Thursday, 8 March 2018

Funny jokes in Hindi

एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रहा था।
उसने पप्पू से पूछा, अगर ग़लती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया, तो क्या करोगे?
पप्पू - सॉरी बोलूंगा सर।
टीचर- बहुत अच्छा, अगर वह ख़ुश होकर तुम्हें चाकलेट दे, तो फिर।
पप्पू (तपाक से)- तो मैं दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा, ताकि मुझे एक और चाकलेट मिले।

2) पप्पू और उसके पापा एक होटल में गए
पापा : " एक सिगरेट और एक आईस-क्रीम लाओ "
पप्पू : " आईस-क्रीम क्यों पापा ? आप भी सिगरेट लीजिये "

3) एक लड़की पुल के ऊपर से छलांग लगाने ही वाली थी कि पप्पू बाइक से आकर उसके पास रुका और बोला," अगर तुम आत्महत्या करने जा ही रही हो तो मुझे एक लंबी किस (चुंबन) देती जाओ।"
वो लड़की तैयार हो गई फिर उसने इतनी लंबी किस दी कि वैसी किस पप्पू ने पहले कभी किसी से नहीं ली थी।
फिर पप्पू ने लड़की से आत्महत्या करने का कारण पूछा तो लड़की ने कहा, " मेरा नाम बबलू है और मेरे घर वालों को पसंद नहीं कि मैं लड़की बनकर घूमूं।"
पप्पू बेहोश, बबलू मदहोश।

Hindi Jokes

अगर आप अपने सारे पापों से मुक्ति चाहते हो तो ये मंतर 108 बार बोलो
ट्विंकल ट्विंकल लिट्टल स्टार
"पप्पू हमारा सुपर स्टार......
अब 107 बार और बोलो.....!!

2) एक बार पप्पू दिल्ली से मुम्बई जाते समय हर स्टेशन पर उतरकर अगले स्टेशन का टिकट ले रहा था|
उसके साथ वाले यात्री ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो?
तो जवाब मिला , "Actually डॉक्टर ने लंबी यात्रा करने के लिये माना किया है|"


3)  टीचर ने पप्पू जूनियर की मम्मी को लिखा- बच्चे को रोज नहलाकर स्कूल भेजें।
पप्पू जूनियर की मम्मी ने नोट पढ़ने के बाद लिखा- बच्चे को पढ़ाया करें, सूंघा न करें।

Very Funny jokes

संस्कृत टीचर पप्पू से : "तमसो माँ ज्योतिर्गमय" का क्या मतलब है
पप्पू : तू सो जा माँ मैं ज्योति के घर होके आया......

2) दादा : ओए तेरी टीचर घर आ रही है, जा छुप जा .
पप्पू : पहले आप छुप जाओ , आपकी मौत का बहाना बना कर तो मैंने दो हफ्तों की छुट्टी ली है.

3) प्रश्न- पप्पू को व्यस्त करने का तरीका क्या है?
उत्तर-पेपर के दोनों तरफ लिख दो-'कृपया पृष्ठ पलटो'

4)प्रॉब्लम और टेलेंट में क्या अंतर है?
पप्पू: दो लड़के एक लड़की से इश्क करें तो प्रॉब्लम और एक लड़का दो लड़कियों से इश्क करें तो टेलेंट

Very Funny jokes in Hindi

दोस्त : यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू : मेरे डैड कह रहे थे के 1 जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है!!

2) रिम्मी जोर-जोर से रो रही थी तभी माँ ने पूछा- क्यों रो रही है?
रिम्मी ने कहा पप्पू ने मेरी गुडिया तोड़ दी|
माँ ने पूछा- कैसे तोड़ दी?
रिम्मी- मैंने गुडिया उसके सर पर मारी थी|

3) दोस्त : "जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी"
पप्पू : "कमाल है सबका निशाना चुक गया."

Jokes in Hindi

नर्स: आपके जुड़वा बेटे हुये है?
पप्पू : ये तो होना ही था, ये प्रोग्राम ही ऐसे देखती थी
केबीसी2,
इंडियन आइडल 2,
नच बलिए 2,
धूम 2,
नर्स: अच्छा हुआ दिल्ली 6 नही देखी?


2) टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.
पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....


3)टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी. पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....

Funny jokes in Hindi

टीचर: पप्पू तुम कॉलेज किसलिये आते हो?
पप्पू: विद्या पाने के लिये.
टीचर: तो अब सो क्यों रहे हो?
पप्पू: क्योंकि आज विद्या नही आई है सर.

2) पप्पू - 'मैं फैल होना चाहता है'
दोस्त- क्यों?
पप्पू - पापा ने कहा है " फर्स्ट आया तो साइंस, सेकंड आया तो आर्ट्स, फैल हुआ तो शादी करूँगा तेरी."

3) पापा:पप्पू बेटा, मैथ्स में जीरो नंबर क्यों आये है?
पप्पू: स्कूल नही आने के कारण.
पापा: क्यों तुम मैथ्स वाले पेपर के दिन नही गये थे?
पप्पू: मैं नही, मेरे बगल वाला लड़का नही आया था ना..

Jokes in Hindi for what's app

पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है.
गप्पू : कैसे?
पप्पू : जब भी रोड क्रोस करते है तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते है और कहते है की छोड़ना मत.

2) पप्पू : मम्मी मै बड़ा होकर एयर फोर्स में जाऊँगा और अपने घर के ऊपर से प्लेन उड़ाऊँगा.
मम्मी: मुझे कैसे पता चलेगा की वो तुम्हारा प्लेन है ?
पप्पू : मैं घर पर बम गिरा कर जाऊँगा.

3) पप्पू पंजाबी(लड़की को छेड़ते हुये): सोनियो की हाल है?
लड़की (गुस्से में): जो तेरी बहन का है.
पप्पू पंजाबी (हँस कर): अच्छा तो तेनू भी दस्त लगे हैं.

Pappu jokes

एक नर्सरी क्लास का छात्र पप्पू बोला-"टीचर मैं आपको कैसा लगता हू?
टीचर- सो क्यूट
बच्चा अपनी साइड के लड़के से बोला-"देखा मैंने कहा था न मैडम लाइन मारती है|

2) टीचर- पप्पू तुम्हारे पापा क्या करते है?
पप्पू- वो तो जैसा मम्मी कहती है वैसा करते है.....

3) पप्पू पेट्रोल पम्प पर - 1 रुपये का पेट्रोल डाल दो
सेल्समैन- इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे?
पप्पू - कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है.....|

Funny jokes

पापा: "बेटा मैंने तेरे लिये एक लड़की देखी है वो रूपवती है, भागवती है, सरस्वती है..."
पप्पू : पापा मै किसी और से प्यार करता हूँ और वो "गर्भवती है".....

2) पप्पू : मम्मी कल रात को जब मै सुसु करने उठा तो बाथरूम का दरवाजा खोलते ही लाइट अपने आप चालू हों गई....
मम्मी: नालायक! तूने फिर से फ्रीज में सुसु किया.....


3)स्कूल में मास्टरजी ने पूछा-मुझ में कोई भी कमी नही है
तो मुझे तुम लोग क्या कहोगे?
पप्पू - कमी ना

Hindi Chutkule

दोस्त बोला: "यार एक लड़की मुझको देख कर हंस रही है? क्या करू?
पप्पू : पहले कन्फर्म कर हंस के देख रही है या देख कर हंस रही है....|

2) टीचर: मोबाइल और लैंडलाइन में क्या फर्क है?
पप्पू: लैंडलाइन का नम्बर हम ऊँगली से डायल करते है और मोबाइल का अंगूठे से.....|

3) पप्पू बड़ी बुरी हालत में घर आया.
सब ने पूछा “क्या हुआ ?”
पप्पू :मंडी में अनाज बेच रहा था, “गेहूं-ले-लो”
उन्हों ने समझा,“गे-हूं-ले-लो”

Hindi Jokes for what's app

एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं? मैं सन 82 में इसी कॉलेज में पढ़ता था और इसी कमरे में रहता था।
पप्पू: हां, हां जरूर।

आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा, "आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर और वही पुरानी अलमारी।"

पप्पू उसे अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया।
अलमारी के अंदर पप्पू की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी।
पप्पू हड़बड़ा कर बोला, "सर ये मेरी कजिन (Cousin) है।
इस पर ठण्डी सांस भरते हुए वह आदमी बोला, "आह, वही पुराना बहाना।"

2)प्रिंसिपल: आपको एडमिशन नही मिल सकता| हमारे पास सीट नही है|
पप्पू: सर, आप एडमिशन दे दीजिए, सीट तो मै घर से ले आऊंगा|

Mast jokes in Hindi

क्लास में टीचर: सुनो बच्चो कल तुम लोगों का ग्रुप फोटो लिया जायेगा। सब लोग अपने-अपने घर से 50 रुपये ले कर आना।

पप्पू, बंटी से: साला ये सब टीचर लोगों की मिली-भगत होती है। एक फोटो के 20 रुपये लगते हैं और हम लोगों से 50-50 रुपये लिए जा रहे हैं, मतलब एक बच्चे से 30 रुपये बचेंगे। अब अपनी ही क्लास में 60 बच्चे हैं तो 60 x 30 = 1800 रुपये, खुली लूट मचा रखी है इन लोगों ने। फिर हमारे पैसों से यह सब स्टाफ रूम में बैठ कर समोसे खाएंगे। चल भाई घर चलते हैं, कल मम्मी से 50 रुपये लेकर आना।
घर जाकर पप्पू अपनी मम्मी से: मम्मी कल स्कूल में ग्रुप फोटो लेना है तो टीचर ने 100 रुपये मंगवाए हैं।


2) पप्पू नदी के किनारे बैठा हुआ आइने से सूर्य की किरणों को पानी में चमका रहा था। तभी वहां से एक लड़की 
गुजरी। पप्पू को ऐसा करते देख उसने पूछा, "ये क्या कर रहे हो?"
पप्पू: मछली फंसा रहा हूँ।
लड़की: मुझे सिखाओगे?
पप्पू: 100 रुपये लगेंगे।
लड़की ने तुरंत 100 रुपये अपने पर्स से निकाल कर दे दिए।
लड़की: अब सिखाओ।
पप्पू: बैठ जाओ और देखती रहो।
थोड़ी देर में लड़की उकता गई और बोली, "अब तक कितनी फंसी?"
पप्पू: आप तीसरी हैं।

Very Funny jokes

एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि पप्पू घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी पप्पू के पास गया और उस से पूछा, "क्या हुआ बेटा?"

पप्पू: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे?
यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद पप्पू से पूछता है, "और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ?"

यह सुन पप्पू बोला, "हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो।"

2)एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।
अध्यापक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं कि अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा।
बच्चे: जी मास्टर जी।

अध्यापक: तो फिर बच्चो एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा।

अध्यापक की बात सुन कर पप्पू खड़ा हुआ और बोला, "मास्टरजी मैं बताऊँ?"
अध्यापक: हाँ बेटा पप्पू तुम बताओ।

पप्पू: मास्टरजी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं।

Hindi Chutkule

एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।
अध्यापक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं कि अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा।

बच्चे: जी मास्टर जी।

अध्यापक: तो फिर बच्चो एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा।

अध्यापक की बात सुन कर पप्पू खड़ा हुआ और बोला, "मास्टरजी मैं बताऊँ?"
अध्यापक: हाँ बेटा पप्पू तुम बताओ।

पप्पू: मास्टर जी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं।


2) एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में "गाली" की परिभाषा बताओ:
पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम "गाली" कहते हैं।
प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!

Jokes in Hindi

माँ-बेटा क्या कर रहे हो??
पप्पू - पढ़ रहा हु..
माँ-Excellent....
क्या पढ़ रहे हो??
पप्पू -आपकी होने वाली बहु के messages..

2) टीचर: पप्पू, अगर तुम्हारे पास दस संतरे हों और इनमे से तुम पांच नीना को दे दो, तीन रीना को दे दो और दो लीना को दे दो, तो तुम्हे क्या मिलेगा?
पप्पू: तीन नई girlfriend!!

