Wednesday, 7 March 2018

Mast jokes in Hindi on AAP

कश्मीर में जगह-जगह मोदी जी का भाषण करवा दो। बाढ़ के पानी का सदुपयोग बताकर लोगो में उम्मीद जगा देंगे।

2)अरविंद केजरीवालः रायता बनाने के लिए एक किलो दही देना।
दुकानदारः दही खट्टा है सर, रायता अच्छा नहीं बनेगा
अरविंद केजरीवालः कोई बात नहीं तुम दे दो। मुझे तो बस फैलाना ही है, कौन सा खाना है।


3)खबर मिली है कि 'आम आदमी पार्टी' के कार्यकर्ता कश्मीर जाने वाले हैं.....
यह सुनकर मौसम विज्ञान ने बयान जारी किया....
'सेना ने कश्मीरी जनता को पानी के प्रकोप से तो जैसे-तैसे बचा लिया, अब 'रायते' से बचा पाएंगे या नहीं......
'ख़ुदा जाने'

Funny jokes in Hindi

इसका सही उच्चारण कीजिए
(नोट: गणित पसंद करने वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें)
1- अगर आप नौकरीशुदा हैं तो आपकी नौकरी जा सकती है।
2- अगर आप स्टूडेंट हैं तो स्कूल से निकाले जा सकते हैं।

2)दिग्विजय सिंह ने कहा कि धर्म के आधार पर भड़काने वालों से सख्ती से निपटना चाहिए, और यह सुनकर बगल में खड़ा आदमी उन्हें कोड़े से पीटने लगा।

Kejriwal jokes

उधर, केजरी सर उद्धव ठाकरे पर मानहानि का दावा ठोकने जा रहे हैं कि 15 दिन में इतना पलटी तो हमने भी नहीं मारी, जितना यह कल का लड़का मार रहा है।
नोट: उद्धव ठाकरे पलटी मारने में केजरी सर के यहां इंटर्नशिप कर रहे हैं।

2) बेटा: पापा, शी चिन फिंग कौन हैं?
पापा: वह चाइनीज प्रेजिडेंट हैं।
बेटा: तो फिर ओरिजिनल प्रेजिडेंट कौन है?

Kejriwal jokes in Hindi

वैसे तो तापमान कम होना शुरू हो गया है लेकिन भारत में आधिकारिक रूप से ठंड तभी शुरू होगी
.
.
.
.
.
.
जब श्री अरविंद केजरीवाल जी अपना क्रांतिकारी मफलर निकालेंगे।


2)बीजेपी की जीत पर नाना प्रकार के राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं-
मनमोहन सिंह: ठीक है।
राहुल गांधी: विक्ट्री इज द स्टेट ऑफ माइंड।
नितिन गडकरी: आज 2 समोसे ज्यादा खाऊंगा।
राज ठाकरे: मी मराठी मानुष। मैं टोल टैक्स देने को तेयार हूं।
ममता बनर्जी: आम बीजेपी को छोरेगा नाइ। आने दो शालों को बेंगोल।
मुलायम सिंह: मोई आ ईतना अई बाअ नई ऐ। आम्प्लदयिक अक्तियां आ लई ऐं। (अनुवाद- मोदी का जीतना अच्छी बात नहीं है। साम्प्रदायिक शक्तियां आ रही हैं।)
शरद पवार: अब्बा डब्बा जब्बा, अब्बा डब्बा जब्बा, अब्बा डब्बा जब्बा। (अनुवाद- हम बाहर से समर्थन देने को तेयार हैं।)
राजीव शुक्ल, सलमान खुर्शीद, रशीद अल्वी, मीम अफजल और अन्य कांग्रेसी: कांग्रेस ने जितनी सीटें जीती हैं। राहुल जी की वजह से जीती हैं।
केजरीवाल: जी हमें तो कुछ नहीं पता। हम तो छोटे आदमी हैं जी।

Rahul gandhi funny jokes

जाना तेरे इश्क में जिंदगी हो गई फटेहाल है
.
.
.
पहले मस्त थी जिंदगी, अब कांग्रेस जैसा हाल है


2)राहुल - मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा।
स्पीकर - अच्छा बोल ले।
राहुल - जब लोकसभा में स्पीकर है तो गाने क्यों नहीं बजाते
.
.
.
स्पीकर - बाहर निकालो इसे।

