Wednesday, 28 February 2018

Funny jokes

लड़का दूसरे लड़के से: यार उस लड़की को मत देख उसका पहले ही एक बॉयफ्रेंड है.
लड़का: यार खाली कुर्सी पर तो कोई भी बैठ सकता है पर दम है तो किसी को उठा के बैठो.

Love setting jokes

चौथी क्लास का एक लड़का गुलाब लेकर एक आठवीं क्लास की लड़की के पास गया.
लड़का (गुलाब देते हुए): आई लव यू
लड़कीः पागल मैं तुमसे बड़ी हूं
लड़काः लेकिन मैं तो तुम्हारे प्यार में पागल हूं
लड़की(गुलाब फेंककर): चल हट…भाग यहां से
लड़काः दीदी…सैट हो जाओ न प्लीज…


2)एक लड़का और लड़की आपस में बहुत प्यार करते थे. लड़की के बाप को पता चल गया और उसने गुस्से में बिजली से चलने वाली आरी को लड़की के गर्दन पर रख दी. वो आरी लड़की को काटने ही वाली थी कि अचानक लाइट चली गई.
पास में खड़ा उस लड़की का प्रेमी चिल्लाया: बीएसईएस जिंदाबाद..

Funny jokes in Hindi

कुंवारे:
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
ताजमहल बनाना चाहता हूं मगर मुमताज नहीं मिलती.
प्रेमी:
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
मुमताज मिल गई है, मगर शादी नहीं करती.
शादीशुदा:
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
ताजमहल तो बनवाना चाहता हूं, मगर मुमताज नहीं मरती.


2)लड़का: मेरा दिल मोबाइल है और तुम उसकी सिम कार्ड हो.
लड़की: एक बात बताओगे?
लड़का: हां पूछो.
लड़की: तुम्हारा मोबाइल दो सिम कार्ड वाला तो नहीं है ना?

Very Funny jokes in Hindi

लड़की अपने कमरे में बैठकर जोर-जोर से रो रही थी. मां ने ये देखा तो उसके पास गई और बोली: क्या हुआ बेटी क्यूं रो रही हो? मुझे एक दोस्त समझ और बता क्या हुआ?
बेटी रोते हुए बोली: क्या बताऊं यार, अपने वाले से मिलने गई थी तेरे वाले ने देख लिया और बहुत मारा.


2)गर्लफ्रेंड: मैक्डॉनेल्ड चलें.
बॉयफ्रेंड: हां, पहले स्पेलिंग बताओ.
गर्लफ्रेंड: अच्छा तो ऐसा करो केएफसी ही चलो.
बॉयफ्रेंड: अच्छा, पर पहले इसकी फुलफॉर्म बताओ.
गर्लफ्रेंड: अच्छा, तो चल समोसा ही खाते हैं.

Lovers jokes

प्रेमी: अगर मैं तुम्हें ‘किस’ कर लूं तो तुम मुझसे क्या कहोगी ?
प्रेमिका: एक ऐसा चोर जो पूरी कार चुरा सकता था, पर सिर्फ टायर चुराकर खुश हो गया !

2)एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे पर चूड़ियां लेके गया.
लड़की: खुद ही पहना दो ना.
लड़का: हे भगवान, अगर पहले पता होता कि तुम्हारा जवाब यह होगा तो कपड़े खरीद लाता.

Faru jokes in Hindi

प्रेमिका प्रेमी से: तुम्हारी ये बड़ी गंदी आदत है. बार-बार अपनी पैंट ऊपर खिसकाते रहते हो, तुम्हारे साथ चलने पर मुझे बहुत बुरा लगता है. 

प्रेमी: पर डार्लिंग, मैं अगर पैंट ऊपर को ना खिसकाऊं तो ये तो और भी बुरा लगेगा.

2)लड़का: कहां जा रही हो?
लड़की: आत्महत्या करने.
लड़का: तो इतना मेकअप क्यूं किया है?
लड़की: अनपढ़, कल न्यूजपेपर में फोटो तो आएगी ना.

Lovers jokes in Hindi

लड़की: मुझे ऐसे क्यूं देख रहे हो, घर में मां-बहन नहीं हैं क्या?
लड़का: हैं इसलिए तो देख रहा हूं.
लड़की: क्या मतलब?
लड़की: दरअसल मेरी छोटी बहन को भाभी चाहिए.