3) टीचर: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?
पप्पू: उसकी आखिरी लड़ाई में।
टीचर: स्वतंत्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?
पप्पू: किताब के पृष्ठ के आखिर में।
टीचर: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?
पप्पू: शादी।
टीचर: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?
पप्पू: परीक्षा।
टीचर: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?
पप्पू: लंच और डिनर।
टीचर: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
पप्पू: दूसरा आधा सेब।
टीचर: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?
पप्पू: यह गीला हो जायेगा।
टीचर: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?
पप्पू: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।
टीचर: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?
पप्पू: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।
टीचर: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
पप्पू: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।

Very Funny jokes in Hindi

दोस्त : यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू : मेरे डैड कह रहे थे के 1 जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है!!

2) रिम्मी जोर-जोर से रो रही थी तभी माँ ने पूछा- क्यों रो रही है?
रिम्मी ने कहा पप्पू ने मेरी गुडिया तोड़ दी|
माँ ने पूछा- कैसे तोड़ दी?
रिम्मी- मैंने गुडिया उसके सर पर मारी थी|

3)दोस्त : "जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी"
पप्पू : "कमाल है सबका निशाना चुक गया."

Hindi Chutkule

पप्पू अपने पापा का नाम बल्ब के ऊपर लिख रहा था.
पापा: क्या कर रहा है, बेटा ?
पप्पू: पापा आपका नाम रोशन कर रहा हूँ.

2) पप्पू - " चाकू क्यों उबाल रहे हो "
बंता - "आत्महत्या करने जा रहा हूँ "
पप्पू- " पर चाकू उबलने की जरुरत क्या है "
संता - अरे कही इन्फेक्शन हो गया तो

3) पप्पू : "हम 45 भाई बहन है"
मुन्ना : " क्या तुम्हारे घर जनसँख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे ?"
पप्पू : " आये तो थे , तब हम पढ़ रहे थे , और वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए "

Jokes in Hindi

पप्पू - " चाकू क्यों उबाल रहे हो "
बंता - "आत्महत्या करने जा रहा हूँ "
पप्पू- " पर चाकू उबलने की जरुरत क्या है "
संता - अरे कही इन्फेक्शन हो गया तो

2)पप्पू : "हम 45 भाई बहन है"
मुन्ना : " क्या तुम्हारे घर जनसँख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे ?"
पप्पू : " आये तो थे , तब हम पढ़ रहे थे , और वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए "

3) टीचर: वो कौन है जो आसमान में उडती है और बच्चे ज़मीन पर देती हैं?
पप्पू कुछ देर सोचने के बाद - "एयर होस्टेस".

Hindi Jokes

मेहमान खाना खाते हुये - ये तुम्हारा कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर रहा है?
पप्पू : तुम जल्दी खाना ख़तम करो , वो अपनी प्लेट पहचान गया है....

2) टीचर: वो कौन है जो आसमान में उडती है और बच्चे ज़मीन पर देती हैं?
पप्पू कुछ देर सोचने के बाद - "एयर होस्टेस".

3)पप्पू अपने पापा का नाम बल्ब के ऊपर लिख रहा था.
पापा: क्या कर रहा है, बेटा ?
पप्पू: पापा आपका नाम रोशन कर रहा हूँ.

Hindi funny jokes

नर्स: आपके जुड़वा बेटे हुये है?
पप्पू : ये तो होना ही था, ये प्रोग्राम ही ऐसे देखती थी
केबीसी2,
इंडियन आइडल 2,
नच बलिए 2,
धूम 2,
नर्स: अच्छा हुआ दिल्ली 6 नही देखी?

2) पप्पू -मैं तो अपने सारे दोस्तों को भूल ही गया था,
पर एक फिल्म देखी तो सब याद आ गया.
बंटी- कौन सी फिल्म?
पप्पू -"कमीने"

3) टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.
पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....