Congress jokes

कांग्रेस का हाल ऐसा है आजकल कि अगर किसी नेता को बर्थडे भी विश करो तो जवाब मिलता है
.
.
.
.
.
.
लोकतंत्र में हार-जीत को लगी ही रहती है।


2)केजरीवाल ने दुकान पर जाकर पूछा, 'भाई लहर है।'
दुकानदार ने जवाब दिया, 'नहीं, कोक है।'
केजरीवाल (साथ चल रहे पत्रकारों से), 'देखा लहर नहीं है।'

Happy New year jokes on leaders

कई नेता हैपी न्यू इयर देखने पहुंचे।
शाहरुख खान: यह कहानी है दुनिया की सबसे बड़ी चोरी की।
सभी नेता: हा हा हा हा हा।


2)एक नेताजी नाव से कहीं जा रहे थे कि अचानक ज़ोरदार तूफ़ान आया और उनकी नाव पलट गई। उन्हें तैरना नहीं आता था। उन्होंने प्रार्थना की, 'भगवान अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में 21 किलो लड्डू बांटूंगा।'

फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी से लहर के साथ एक लकड़ी की शाख आई। नेताजी उसका सहारा लेकर तैरने लगे। जब किनारा करीब आया तो वह चिल्लाए, 'कौन से लड्डू, कैसे लड्डू?'

फिर ज़ोर से एक लहर आई और उनके हाथ से लकड़ी छूट गई। नेताजी बोले, 'अरे भड़क क्यों रहे हो? मैं तो पूछ रहा हूं कौन से लड्डू- बेसन के या बूंदी के?'

Lalu jokes in Hindi

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग में अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह बदलने का ऐप्लिकेशन दिया।
केजरीवाल ने कहा कि जब भी इनके कार्यकर्ता 'झाड़ू' लेकर प्रचार के लिए निकलते हैं
.
.
.
जनता इसे मोदी के स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम समझ लेते हैं...


2)लालूजी का PA: सर आजकल दुनिया में एक नई समस्या आ गई है।
लालू: कौन सी?
PA: ईबोला
लालू: कौन बोला?
PA: नहीं सर, ईबोला।
लालू: अरे कौन बोला भाई? नीतीश बोला? मोदी बोला? कौन बोला?
PA: अरे आप समझ नहीं रहे हैं, ईबोला-ईबोला।
लालू: अरे हम नहीं समझ रहे हैं कि तुम पगला गए हो। बोला कौन? मनमोहन बोल दिए क्या?

Mast jokes in Hindi for what's app

स्टार प्लस के धारावाहिक 'दीया और बाती हम' में आतंकवादियों ने एक प्लेन हाइजैक कर लिया है जिसमें संध्या के रिश्तेदार भी हैं।
.
.
.
मोदी सरकार जवाब दे कि आतंकवादियों से प्लेन को छुड़वाने के लिए वह क्या कर रही है: अरविन्द केजरीवाल


2.)जब सचिन की आत्मकथा रिलीज होने वाली थी तो ग्रेग चैपल के साथ-साथ मनमोहन सिंह भी डरे हुए थे।
.
.
उन्हें यह डर था कि कहीं सचिन भी यह खुलासा न कर दें कि यूपीए सरकार में उनकी नहीं चलती थी।


3)नेताजी ने रैली में कहा, हमारी पार्टी में करप्ट लोगों के लिए कोई जगह नहीं है...
.
.
.
.
.
भीड़ में से आवाज आई- हाउसफुल हो गया क्या?

Jokes in Hindi for what's app

रोहित शर्मा की रेकॉर्डतोड़ पारी के बाद शिव सेना की मांगः
हमें रोहित शर्मा का बैट, ग्लव्स, हेलमेट और पैड्स चाहिए...अच्छा बैट और ग्लव्स ही दे दो...चलो हेलमेट ही दे दो। अरे पैड तो दे दो।


2)एनसीपी चाहे तो अगले चुनावों में यह कहकर बीजेपी के खिलाफ मुद्दा बना सकती है कि जो पार्टी हमारा समर्थन ले सकती है, उसका क्या भरोसा?