2)लड़का: स्वर मेरे गीत तेरे गजल कोई सुनाऊं क्या?
लड़की: हाथ मेरे गाल तेरे कान के नीचे लगाऊं क्या?
3)प्रेमिका: मैं किसी और से शादी कर रही हूं, तुम मुझे भूल जाओ!
प्रेमी: न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम.

Mast jokes in Hindi

संता पहली बार कपड़े की दुकान में काम करने गया.
लड़की: जरा अंडरवेयर दिखाना.
संता: जी, आज नहीं पहनी कल आना.

2)लडका- तुम पर भी भूत का साया आता है क्या?
लडकी - क्या मतलब?
लडका- तुम्हारी बाल बिखेरे प्रोफाइल फोटो देखी?
लडकी - दुष्ट, नहाने के बाद सेल्फी ली थी वो।
3)प्रेमिका: क्या तुम मेरे लिये चांद तोड़ के ला सकते हो?
प्रेमी: फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा.

Funny jokes

प्रेमी प्रेमिका से: डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढा बोला: हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना.

2)प्रेमिका: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
प्रेमी: हां.
प्रेमिका: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.
प्रेमी: प्यार करने वाले किसी की प्रवाह नहीं करते.

Premika jokes

प्रेमिका: मोहब्बत के मारे को आत्महत्या से रोकने का एक ही तरीका है शादी.
प्रेमी : और शादी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है… आत्महत्याचिड़ियाघर में शेर ने एक आदमी को मार दिया.


2)बस में एक जवान टीचर खड़ी थी. एक बच्चा उन्हें देख कर बोला: मिस आप मेरी जगह पर बैठ जाओ.
टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया.
बच्चा: यार भलाई का जमाना ही नहीं है. यह कहकर बच्चा पिता की गोदी में बैठ गया.

Boy vs girl jokes

लड़का: मैं 18 साल का हूं और तुम.
लड़की: मैं भी 18 साल की हूं.
लड़का: तो फिर चल शर्माना क्यूं?
लड़की: हे भगवान कहां जाना है?
लड़का: अरे वोट डालने और कहां?

2)लड़की डॉक्टर के केबिन के अंदर.
लड़की: डॉक्टर, प्लीज मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लो.
डॉक्टर: ट्रस्ट मी, मैं बहुत शरीफ हूं.
लड़की: वो तो ठीक है सर, पर आपकी नर्स बहुत सुंदर है और बाहर अकेली है और मेरा बॉयफ्रेंड पूरी कमीना.

Jokes in Hindi

लड़की :- जानू मेरी ज्यादा याद कब आती है
लड़का :- जब माँ बोलती हे आने दे तेरी बीबी को घर के सारे काम करवाउंगी


2)बॉयफ्रेंड: मैं तुझे कब कॉल करूं?
गर्लफ्रेंड: जब तुम चाहो तब.
बॉयफ्रेंड: कल मैंने 11 बजे सुबह कॉल किया था पर किसी ने उठाया नहीं.
गर्लफ्रेंड: हां तब तक मैं सो कर नहीं उठती.
बॉयफ्रेंड: ओके. तो मैं 2 बजे कॉल करूं.
गर्लफ्रेंड: अरे नहीं, तब तो लंच का टाइम होता है.

Jokes in Hindi

लड़का लड़की से (रोमांटिक होकर): मुझे तुम्हारी आंखों में पूरी दुनिया नजर आती है.
पास से संता जा रहा था, वह सुन कर बोला: कांग्रेस की मीटिंग में क्या हो रहा है जरा देख कर बताना.

2)एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया: आई लव यू शिखा.
लड़की: एक थप्पड़ मारूंगी खींचकर.
लड़का: तू थप्पड़ मारेगी तो फिर मुक्का नहीं खाएगी!

Funny jokes

लड़का: आई लव यू.
लड़की: मैं तुमसे नफरत करती हूं.
दो दिन बाद…..
लड़की: मैंने अपना दिमाग बदल लिया है.
लड़का: भगवान का शुक्र है, क्या नया वाला (दिमाग) काम करता है?


