Tuesday, 20 February 2018

Jokes

"मरीज - डॉक्टर साहेब, ये दवा पूरे शहर में कहीं नही मिल रही है...
डॉक्टर - मिलेगी भी नही, मै दवा लिखना ही भूल गया हूं, ये तो मेरी सिग्नेचर हैे...! "

******************

"महिला:- भैया सही से रेट लगाओ,
हम हमेशा यहीं से सामान ले जाते हैं।
दुकानदार:- भगवान् से डरो बहन जी,
अभी 2 दिन पहले ही तो ये दूकान खुली है.....।
"

Hindi Jokes for what's app

"भोपाल रेलवे toilet में लिखा था :- दुनिया चाँद पे पहुंच गयी और तू यही बैठा है !!
एक ने दिमाग लगाया और नीचे लिखा :- चाँद पे पानी नहीं है, इसलिए वापस आया था , बस धो के जा ही रिया हूँ …

"


**********************


"मन की बात...
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!


"

Funny Chutkule in Hindi

"भारतीय माँ
.
.
Journalist - आपका बेटा गूगल का CEO बन गया
है आंटी आपको
कैसा लग रहा है |
.
.
.
.
.
माँ - ठीक हे !! लेकिन थोड़ी मेहनत और कर
लेता तो सरकारी
नोकरी लग जाती..."


*********************

"भुक्मप के झटकों से काँच की बोतलें टूट सकती है..
                          
इसलिए ....सबसे पहले दारु को
पलासटिक की बोतलों में भर ले । खाना तो कोई न कोई दे ही देगा.....लेकिन दारू का इंतज़ाम तो खुद ही करना पड़ेगा..!
जनहित में जारी
"

Jokes

"भारत में लोग
इतने टैलेंटेड होते है
केगाड़ी हिला के बता देते है
गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?

ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो  कौशल इन नमकीन व नारियल"" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।   "


*******************,


"भारतीय नारी आज बहूत टैन्शन मे है ?
क्या करें कुछ समझ मे नही आता  
मंगलसूत्र पहनो तो चोरों"" की नजर
न पहनो तो ""छोरों"" की नजर 

"""

Very Funny Chutkule

"भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में
जगह
क्यों दी है???
क्योंकी,
आपकी जिन्दगी में कोई आये, आपके
हाथों को
पकड़े और प्यार से कहे…
?
?
?
?
?
?
“ले # बीडी पीले”
कछू ना रखौ जिंदगी में
"


**************************

"भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे


"

Mast jokes in Hindi for what's app

"भगवान का दिया कूछ भी नही
ना दौलत , ना सौहरत ,और ना सेटिंग
.
.
दो चार काले कलूटे दोस्त थे पर वो भी  Jio ki Sim मिलते मुँह फेर गये।
"

************************

"भक्त- भगवान मैं पापी हूं!
मुझे दर्द दो,
दुख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे भूत लगा दो!
भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना
कि बीवी चाहिए !
"

********************

Hindi Jokes for what's app share

"बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
.
.
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
.
.
बीवी : हैलो डार्लिंग..
.
.
पति (धीरे से बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।    "


**************************


बुलेट वाला स्कूटी वाली से -कभी बुलेट चलाई है..??,लडकी स्कूटी तेज़ करके आगे नीकलगई।,लडका बराबर में आकर -कभी बुलेट चलाई है..??,लडकी slow हो गयी।,आगे जाकर लड़के का एक्सीडेंटहो गया!!,लडकी:- और चला ले बुलेट।,लडका -कमीनी बंदरिया यही तो पूछरहा थाचलाई है तो बता दे break कैसेलगाते है।।

Funny Chutkule

"बीवी किसी त्यौहार से कम नहीं होती,,,
हर 2 या 3 दिन बाद मनानी पड़ जाती है।।।"


***********************


"बीवी को थप्पड़ मार कर
Husband बोला:-
आदमी उसी को मारता है.. जिसे वो
प्यार करता है।
फिर
बीवी ने 4 थप्पड़..
6 लातें
8 डंडे
मार कर धो डाला।।
और बोली...
आप क्या समझते हैं... मैं आपसे
प्यार नहीं करती।

"

Hindi Jokes

"बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद याद 樂आया कि वो  स्कूटी पर अकेले ही आई है।
वो परेशान खड़ी थी कि, तभी उसके एक पड़ोसी 邏सज्जन ने उसे पहचान लिया और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।
*घर पहुँचने पर पड़ोसी樂 को याद आया कि, अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो, बाजार में ही छोड़ आया है !!!!"


*****************************



"बीबी (मायके से) --
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है ।।।
पति (सिर पकड़ के)-- मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या रक्त दान"" करने आएगा??"