Hindi Jokes

गोलू का बेटा पप्पू एक दिन स्कूल से जल्दी घर आ गया।
गोलू- क्यों, जल्दी कैसे आ गए? पप्पू - मैडम ने मच्छर मारने पर स्कूल से निकाल दिया।
गोलू- मच्छर मारने पर इतनी बड़ी सजा क्यों?
पप्पू - हां, लेकिन मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।

2) पापा:पप्पू बेटा, मैथ्स में जीरो नंबर क्यों आये है?
पप्पू: स्कूल नही आने के कारण.
पापा: क्यों तुम मैथ्स वाले पेपर के दिन नही गये थे?
पप्पू: मैं नही, मेरे बगल वाला लड़का नही आया था ना..

Very Funny Chutkule

प्रश्न- लाफिंग बुद्धा किसे कहते हैं ?
पप्पू - लाफिंग बुद्धा वो मोटा आदमी हैं ........
जिसे
.
.
.
रजनीकांत ने बचपन में चुटकुला सुनाया और वो बेचारा आज तक हंस रहा है......|

2)एक लड़की पप्पू से: अगर किसी लड़के को किस करेंगे तो?
पप्पू – नरक में जाओगी|
लड़की – अच्छा अगर तुम्हे किस करना है तो?
पप्पू – चालाक लड़की स्वर्ग में जाना चाहती हो…

Hindi Jokes

पापा: पप्पू , तेरी मम्मी बहुत चुप-चुप बैठी है, क्या बात है?
पप्पू : पापा, मम्मी ने लिप गार्ड माँगा था मैंने फेवी क्विक पकड़ा दिया.


2)होंठ जब होंठ से मिलते है तो क्या होता है.....
.
.
.
.
.
हमेशा गलत ही सोचते हो
मुह बंद हो जाता है|
3)डॉक्टर भोलाराम से –“ आपका कंधा कैसे उतर गया हैं?”
भोलाराम –“ डॉक्टर साहब आज मैंने गलती से पप्पू का बसता उठा लिया था|”

Hindi Jokes

टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?
छात्र: होला
टीचर: क्यों?
छात्र: क्यूंकि मै होली के दिन पैदा हुआ था....
टीचर: शुक्र है भगवान का, की तुम दिवाली के दिन पैदा नही हुए....

2)दुखी पप्पू बोला ऐसी जिन्दगी से तो मौत अच्छी है,
अचानक यमदूत आये बोले: तुम्हारी जान लेने का हुक्म है
पप्पू बोला: ये लो अब इंसान मज़ाक भी नही कर सकता

3)टीचर- एक पेड़ पर पांच आम है उसमे से छह सेव निकले तो कितने संतरे बचे?
पप्पू - नौ हाथी|
टीचर- वाह! कैसे?
पप्पू- क्यूंकि में आज आलू की सब्जी लाया हूँ

Hindi mast Chutkule

मास्टर: पप्पू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये?
पप्पू: सर कल मैं गिर गया था और लग गई थी।
मास्टर: तुम कहाँ गिरे और कहाँ लगी?
पप्पू: सर मैं तकिये पर गिर गया था और आँख लग गई थी।

2) पप्‍पू और स्‍कूल अध्यापक: शरीर के अंगो पर निबंध लिखो?
तो पप्पू अपनी पैंट खोलने लगा,
तभी पास बैठा राजू राजू: मैडम जी पप्पू गाईड से चीटींग कर रहा है।

3) पप्पू: हमारे टौमी ने मेरी सारी किताब खा ली।
संता: उसको मेरे पास लेकर आओ, मैं उसे सजा दूंगा।
पप्पू: सजा तो मैंने उसको दे दी, उसकी कटोरी वाला दूध मैं पी गया।

Pappu jokes in Hindi

पप्‍पू को चाहिए काला बल्‍ब पप्‍पू: भाई साहब एक काला बल्ब देना।
दुकानदार: आप काले बल्ब का क्या करेंगे?'
पप्‍पू: दोपहर में सोने के लिये, अँधेरा करना है।

2) संता: कुतुब मीनार कहाँ है?
पप्पू: पता नही।
संता: कभी घर से निकला करो।
पप्पू: राम लाल कौन है?
संता: पता नही।
पप्पू: कभी घर मी भी रहा करो।