2)एक लड़का एयरपोर्ट पर सिगरेट पी रहा था. उसे देखकर लड़की बोली: एक दिन में कितनी सिगरेट पीते हो?
लड़का: तुम क्यूं पूछ रही हो.
लड़की: अगर अब तक जिंदगी में सिगरेट पर खर्च किए हुए पैसे बचाते तो सामने खड़ी कार तुम्हारी होती.
लड़का: आप सिगरेट पीती हो?
लड़की: नहीं.
लड़का: तो क्या वो कार आपकी है.
लड़की: नहीं.
लड़का: सलाह के लिए धन्यवाद, वो कार मेरी ही है.

Lovers jokes

प्रेमी, किसी ने सच कहा है कि चोरी करोगे, तो जिंदगीभर पछताओगे।
प्रेमिका, सच ही तो है, मैंने 2 साल पहले तुम्हार दिल चुराया था, अब पछता रही हूँ।


2)लड़का: तुम्हारी सैंडल बड़ी प्यारी है?
लड़की: उतारुं क्या?
लड़का: अरे नहीं नहीं.. वैसे आपके कपडे भी बड़े सुंदर हैं.
लड़की: हम्म….
लड़का: अब बोलो…

Boy vs girl jokes

लड़का: चलते चलते यूं ही रुक जाता हूं मैं, बैठे बैठे यू ही सो जाता हूं मैं, क्या यही प्यार है?
लड़की : नहीं भइया कमजोरी है, रिवाइटल खाया करो!

2)प्रेमिका उपहार में चाय के प्याले देख कर बोली, यह क्या बेमतलब का उपहार लाए हो तुम?
प्रेमी, बेमतलब कहाँ है डार्लिंग।
सदा तुम्हारे होठों को चूमता रहेगा।

3) प्रेमी- हसीन औरत कभी किसी का पीछा नहीं करती।
प्रेमिका - क्यो?
प्रेमी- क्या तुमने कभी किसी चूहेदान को चूहे की पीछे भागते देखा है?

Lovers jokes in Hindi

प्रेमी: डार्लिंग आज बरसात का दिन है! कोई ऐसी रोमांटिक बात करो कि मेरे दोनों पैर ज़मीन पर न लगें!
प्रेमिका बड़े प्यार से: तो आप फांसी क्यों नहीं लगा लेते!


2)लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा…
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?

Very Funny jokes in Hindi

प्रेमिका: मैं किसी और से शादी कर रही हूं.
प्रेमी: ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने का गम, जा दूसरी पटा लेंगे, क्यूंकि जिसमें है दम वो फक्त बाजीराव सिंघम.


2)लडका - रिप्लाई क्यों नहीं करती?
लडकी - हाथ में ‪‎मेंहदी‬ लगाई है !
लडका - सच क्यों नहीं बोलती की बर्तन धो रही हूं
3)लड़का: मुझसे शादी करोगी.
लड़की: क्या?
लड़का: अच्छी फिल्म है ना.
लड़की: कुत्ते के बच्चे.
लड़का: क्या?
लड़की: कितने प्यारे होते हैं ना.

Girlfriend jokes

गर्लफ्रेंड : कहां हो तुम ? और इतनी देर से मेरी मिसकॉल अटेंड क्यों नहीं की ???
बॉयफ्रेंड : जानू ,अस्पताल में हूँ , मेजर ऐक्सिडेंट हो गया है मेरा।

गर्लफ्रेंड : वहां से कब डिस्चार्ज हो जाओगे ?
बॉयफ्रेंड : दो चार दिनों में।

गर्लफ्रेंड : ओके, कोई बात नहीं , अभी किसी से कहकर मेरा मोबाइल रिचार्ज करवा दो , तो हाल- चाल पूछती रहूंगी !


2)प्रेमी, ‘तुम्हें पता है विदेश में तलाक लेना आसान है.’
प्रेमिका, ‘हां, तभी तो वहां की लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं’.

Funny jokes in Hindi

लड़का- मैं कल तुम्हारे घर गया,
लगता है हमारी शादी होना बहुत मुश्किल है..
लड़की- क्यूँ, डार्लिंग, क्या हुआ?? पापा से मिले??
लड़का- नहीं तुम्हारी बहन से मिला..
solid लगती है यार


2)लड़का लड़की Facebook पे Chatting कर रहे थे,
लड़की – ओये, क्या चल रहा है?
लड़का – वही जो तेरे पास नहीं है,
लड़की चिढ़ते हुए बोली -क्या ?
लड़का – दिमाग

Jokes for premika

प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो!
प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए?
प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!