Mast jokes in Hindi

केजरीवाल जी भी खुशी से उछल पड़े,
जब मोदी जी ने कहा...
'मैँ छोटे-छोटे लोगोँ के लिए काम करूंगा।'


2.)ऑस्ट्रेलिया में ब्रेट ली ने नरेंद्र मोदी के पैर पकड़ लिए और पूछा...
'इतनी तेज कैसे फेंक लेते हो प्रभु?'
3)जिस तरह मोदी जी हर जगह का अपने बचपन से सम्बन्ध बताते हैं, ऐसा लगता है कि उनका बचपन ढाई-तीन सौ सालों तक चला है।

Modi jokes

पूरी दुनिया में आईफोन 6 भले अब लॉन्च हुआ हो, मोदीजी के गुजरात में यह पहले आईफोन के साथ ही आ गया था।
कैसे?
अरे किसी भी गुजराती से पूछिए- कौन सा फोन? वह बोलता था- आईफोन छे।


2)मोदी जी की आदर्श गांव की योजना को देखते हुये सतीश उपाध्याय ने पहले एक गांव उजाड़ कर उसे फोटोशूट करा कर बसाने की तैयारी की है।

Very Funny jokes

मैडिसन स्क्वेयर गार्डन का पूरा माहौल भारतीय हो जाता, अगर मोदी जिस माइक से भाषण दे रहे थे, उसके आगे लिखा होता...

'भाटिया टेंट हाउस'

2.)अमरीका में मोदी का क्रेज देखकर हिम्मत करके मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से पूछा-
मैडम, आपने मुझे जो बनाया था वह पीएम ही था न?
3)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में भाषण देते हैं।
अगर उनकी जगह अरविंद केजरीवाल होते तो मैडिसन स्क्वॉयर पर धरना देते

Funny jokes in Hindi

सोनिया गांधी ने जब से हरियाणा के लोगो से कहा है कि दिमाग से वोट दें, तब से राहुल गांधी बहुत खुश हैं, क्योंकि उनका वोट ही हरियाणा में नहीं लगता।

2)खबर मिली है कि रामलीला मैदान में कुंभकर्ण ने मनमोहन सिंह के पैर छूकर उनसे लगातार 10 साल तक सोए रहने का गुरु मंत्र पूछा।

3)मुलायम सिंह यादव को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर कुछ चुटकियां-
1. पहले मैं सोचता था स्मृति ईरानी को येल से डिग्री कैसे मिल गई? फिर मैंने मुलायम को डॉक्टरेट मिलते देखा।
2. मुलायम सिंह यादव को डॉक्टरेट की उपाधि 'राहुल गांधी साक्षरता मिशन' के तहत मिली है।
3. लॉर्ड मैकाले को अगर यह बात पता चले तो वह भारत की शिक्षा व्यवस्था की यह हालत देख ग्लानिवश परलोक में भी हीरे की कनी चाट लेंगे।
4. मुलायम को डिग्री फॉरेन लैंग्वेज में विशेषज्ञता के लिए मिली है। वह एक वाक्य में 7 भाषाएं बोल सकते हैं, और 21 भाषाओं के जानकार मिलकर भी उसे नही समझ सकते।
5. यह खबर सुनकर हमारे पड़ोस के डॉक्टर साहब ने अपनी डिग्री पर रखकर सत्यनारायण भगवान की कथा का प्रसाद बांट दिया।
6. मुलायम सिंह यादव सच में डॉक्टर कहलाने लायक हैं। डॉक्टर का लिखा और इनका बोला कोई समझ नहीं पाता।
ऐंड द लास्ट वन-
7. हद तो तब हो गई जब मुलायम सिंह घर जाकर अखिलेश को डिग्री पकड़ाते हुए बोले, 2 फोटोकॉपी कराके तुम और डिम्पल भी रख लो।

Election jokes in Hindi

चुनाव आयोग ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बयान जारी किया है कि कम से कम 50 कांग्रेसी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करने का स्वर्णिम अवसर उनके हाथ लगा है। साथ ही आयोग ने राहुल गांधी से अपील की है कि आयोग की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उन्हें जल्द ही महाराष्ट्र में भी चुनाव प्रचार शुरू करना चाहिए।


2.)एक नेताजी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार से एक गधा टकरा गया और मर गया। कार भी बंद पड़ गई। नेताजी ने ड्राइवर को पास के गांव से मदद लाने के लिए भेजा।

जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थी।
नेताजी ने पूछा, 'तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हारा इतना सम्मान हुआ?'