3) पप्पू क्लास में एक गधा ले कर आया।
टीचर: इसको क्यों लाये हो?
पप्पू: आपने ही तो कहा था कि आपने कई गधों को इंसान बनाया है, अब बनाओ।

Very Funny jokes in Hindi

पिता: पप्पू बेटे, आज तुम स्कूल से इतनी जल्दी कैसे आ गए?
पप्पू: क्योंकि मैं अकेला ही ऐसा स्टूडेंट था जो टीचर के सवाल का जवाब दे सका।
पिता: सवाल क्या था?
पप्पू: क्लास रूम में आग किसने लगाई?

2) पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता।
पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा के एफ सी चलते हैं।

3) पप्‍पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया।
दोस्‍त: ये तू क्‍या कर रहा हैं।
पप्‍पू: सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!

Hindi very Funny jokes

एक चोर पप्‍पू का मोबाइल लेकर भाग गया।
पप्‍पू हंसने लगा।
दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो।
पप्‍पू: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है।

2)राजू: आपकी शादी किस से हुई?
पप्‍पू: मेरी शादी एक औरत से हुई है।
राजू: बेवकूफ कभी किसी मर्द से भी शादी होती है?
पप्‍पू: हाँ मेरी बहन की हुई है।

3)पप्‍पू: जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था आलू ले लो आलू।
राहगीर: लेकिन यह तो जलेबी है।
पप्‍पू: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी।

Hindi Chutkule

टीचर- जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है.
उससी वक़्त पप्पू ने अपना बॅग बाहर फेक दिया.
टीचर- वो बॅग किसने फेका?
पप्पू - मैने..अब मैं घर जाउ???

2)पप्‍पू टैक्‍सी ड्राइवर से।
पप्‍पू: मां दुर्गा के मंदिर चलोगे क्‍या?
टैक्‍सी ड्राइवर: हां साहाब।
पप्‍पू: ठीक है, वापस लौटते समय मेरे लिए प्रसाद लेते आना।

3)पप्‍पू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
पप्‍पू: ये बताओ, सिसक-सिसक के मरना ठीक है या एक दम से।
पत्‍नी: एक दम से।
पप्‍पू: तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पर रख दो।

Pappu jokes in Hindi

एक बार पप्पू दुकान जा के दुकानदार से कहा:
"ज़रा माचिस देना...
दुकानदार ने लाइटर उठा के दिया..
पप्पू गुस्से में दुकानदार को एक ज़ोर का थप्पड़ लगाया और बोला:
'पागल , लाइटर से कोई कान खुजाता हैं..

2)टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स...

3)टीचर पप्पू से – प्लानेट्स कौन कौन से होते हैं ..??
पप्पू – मर्करी ,वीनस , जुपिटर , वगैरह – वगैरह ....
टीचर - और बताओ ?
पप्पू – और सब ... बढियां हैं …माता रानी की कृपा है ... आप सुनाओ ...|

Hindi funny Chutkule

पप्पू: डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा?
डॉक्टर: 50 हज़ार
पप्पू: अगर प्लास्टिक हम दे दें तो?
डॉक्टर: (गुस्से से).. सारे पिघला के चिपका भी लेना!

2)पप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
पप्पू : न न, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे...

3)पापा: बेटा, तुम्हारे रिज़ल्ट का क्या हुआ?
पप्पू: पापा 80% आए हैं..
पापा: पर मार्कशीट पर तो 40% लिखा है..
पप्पू: बाकी आधार कार्ड लिंक होने पर अकाउंट में 40% सब्सिडी में आएँगे

Hindi Jokes

इंस्पेक्टर- तुम्हें किस जुर्म में सजा दी गई है।
पप्पू- बस साहब गवर्मेंट से कॉम्पटिशन हो गया था।
इंसपेक्टर- किस बात का?
पप्पू- साहब नोट छापने का।

2)क्लास में पप्पू अपनी टीचर से कहता है:  मैं आपको कैसा लगता हूं?
टीचर : सो स्वीट .
पप्पू : तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आप के घर कब भेजूं?
टीचर : वो क्यूं ?
पप्पू : ताकि वो हमारी बात आगे चलाएं.
टीचर : यह क्या बकवास है?
पप्पू : ट्यूशन पढ़ने के लिए. आप भी ना टीचर जी, टीवी सीरियल्स देख-देख के खराब हो गयी हैं.