2)प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी?
प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।

Boyfriend jokes

लड़का: मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं.
लड़की: क्या तुम मेरे लिए मर सकते हो?
लड़का: हां.
लड़की: क्या तुम मेरे लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हो?
लड़का: बहन जी, आपके घर वाले परेशान हो रहे होंगे, आप घर जाइए.


2)बॉयफ्रैंड मिलने से पहले लड़कियां कुछ यूं कहती हैं
- मैं नहीं पड़ती इन चक्करों में
- घरवाले जरूरी हैं, बॉयफ्रैंड उनके सामने कुछ नहीं
- सब लड़के एक नंबर के कुत्ते हैं
और बॉयफ्रैंड मिलने के बाद
- यार पता ही नहीं चला ये सब कैसे हो गया, अब तो उसके सिवा कुछ और दिखता ही नहीं है
- घरवालें उससे मिलने भी नहीं देता, कहीं घर से भागना ही न पड़े
- वो बाकी सभी लड़कों से बिलकुल अलग है, कुछ तो खास है उसमें, मुझे बेइंतेहा प्यार करता है

Funny purpose jokes

संता ने लड़की को प्रपोज किया: क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
लड़की: तमीज से बात करो.
संता: बहन जी, क्या आप मुझसे शादी करेंगी?


2)लड़का: तुम मेरे सपनों में, ख्वाबों में, जज्बातों में रहती हो…
गंवार लड़की: ओए भैया, तुमको किसी ने बेवकूफ बनाया है. मैं तो हरियाणे में रहती हूं.

Boyfriend jokes

लड़का: आपका नाम गूगल है क्या?
लड़की: नहीं तो.
लड़का: पर तुममें वह सभी बातें हैं जो मैं खोज रहा हूं.

2)प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता |
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |

Funny jokes in Hindi

अलग-अलग लड़कों की गर्लफ्रेंड अपने उनसे इस प्रकार लड़ रही थीं...
पायलट की गर्लफ्रेंड : ज्यादा उड़ मत, समझा!!!
टीचर की गर्लफ्रेंड : मुझे सिखाने की कोशिश मत करो!!!
डेंटिस्ट की गर्लफ्रेंड : तुम्हारा जबड़ा तोड़ दूंगी!!!.
सीए की गर्लफ्रेंड : तुम ज़रा हिसाब में रहना सीख लो!!!
पत्रकार की गर्लफ्रेंड : पहले नौकरी तो ढूंढ ले, फिर बात करना!!!

2)लड़का: मैं आपसे फ्रेंडशिप करना चाहता हूं.
लड़की: मेरी सगाई हो गई है.
लड़का: अच्छा तो फिर बहन बन कर अपनी किसी सहेली से सेटिंग करवा दे.

Premi premika jokes

प्रेमी- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन है..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- अरे इतनी देर से लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं।


2)प्रेमिका: वो देखो वो लड़का उस लड़की को कितना प्यार कर रहा है, तुम क्यों नहीं करते?
प्रेमी: मैं लड़की को जानता ही नहीं फिर कैसे प्यार करूं?

Boyfriend jokes

भिखारी संता से: साहब 10 रुपए दे दो. चाय पीनी है!
संता: चाय तो 5 की आती है!
भिखारी: गर्लफ्रेंड भी पिएगी.
सांता: भिखारी ने भी गर्लफ्रेंड बना ली !
भिखारी: नहीं साहब, गर्लफ्रेंड ने भिखारी बना दिया!

2)चाय वाला: भोली सी सूरत, आँखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये…… आय हाय …..!!!
लडकी: काली सी सूरत, हाथ में केतली, दूर खडा चिल्लाये……. चाय चाय …..!!!

Funny jokes for lovers

प्रेमी: जल्दी से मेरी आँखों में देखो तुम्हें क्या दिखता है?
प्रेमिका: सच्चा प्यार!
प्रेमी: ओये सच्चे प्यार वाली मेरी आँख में कुछ गिरा है जल्दी से निकाल.