ड्राइवर बोला, 'सर, मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि नेताजी की कार का ऐक्सिडेंट हो गया है और गधा मर गया है।'

Laughing jokes in Hindi

एक डॉक्टर और एमबीए मर जाते हैं।
यमराज- डॉक्टर को 11 और एमबीए को 9 साल नरक की सजा।
डॉक्टर- मुझे 2 साल ज्यादा क्यों?
यमराज- ये एमबीए करके नरक भोग चुका है।


2)बिलावल: यह फोटो किसकी है?
पुलिस: आतंकवादी की, जिसको अरेस्ट करना है।
बिलावल: जब फोटो ली थी, तभी अरेस्ट कर लेते।

Doctor patient jokes

डॉक्टर- आपके चेहरे के कुछ एक्स रे लेने होंगे!
महिला- एक्स रे क्या होता है?
डॉक्टर- फोटो खींचने जैसी प्रक्रिया होती है!
महिला- दो मिनट रुकिए! मैं जरा मेकअप ठीक कर लूं!!

2.) डॉक्टर- तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
मरीज- बजरंग का साबुन।
डॉक्टर- पेस्ट?
मरीज- बजरंग का पेस्ट?
डॉक्टर- शैम्पू
मरीज- बजरंग का शैम्पू?
डॉक्टर- ये बजरंग कहां की कंपनी है?
मरीज- बजरंग मेरा रूम मेट है।

Funny jokes

डॉक्टर (संता से)- आपकी एक किडनी फेल हो गई है।
संता पहले तो बहुत रोया और फिर आंसू पोंछते हुए बोला, कितने नंबर से?


2) मरीज- सच-सच बताइये डॉक्टर साहब, मेरे बचने की कितनी सम्भावना है?
डॉक्टर- सौ प्रतिशत! आंकड़े बताते हैं कि इस रोग में दस में से नौ आदमी मरते हैं और मेरे दस मरीजों में से नौ मर चुके हैं। तुम दसवें हो!

Funny jokes in

अभी-अभी सूत्रों से पता चला है कि मोदी से 'मैं प्रधानमंत्री कैसे बन सकता हूं' पूछने वाला बच्चा और कोई नहीं, बल्कि भेष बदले हुए राहुल गांधी थे

2.)मोदी: कल अमेरिका चलना है।
राजनाथ: इतनी जल्दबाजी क्यों?
मोदी: कल ही थरूर का ट्वीट पढ़ा, अभी यूएस ओपन चल रहा है... बाद में कहीं बन्द न हो जाए।

3.)केई निशीमोरी यूएस ओपन फाइनल में पहुंच गए। पहली बार जापान का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचा।
.
.
.
अब मोदी समर्थक कह सकते हैं-
'देखा, मोदी 5 दिन के लिए जापान गए और उनके अच्छे दिन आ गए।'

Rahul gandhi funny comments on dighvijay Singh

राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को इंटरनेट पंसद नहीं, क्योंकि वहां RSS लिंक्स होते हैं।

2.टीचरः सूखे और बाढ़ में जमीन-आसमान का अंतर कैसे है?
चिंटूः सूखे में नेताजी जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से...

3.केजरीवाल ने मोदी से पूछा: तुम कितने फेमस हो?
मोदी: पूरी दुनिया मुझे जानती है।
केजरीवाल: ओबामा तुम्हें जानता है?

मोदी: हां।
केजरीवाल: कोई सबूत?
मोदी: चलो दिखाता हूं। तब मोदी और केजरीवाल ओबामा के घर जाते हैं।

मोदी, केजरीवाल से: तुम यहीं गेट पर खड़े रहो, मैं अंदर जाकर ओबामा को बालकनी पर लेकर आता हूं। कुछ देर बाद मोदी ने ओबामा के साथ बालकनी पर आकर केजरीवाल की तरफ देखकर हाथ हिलाया। उसके बाद मोदी ने बाहर आकर देखा केजरीवाल बेहोश पड़े थे।

केजरीवाल को जब होश आया तो मोदी ने पूछा: क्या हुआ?
केजरीवाल: तुम्हारे बाहर आने से पहले एक अमेरिकी आया और पूछने लगा कि नरेंद्र मोदी के साथ बालकनी में वह आदमी कौन है?