Hindi funny jokes

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

2)पप्पू- यार चिरकुट, जो लोग हमेशा ऑफिस में Over Time लगाते हैं, क्या वो सबसे मेहनती हैं?
गप्पू- अरे ऐसा नहीं है, या तो वो बीवी से तंग हैं, या फिर ऑफिस में किसी के संग हैं।

Pappu jokes in Hindi for what's app

जज- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है। कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जायेगा।
पप्पू सुनार - वो तो ठीक है लेकिन उतारा कब जायेगा? दुकान भी तो खोलनी है, धंधा वैसे ही मंदा चल रहा है।

2) पप्पू अपनी खूबसूरत बीवी के साथ कार में बैठा। ड्राइवर ने शीशा इस तरह सेट किया कि उसकी बीवी उसमें नजर आने लगी।
पप्पू यह देखकर ग़ुस्से में बोला: बदमाश, मेरी बीवी को देखता है... ...पीछे बैठ... कार मैं चलाऊंगा!

Pappu jokes in Hindi

टीचर- अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
पप्पू- सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
टीचर- अगर वह वहां भी आ जाए तो?
पप्पू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
टीचर- और अगर वह पानी में ही आ जाए तो?
पप्पू- मास्टर जी, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी साइड लिए जा रहे हो।

2)चिरकुट - ओए तू लड़की देख आया? कैसी है?
पप्पू - रंग से काली है और कान से कम सुनती है.. .
चिरकुट - जरा इंग्लिश में बता...
पप्पू - ब्लैक-बैरी है..!!

Pappu jokes funny

परीक्षा के परिणाम आने से कुछ दिन पहले संता ने अपने बेटे पप्पू को बुलाया और कहा, " पप्पू अगर इस बार तुम परीक्षा में पास नहीं हुए तो मुझे पापा मत कहना।"

कुछ दिन बाद पप्पू का परीक्षा परिणाम आ गया तो वह अपनी अंक तालिका लेकर घर पहुंचा।
संता: हाँ तो बेटा पप्पू रिजल्ट कैसा रहा?
पप्पू: दिमाग का दही मत कर संता... तू अब बाप कहलाने के लायक नहीं रहा।

2)पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी।
लड़की- मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं।
पप्पू- वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फर्ज बनता है।

Pappu jokes

एक दिन पप्पू अपनी पड़ोस की आंटी को उनके घर छोड़ने गया।
आंटी ने बोला,"बेटा रात बहुत हो गई है, तुम यहीं पर बिट्टू के कमरे में सो जाओ।"
पप्पू बोला,"नहीं आंटी मैं यहीं पर सोफे पर सो जाउंगा।"
अगले दिन एक बहुत ही सुन्दर लड़की चाय लेकर आई। पप्पू ने लड़की से पूछा,"आप कौन हो?"
लड़की बोली,"मैं बिट्टू आप कौन?"
पप्पू: मैं साला उल्लू का पट्ठा।

2)पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।
पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।
बंटी: अच्छा वो कैसे?

पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ माइ गोड वाऊ सो क्यूट।"
बंटी: दूसरी वाली?
पप्पू: वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है।

बंटी: और तीसरी वाली?
पप्पू: वो लखनऊ से थी जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, " या अल्लाह! कितना खूबसूरत तोहफा है।"
बंटी: और जो अब है?
पप्पू: वो हरियाणा से है जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोलती, "रे बावड़ी पूँछ ! यो के दे दिया भालू शा।

Kejriwal jokes in Hindi

खबर मिली है कि 'आम आदमी पार्टी' के कार्यकर्ता कश्मीर जाने वाले हैं.....
यह सुनकर मौसम विज्ञान ने बयान जारी किया....
'सेना ने कश्मीरी जनता को पानी के प्रकोप से तो जैसे-तैसे बचा लिया, अब 'रायते' से बचा पाएंगे या नहीं......
'ख़ुदा जाने'