Funny jokes in Hindi

"बचपन में मम्मी कहती थी कि जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
.
.
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
.
.
.
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :-

"


***********************

"बड़ा कलयुग आ गया है...
.
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
.
.
वो नालायक अपनी बीवी को
एलबम दिखाते हुए बोला...
शराबी हैं साले""।। """

Jokes

"प्लम्बर:
सर, नल ठीक हो गया
लेबर चार्ज 800 रुपैये..
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
"


****************************


"बंता ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
..
बंता: मूंछ रखनी है?
..
ग्राहक: हां।
..
बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए:
लो रख लो, जहां रखनी है।
"

Jokes in Hindi for what's app

"पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है |
        TV देख लूँ....???
दादी: मुझसे बातें कर ले..
पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही
        रहेगें..? आप, मम्मी, पापा,
         दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.
दादी : नहीं बेटा, आप के लिये
         कल डॉगी भी आ रहा है |
          तो 7 हो जायेंगे |
पिंटू : पर...दादी डॉगी तो बिल्ली
        को खा जायेगा, तो फिर 6
         हो जायेंगे !!!!
दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी
          हो जायेगी तो फिर 7 हो
           जायेंगे |
पिंटू : फिर बहन चली जायेगी
         शादी करके तो फिर 6 हो
          जायेंगे !!
दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा..
          हो जायेगा तो फिर 7 हो
           जायेंगे..|
पिंटू : तब तक आप मर जाओगी
         वापस से 6 हो जायेंगे...!!!
दादी : कुत्ते....!!! जा TV देख !!!
"

Hindi jokes

"पाकिस्तान में
.
टीचर: बच्चे से:
तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे।
.
बच्चा : आपके होंगे
.
हमारे तो आतंकवादी थे।"

*************************

"पाकिस्तानी राष्ट्रपति का बयान -अगर युद्ध
हुआ तो हम  परमाणु बम फोड़ देंगे!
.
.
.
हरियाणा आले- आछया  र र बहु के भाई।
हामने कोण-से खट्टर के ब्याह में बजाण खातर  राख राखे है.."

Jokes in Hindi for what's app

"परसों मैंने एक भाजपा नेता से दाल का भाव क्या पूछ लिया!
वो हरामखोर कहने लगा तू पाकिस्तानी है""!"""

********************************

"पप्पू एक बारात में गया, वहां उसे बार-बार पानी परोस दिया जाता था.
बेचारा परेशान होकर चिल्लाया: गले में पानी फंस गया है थोड़ा “रसगुल्ला” दो."


*******************
"पांडेजी को दस्त लग गए
डॉक्टर ने कहा निम्बू का इस्तेमाल करो
दो दिन बाद
डॉक्टर - अब दस्त कैसे है
पांडे जी - निम्बू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हे।
"

Hindi jokes, funny Chutkule

"पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी।
.
.
उसके पिता जी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।
पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है।"

************************


"पप्पू स्कूल  की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
"

Mast jokes in Hindi

"पप्पू का सिर फट गया।
नर्स--नाम क्या है?
पप्पू-- पप्पू।
*
नर्स--उम्र??
पप्पू--26 साल।
*
नर्स--शादीशुदा हो??
पप्पू-- वैसी बात नहीं है।
फिसलकर गिरने से लगी है।
樂樂"

***********************

"पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा कार धो रहे हो ""   नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए. 
आण्टी बेहोश"

Hindi Jokes Husband Wife

"पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने
की कोशिश करता है। 
पति: एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा..
"


*************************


"पप्पू : पिछले हफ्ते मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की लड़ाई
हो गयी , और फिर हम अलग हो गए
गोलू : फिर ?
पप्पू : उसने मुझे चिढ़ाने के लिए अपने नए बॉयफ्रेंड के
साथ फोटो खिंचवा कर मुझे भेज दी ..
गोलू : ओह , ये तो बहुत बुरा किया उसने !!
पप्पू : तो में भी कौनसा कम हूँ ,
उसकी वही फोटो उसके बाप को भेज दी …  कमीनी बहुत पीटी ओर अपने कलेजे मे ठंडक आगई "

Wife husband jokes

"पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।
"


****************************


"पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पति- मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी- अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी
पति (झल्लाकर)- तो फिर साड़ी क्या लेनी मोहल्ला ही बदल लेते हैं ।  "

Hindi Jokes mast

"पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया..
.
पति : बोल क्या काम है !
.
पत्नी : कुछ नहीं बस
ऊँगली की ताकत
चेक कर रही थी !!"


**************************


"पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..
डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे..
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?”
पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है”"

Husband wife jokes in Hindi

"पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध :....⌚🕙..⌚🕙
- समानताएं :
⌚🕙🕙⌚⌚🕙🕙⌚
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है !! और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है !!
⌚🕙⌚🕙⌚🕙⌚🕙
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं !! उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-
फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी !!
⌚🕙⌚
⌚🕙⌚🕙
3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है !! पत्नी बिगड़ जाये तो मैके जाती है !!
🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙⌚
4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है !! और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है !!
- विषमतायें :
⌚⌚⌚⌚⌚⌚🕙⌚
1. घड़ी में जब १२ बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं !! लेकिन पत्नी के जब १२ बजत
े हैं तो एक पत्नी भी ३-३ दिखाई देती है !!
⌚⌚🕙⌚⌚🕙⌚⌚
2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है !! लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है !!
⌚⌚🕙⌚⌚🕙⌚⌚
3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है !! लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है !!
⌚⌚🕙⌚⌚🕙⌚⌚
4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं !! मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते

Dedicated to all Males who are married"

*****************************

"पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!

पति देव रसोई में काफी देर ढूँढने के बाद आवाज लगाता है
यहाँ तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!

पत्नी-
एक नम्बर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।😂😝😂😝"