Modi vs kejriwal jokes

मंगलयान की सफलता पर कुछ कांग्रेसियों ने इसरो से प्रार्थना की है कि राहुलबाबा को भी मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया जाए।
यह भी देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी

2.)बेटा बिलावल, हम भारतवासी हैं। ट्रेन में किसी को खिड़की वाली सीट तो देते नहीं, तुम कश्मीर की बात करते हो!

3.)केजरीवाल: देख लीजिये जी, जो हमने 49 दिन में ही कर दिखाया, वह मोदी जी 100 दिन में भी नहीं कर पाए।
रिपोर्टर: क्या?
केजरीवाल: रिजाइन।

Funny jokes.. Mast majedar jokes

मंगलयान पर नेताओं द्वारा ताजा प्रतिक्रियाएं-
1. हमारी सरकार होती तो मंगलयान साइकिल पर भेजते: मुलायम
2. मैं मंगल की एक भी इंच जमीन भारत को नहीं दूंगा: बिलावल
3. मंगल, सोम, बुध आदि सब मिले हुए हैं जी: केजरीवाल
4. बीजेपी चाहे तो मंगल की सारी सीटें खुद रख ले, लेकिन हम महाराष्ट्र की सीटों पर समझौता नहीं करेंगे: उद्धव ठाकरे
5. 450 करोड़ रुपये लगाने की क्या जरुरत थी? यह काम तो डोरेमॉन और छोटा भीम भी कर सकते थे: राहुल गांधी
6. मंगलयान के उड़ते ही रो पड़ी थीं सोनिया गांधी: खुर्शीद
7. मंगलयान काला धन वापस ले कर आएगा। तब तक आप लोग दन्त कांति और कपालभाति करिए: बाबा रामदेव
8. हम लोग मंगलयान का विरोध करते हैं। उसे यहीं से पत्थर मारेंगे: यासीन मलिक
9. मंगलयान नेहरू जी के अथक प्रयासों का नतीजा है: दिग्विजय सिंह
10. मंगलयान का नाम स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर राजीव गांधी लाल ग्रह रखा जाएगा: सोनिया गांधी
ऐंड द लास्ट वन
11. 'ठीक है': मनमोहन

2.)बहुत कम लोगों को पता है कि 'खग ही जाने खग की भाषा' वाली कहावत मुलायम सिंह जी और शरद पवार जी को आपस में बात करते हुए देख कर ही बनाई गई थी।

Jaylalita jokes

अगर नरेंद्र मोदी एक महीने के लिए अमेरिका में रह जाएं तो वह यूनाइटेड स्टेट्स का प्रेजि़डेंशल इलेक्शन जीत लेंगे।

2.भारत सरकार ने मंगलयान पर हुए खर्च हुए 450 करोड़ रुपयों की रिकवरी शुरू कर दी है।
पहले 100 करोड़ जयललिता से वसूले।
अब अगली बारी किसकी??


3.जयललिता को 4 साल के लिए जेल क्यों भेजा जा रहा है? सजा ही देनी थी तो उन्हें 4 साल के लिए इंजिनियरिंग कॉलेज भेज देना था।

Narendra modi, Sonia gandhi jokes

ऑस्ट्रेलिया में नरेंद्र मोदी का क्रेज देखकर हिम्मत कर,
मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से पूछा :
'मैडम, आपने मुझे जो बनाया था, वो पीएम ही था ना?'

2.पूरी दुनिया में आईफोन 6 भले अब लॉन्च हुआ हो, मोदीजी के गुजरात में यह पहले आईफोन के साथ ही आ गया था।
कैसे?
अरे किसी भी गुजराती से पूछिए- कौन सा फोन? वह बोलता था- आईफोन छे।

Jokes on jitan ram majhi

नौकरी छोड़ा हुआ इंजिनियर बहुत खतरनाक हो जाता है ।
इसके दो उदाहरण हैं -
एक तो केजरीवाल और दूसरा रामपाल।
दोनों ही अपने आपको सर्वश्रेष्ठ समझते हैं।

दोनों ने अपने गुरु के सर पर पैर रख कर अपना धंधा चमकाया।
दोनो के पीछे अंधभक्तों की फौज हैं ।
और ये दोनों हिसार से ही हैं।


2.जीतन राम मांझी ने जब से यह कहा है कि वह भी एक दिन प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तब से ही देश में प्रेजिडेंशल टाइप डिमॉक्रेसी की मांग जोर पकड़ती जा रही है।
न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।