2) अरविंद केजरीवालः रायता बनाने के लिए एक किलो दही देना।
दुकानदारः दही खट्टा है सर, रायता अच्छा नहीं बनेगा
अरविंद केजरीवालः कोई बात नहीं तुम दे दो। मुझे तो बस फैलाना ही है, कौन सा खाना है।

Funny jokes

एक बार इतिहास के अध्यापक ने पप्पू से सवाल पूछा: जब ब्रूटस ने जूलियस सीजर की हत्या की तो जूलियस के आखिरी शब्द क्या थे?
पप्पू: हाए मार डाला!

2)सवाल: एक लाइट बल्ब को बदलने के लिए कितने नेता चाहिए?
जवाब: 2, एक बल्ब को बदलने के लिए, और दूसरा उस बल्ब को दुबारा बदलने के लिए।

3) केजरीवाल ने यह कहकर मिक्स वेज खाने से मना कर दिया कि सब मिले हुए हैं।

Chutkule for what's app

बीजेपी ने कांग्रेस के विधायक खरीदे, लेकिन आप के नहीं।
.
.
.
.
.
.
.
कारण- क्योंकि उसे घोड़े खरीदने थे, भगौड़े नहीं!

2) गांव के दौरे पर पहुंचे नेताजी से एक युवक ने कहा: नेताजी, बिजली के खंबों से तार लटके रहते हैं। पिछले महीने ही गांव के एक लड़के की करंट लगने से मौत हो गई थी। इन्हें कृपया ठीक करवा दीजिए।
नेता: बेटा, तुम्हें तो हमारा शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि तुम्हारे गांव में बिजली के खंबे भी हैं!

Mast Chutkule in Hindi

बीजेपी कह रही है, वैदिक कांग्रेस के आदमी हैं।
कांग्रेस कह रही है, वह संघ के आदमी हैं।
वक्त आ गया है अब वैदिक की बीवी आगे आ कर कह दें...
.
.
.
वह मेरे आदमी हैं!

2)संता (बंता से): भाई, अमेरिकी राष्ट्रपति कहां रहते हैं?
बंता: धोबीघाट में।
संता: धोबीघाट में??
.
.
.
.
बंता: हां, वो इंग्लिश में बोलते हैं न 'Washing Town' (Washington)।

Mast jokes in Hindi

'संसद में सांसदों के लिए कैंटीन में नया मेन्यू'
भिखारी (नेता से): भगवान के नाम पर खाने को कुछ पैसे दे दो साहब जी...
नेता: मैं बहुआ नहीं लाया।
भिखारी: कम से कम अपनी कैंटीन का मेन्यू ही सुना दो!

2)केजरीवाल (मकैनिक से फोन पर): हेलो, मैं केजरीवाल बोल रहा हूं। मेरी गाड़ी का स्टीयरिंग टूट गया है।
.
.
.
.
.
.
मकैनिक: इतना यू टर्न लोगे, तो स्टीयरिंग टूटेगा ही!

Chutkule in Hindi

'कॉफी विद करण' के सक्सेस के बाद टीवी चैनल वाले तीन और शो की प्लानिंग कर रहे हैं...
.
.
.
टी विद नमो
.
.
.
हॉर्लिक्स विद रागा
.
.
.
कफ सिरप विद अरविंद!!!

2)ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में-
रिपोर्टर: ब्रिक्स की तरक्की कैसी चल रही है?
पुतिन: асххе дин айне шале найн
रिपोर्टर: क्या?
ट्रांसलेटर: अच्छे दिन आने वाले हैं।

Very Funny jokes in Hindi

सोनिया: तुम्हारे हिसाब से विपक्ष का नेता कौन होना चाहिए?
.
.
राहुल: कोई नहीं। क्योंकि भारत में केवल दो ही पक्ष होते हैं। कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष।

2)नेता का बेटा: पिता जी, आपकी वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही।
पिता: क्यों बेटे?
.
.
.
.
बेटा: हर जगह लिखा है 'बहुमत दो' (बहू मत दो)।