,
टूथपेस्ट की तरह
,
,
गैस सिलेंडर को तोड- मरोड के बची-कुची गैस भी निकाल ले☺☺☺"


******************


"वो दिन भी दूर नही जब दीवार और बस स्टैंड पर लिखा मिलेगा  
.
.
.
.
15 दिन में फेसबुक, Whatsapp छुड़वाए गारंटी से""樂    """

Wedding jokes in Hindi

"विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा
क्यों ?
?
?
उसकी रिंग टोन थी
दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले
"


***********************


"वेल्डिंग"" और ""वेडिंग"" में क्या है फर्क है..?  
दरअसल ""वेल्डिंग"" में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है। 
लेकिन ""वेडिंग"" में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर चिंगारियां निकलती रहती हैं ।। """

Laloo jokes in Hindi

"लालू फुटबॉल मैच देख कर बोले:
एतना सारा आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार
रहा है?
सेक्रेटरी : सर, गोल करने के लिए।
लालू : ससुरी गोल ही तो है, और केतना गोल करेंगे।
"


*************************


"वाईफ:- अगर  मै  माउंट एवरेस्ट
पर चढ़ूँ  तो आप मुझे क्या दोगे?
.
हसबंड:-  पगली,
इसमें  पूछने वाली  क्या  बात है.
.
.
     “धक्का”       "

Lalu Sonia jokes in Hindi

"लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला
है…
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…
Confidence"


************************.

"लालू - सोनिया जी से:
सोनिया जी..
ई बतायें कि.. I love you"" का मतलब का होता है ? सोनिया : मैं तुमसे प्यार करती हूँ..!  … लालू : लो.. कर लो बात.. ससुरा हम अंग्रेजी में एक सवाल का पूछ लिया... ई पगली तो हम पर फिदा हो गई.... "

Sharabi jokes in Hindi

"लड़की वाले:- लड़का शराब पीता है...?
लड़के वाले- जी..बिलकुल पीता है...और रोज़ पीता है...
लड़की वाले:- इसका मतलब अच्छा कमाता है....
.
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का...

रिश्ता वही....सोच नयी..."


**************************


"लड़की:-छी छी...कैसा जमाना आ गया है
वो देखो.. एक लड़का दुसरे लड़के को
फ्लाइंग किस"" दे रहा है
लड़का:- पगली… वो ""फ्लाइंग किस"" नही है
वो लड़का अपने दोस्त से बीड़ी मांग रहा है।
        "

Jokes in Hindi

"लडकी :- मम्मी मैं आपको घर के काम मैं
मदद करू ?
.
.
.
.
मम्मी बोली :- क्यों बेटी, तेरा नेट
पैक खत्म हो गया क्या ? 
"

**********************..


"लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, प्लीज हेल्प मी ।
.
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
.
.
.
.
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।।"

Very Funny jokes in Hindi

"लड़की : आज भैया ने मुझे
तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया
.
.
लड़का : ओ तेरे की …
फिर क्या हुआ ?
.
.
.
लड़की : फिर क्या
.
रिक्शे के पैसे वापस ले लिए।
.
बहुत सख्त फैमिली है हमारी"""


**************************


"लड़की : पापा मुझे 1 लड़का तंग करता है।
.
पिता: क्या सजा दूँ उसे?
.
लड़की: मेरी शादी करवा दो उससे।
.
पिता: वाह बेटी....
सजा देने में बिल्कुल अपनी माँ पे गई हो।
"

Girl jokes in Hindi

"लड़की : -
                   हे भगवान, मेरी शादी किसी समझदार आदमी से करवा दो,
भगवान : -
                    घर जाओ बेटी समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते !

"

**************************


"लड़की : अगर मैं मर जाऊं, तो तुम क्या करोगे...?
लड़का : मैं भी मर जाऊंगा..!!
लड़की : पर क्यों?
लड़का : तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गई है, कि जीना मुश्किल है...!!
"

Boyfriend and girlfriend jokes

"लड़का – शादी करले मुझसे …!
लड़की – क्यूँ ??
लड़का – मेरे पापा गाँव के सबसे बड़े आदमी हैं …
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105
साल का है* !!"


*******************.


"लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दिलमें रखुंगा,
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???""
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे....!!!"