Mast jokes in Hindi

जो लोग रोज मंदिर जाते हैं,
भगवान को याद करते हैं,
वे यह भी ध्यान रखें कि,
.
.
.
.
.
कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो,
लेने के देने पड़ जाएंगे।


2.सोनिया गांधी ने भाषण में कहा, बाबुल के पेट से हम नहीं होते।
इतना सुनकर सब चौंक गए, और भाषण लिखने वाला अपना सर पकड़कर बैठ गया। क्योंकि उसने लिखा था- बबूल के पेड़ से आम नहीं होते।

Hot Jokes in Hindi

प्रेमी: अगर आदमी समझदारी से काम ले तो संसार में बहुत से तलाक टल जाएंगे।
प्रेमिका: हां, क्यों नहीं? वैसे अगर आदमी सच में समझदार हो तो संसार में बहुत सी शादियां भी टल जाएंगी।


2. संता : तुम बहुत हसीन हो।

प्रीतो : छोड़ो ना।

संता : तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं।

प्रीतो : छोड़ो ना।

संता : तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।

प्रीतो : अजी छोड़ो ना।

संता : तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।

प्रीतो : हे भगवान! अब छोड़ो भी।

संता : इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं, अब और कितनी छोड़ूं।

Mast jokes

तेरी यादों को भुलाने के लिये
रखे थे सीने पर जो पत्थर,
सरक कर किडनी में वो
आज पथरी बन गए।
कमबख्त, अब दर्द ज्यादा होता है।

2.मां कौन है? यह मां ही है, जो अपने बच्चों को सुबह उठाती और कहती है कि... . . उठ जाओ कंजरो, 11 बज रहे है, कुत्तों की तरह पड़े रहते हो। तुम्हारे बाप ने 4-5 नौकर नहीं रखे, जो तुम्हे नाश्ता बना कर देंगे। जिंदगी हराम कर रखी है कमीनों ने। पूरी रात फोन पर जिस से लगा रहता है, उसी से नाश्ता बनवा लिया कर। . . मॉरल: हर मां वाले मेसेज पर इमोशनल मत हुआ करो।

Neta jokes in Hindi

राहुलः लोकसभा स्पीकर का नाम चेंज होना चाहिए। मोदी जी देश को और धोखा नहीं दे सकते।

मोदीः क्यों ऐसा क्यों होना चाहिए?

राहुलः यह सरासर गलत है जनता को धोखा देना है। लोकसभा में जिसे स्पीकर कहते हैं वह तो बस बैठ जाओ, शांत रहो कहती हैं। जिसे कोई सदस्य नहीं सुनता। जब स्पीकर में गाने बजते हैं तब सभी लोग सुनते हैं। इसलिए स्पीकर का नाम बदल देना चाहिए।

2.पापा: क्या बात है बेटा? आजकल इतनी टेंशन में क्यों रहते हो?

बेटा: पापा, आपको नहीं बता सकता।

पापा: देखो बेटा, मुझे अपना दोस्त समझो और अपने दिल की बात कह दो।

बेटा: क्या बताऊं यार, तेरी भाभी नाराज हो गई है मुझसे।

Funny Chutkule about netaji

केजरीवाल: अभी चुनाव हुए तो AAP प्रचंड बहुमत से जीत सकती है, इसलिए बीजेपी चुनाव से डर रही है।
ACP: दया, पता लगाओ कि रायते में चरस कौन मिला रहा है?


2)नेताजी के घर में चोर आ गया। जैसे ही उन्होंने चोर को देखा, चोर भागने लगा।
नेताजी भी पीछे-पीछे भागे और चोर से आगे निकलते हुए जोर से चिल्लाए: एक तो चोरी, उपर से मेरे साथ रेस।

Very laughing jokes

'मैं भारत से कश्मीर का एक-एक इंच लेकर रहूंगा।'
बिलावल के इस बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्यार भरे 3 शब्द कहे- आर यू सीरियस?

