Thursday, 8 March 2018

Hindi very Funny jokes

एक चोर पप्‍पू का मोबाइल लेकर भाग गया।
पप्‍पू हंसने लगा।
दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो।
पप्‍पू: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है।

2)राजू: आपकी शादी किस से हुई?
पप्‍पू: मेरी शादी एक औरत से हुई है।
राजू: बेवकूफ कभी किसी मर्द से भी शादी होती है?
पप्‍पू: हाँ मेरी बहन की हुई है।

3)पप्‍पू: जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था आलू ले लो आलू।
राहगीर: लेकिन यह तो जलेबी है।
पप्‍पू: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी।

No comments:

Post a Comment