Boy and girl jokes in Hindi

"रेसिपी: 
एक कटोरा लो,
उसमें कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर मुँह में डालो,
अब आइना देखो,
डिश तैयार।
डिश का नाम:
लंगूर के मुँह में अंगूर।
"

**********************

"लड़का - देखो मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या
लाया हूँ -??.
.
.
लड़की (खुश हो के ) -
औ ..
..
ओ मेरे जानू , स्वीटू,आई लव यू .मुझे भी दिखाओ
..?
.
.
.
लड़का :- उस्तरा
टकली करूँगा बंदरिया, मेरे भी जुंए कर दी तूने .,,"

Rahul gandhi jokes

"राहुल गाँधी: अपने भूतपूर्व शिक्षक से-
सर टीचर्स डे में क्या उपहार दूं !
टीचर :बस तुम वादा करो ,
कभी किसी को नही बताओगे की
मैंने तुम्हे पढ़ाया है..!!
"


********************

"राहुल गांधी- अगली बार हमारी सरकार बनी तो
हम पूरे खेत में सीमेंट से प्लास्टर करवा
देंगे 
फिर चाहे बारिश कितनी भी हो खेत में फसल
खराब नही होगी 
...
ये सुनकर फसल भी हँसते हँसते गिर पड़ी
"

Very laughing jokes in Hindi for social site

"यह जोक पढ़ोगे तो हँसते-हँसते मर जाओगे।
अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर
दिखाओ।

एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का नाम
था अपुन।
एक दिन सपुन मर गया, अब कुतिया का दूध
कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हँसना मत।

"


*****************************


"ये जरूरी नहीं
कि
हर रिश्ता खून का हो;






कुछ रिश्ते
खून चूसने के लिये भी होते है !
अब पति -पत्नि का रिश्ता ही लेलो.!
"

Girlfriend boyfriend jokes

"मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा
नाम हाथ पे लिखूं या दिल
पे… 
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
,
,
,
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हॆ"


***************************
"मैडम : गंगा, यमुना, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी, भिमा...
ये भारत की नदीयां है।
तो
पाकिस्तान की नदीयों के नाम बताओं ?
:
:
:
:
;
:
:
:
पप्पू : रुक्साना, फर्झाना, रिझवाना, हसीना...!!!
मैडम ने नदी में कुद कर जान दे दी!!!"

Jokes in Hindi for friends

"मैं जब भी मित्रो को ऑनलाइन देखता हूं
दिल में बहुत सकून होता है
.
.
.
की मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ
धंधा इनके पास भी नहीं है
"

**********************

"मैं पिकनिक पर दोस्तों को शमशान घाट पर ले आया!
दोस्त बोले : ये कहाँ लेकर आ गए-?
मैने कहा-अरे पगलो,
-लोग मरते हैं "" यहाँ आने के लिए !!!"""

Hindi jokes, love jokes

"मेने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत कि
वोह मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7  
मेने कहा जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं"


**********************


"मेरी और मेरे चार्जर की हालात,
एक जैसी है
.
मैं सारा दिन फोन में घुसा रहता हूँ और चार्जर मेरे फोन में
"

Jokes in Hindi, rich man jokes

"मायके सें हमारी मैडम फोन पर बोलीं:
क्या ...तुम हमें याद करत हौ ?"" हमनें कहा :  पगली , याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते…"""

*****************

"मिर्ज़ा ग़ालिब रिटर्न्स  फुल्ली डेडिकेटेड टू मोदीजी.....
अजीब कशमकश में गुज़र रही ज़िन्दगी ग़ालिब,
दाल खा नहीं सकते और गोश्त खाने नहीं देते..
ऊपर से शौचालय पर शौचालय बनवाये जा रहे हैं! "


************* ********
"मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता
संता  : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। .... बेच दी
"

Funny jokes in Hindi, boss employees jokes

"माइकल: बॉस, इस आदमी ने हमारे साथ गद्दारी की है?
अजीत: इस कुत्ते के एक हाथ में टाइटन की घड़ी; और दूसरे हाथ में एच एम टी"" की घड़ी पहनाओ। माइकल: लेकिन बॉस, यह तो गद्दार है। अजीत: हम जानते हैं। इसको बताना है कि अब ये दो घड़ी का मेहमान है।"
**********************
"माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 
"