2. मोदी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा।
इतना सुनते ही नितिन गडकरी समोसे की प्लेट लेकर बिना हेलमेट पहने संघ कार्यालय भाग लिए।

3. बिना मफलर के केजरी सर ऐसे लगते हैं, जैसे बिना सिंदूर के सुहागन।

इसलिए सर जी का मफलर पहनना अनिवार्य है।

Very Funny Chutkule

नेता : बेटा 2 बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा : घर पर 2 मेहमान आने वाले हैं।
नेता : कौन-कौन?
बेटा : ममी का भाई और मेरा मामा।
नेता : फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है।

2. केबीसी में पांच करोड़ का सवाल : ऐसा चुटकुला सुनाओ, जिसमें देश भी हो, विदेश भी, विज्ञान हो तो प्यार भी, राजनीति के साथ-साथ सम्मान भी।

जीतने वाले ने कहा : जापानियों को रोबॉट से बहुत प्यार है...

Mast jokes in Hindi

टीचर : 'आज नगद कल उधार' पुरानी लाइन है, इसे कुछ नए ढंग से लिख कर बताओ।
एक स्टूडेंट : राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद...

2. नेताजी (बेटे से): एक जमाना था जब मैं 10 रुपये में सब्जी, दूध और नाश्ता लेकर चला आता था।

बेटा: पापा, अब यह संभव नहीं है। अब सारी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।

Funny jokes

इस बीच बिलावल ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत पर गोलीबारी तभी बंद करेगा, जब भारत उन्हें २ साल तक के बेबी डायपर देने का वादा करेगा।


2.अमित शाह: मोदी जी, चुनाव प्रचार करते-करते बोर हो गया हूं। मजा नहीं आ रहा।
मोदी: अच्छा, तो मजा लेने चाहते हो?
अमित शाह: हां, मगर कैसे?
मोदी: उस बिलावल को फोन लगाकर पूछो कि और कश्मीर चाहिए या इतना काफी है?

Leader jokes

पहले 'राबड़ी' बिहार की CM बनीं। फिर 'चाय' वाला भारत का PM बना।
और अब 'पनीर'सेल्वम तामिलनाडु के CM बन गए।
मां सच कहती है, दूध में वाकई बहुत शक्ति है।


2.प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने जिस तरह की ताकत दिखाई थी, उसके लिए उन्हें 'नो बल पुरस्कार' मिलना चाहिए।

Hindi Jokes

पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, भर्ती प्रक्रिया में मंत्री जी का साला भी भाग ले रहा था। स्वाभाविक था, सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने का प्रयास कर रहे थे।

800 मीटर की रेस पूरी हुई, मंत्री जी के साले साहब ने 4:50 मिनट में रेस पूरी की। उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 4:00 मिनट कर दिया।

लिस्ट जब ऑफिस पहुंची, तो अधिकारी ने सोचा 4:00 मिनट में रेस पूरी की है, उसने उसे 3:30 मिनट कर दिया।
इसी प्रकार लिस्ट डीएसपी, एसपी, डीआईजी से होती हुई आईजी के पास पहुंची। तब तक समय 1:05 मिनट ही रह गया था।

आईजी ने जैसे ही लिस्ट देखी, चौंक उठे। उन्होंने अपने पीए से पूछा, यह कौन है जिसने 1:05 मिनट में रेस पूरी की है?
पीए ने बताया, मंत्री जी का साला है।
आईजी बोले, वह तो ठीक है, लेकिन विश्व रेकॉर्ड का तो ध्यान रख लेते।


2.बाल अधिकारों के लिए काम करने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला।
.
.
.
वैसे बाल अधिकारों के लिए तो उन कांग्रेसी नेताओँ ने भी कम काम नहीं किया जो अरसे से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हुए थे।

Mast jokes in Hindi

सुबह उठते ही अखबार पढ़ा और दिल धक से रह गया। लिखा था-
'नोबेल फॉर जयललिता'
फिर आंख मसली और गौर से पढा-
'नो बेल फॉर जयललिता'

2.कांग्रेस का कहना है कि एग्जिट पोल का भरोसा नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस सबको आश्चर्यचकित करती हुई एग्जिट पोल से भी कम सीटें लाएगी।

Very Funny jokes on leaders

इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से राहुल बाबा बहुत निराश हैं कि इतनी मेहनत की, फिर भी बीजेपी बहुमत से दूर है।

2.संघ के 'भारत में रहने वाले सब हिन्दू हैं' के बयान के बाद योगी आदित्यनाथ यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अब 'लव जिहाद' का आरोप मंगल ग्रह के प्राणी पर लगाएं कि जूपिटर ग्रह के प्राणी पर।