2)लड़का: मैं तुमसे प्यार करता हूं.
लड़की: पर मैं तो किसी और से प्यार करती हूं, मेरे दो बॉयफ्रेंड भी हैं और दो अफेयर भी रह चुके हैं.
लड़का (कुछ देर सोचने के बाद): देखना कुछ एडजस्ट हो सके तो.

Premi premika jokes

प्रेमिका: में बहुत बोर हो रही हूँ, चलो हम छुपा – छुपी का खेल खेलते हे
“अगर तुमने मुझे ढूंढ लिया तो हम शौपिंग करने चलेंगे”
प्रेमी: और अगर में तुम्हे नही ढूंढ पाया तो ?
प्रेमिका: अरे ऐसा मत कहो यार में गेट के पीछे ही छुपुंगी!

2)लड़का: क्यूं रो रही हो?
लड़की: मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं.
लड़का: बता कितने आए हैं?
लड़कीं: सिर्फ 80%.
लड़का: खुदा का खौफ कर जालिम, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते हैं.

Lovers jokes in Hindi

प्रेमिका: “अरे, तुम नहीं जानते, इस मिनी स्कर्ट के बड़े फ़ायदे हैं, पता है, मिनी स्कर्ट पहने होने पर लड़की संकट आने पर तेज़ी से भाग सकती है.”
प्रेमी: “और मिनी स्कर्ट पहनने के कारण वो संकट कभी भी आ सकता है.

2)लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने लड़की से पूछा: “मैं तुम पर विश्वास कैसे करूं?”
लड़की बोली, “पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो.”

Faru jokes

लड़की: अगर तुम मुझे चूमने की कोशिश करोगी तो मैं शोर मचाऊंगी.
लड़का: पर यहां तो दूर दूर तक कोई नहीं है.
लड़की: तो क्या हुआ, फॉर्मेलिटी तो करनी ही पड़ेगी ना.

2)एक लड़का लड़की से पूछता है: बच्चे कैसे होते हैं?
लड़की: चुप.
लड़का: बताओ ना प्लीज.
लड़की: नहीं पता अब मत पूछना.
लड़का: अरे बेवकूफ इतना भी नहीं पता.. “बच्चे मन के सच्चे होते हैं.”

Mast jokes

संता: मैं तुम्हे सच में बहुत पसंद करता हूँ.
बंता: मेरी चप्पल की साइज पता है न… ?
संता: लो कर लो बात, दोस्ती हुई नहीं कि…. फ़रमाइश शुरू…!

2)प्रेमिका ने पूछा: डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
प्रेमी: तुम जो कहोगी, वह कर सकता हूं.
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो ?
प्रेमी: क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?

Very Funny jokes for lovers

गर्लफ्रेंड: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.
लड़का: थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो.
दोस्त: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.
लड़का: साले बाप को मत सिखा.


2)प्रेमी (प्रेमिका से) - चल, जल्दी से शादी कर लेते हैं।
प्रेमिका - पहले अपने हालात तो ठीक हो जाएं।
प्रेमी - तुम फिक्र क्यों करती हो। मैं हूं ना! शादी करने से हमारे हालात में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। तुम अपनी नौकरी जारी रखना, मैं अपनी नौकरी जारी रखूंगा।

Funny Chutkule in Hindi

गर्लफ्रेंड (घोंचूजी से) - क्या तुम मुझसे सचमुच बहुत प्रेम करते हो?
घोंचूजी - इसमें कोई शक है क्या?
गर्लफ्रेंड - तो क्या तुम मेरे लिए मर भी सकते हो?
घोंचूजी - नहीं प्रिये, मेरा तो प्रेम अमर है।


2)स्प्राइट की एड: अपनी गर्लफ्रेंड के सामने दूसरी लड़कियों को कैसे देखें?
लड़का: तुमने उस लड़की को देखा, वो कपड़े उसको बिलकुल भी सूट नहीं करते ना.
लड़की: तो तु क्या चाहता है वह कपड़े पहने ही ना.. (लगता है लड़की ने पहले ही स्प्राइट पी ली थी.

Hindi Jokes

लड़की (लड़के से): आजकल क्या कर रहे हो?

लड़का: मैं टाइम्स ऑफ इंडिया, पंजाब केसरी और अन्य बड़े अखबारों के साथ काम करता था लेकिन अब छोड़ दिया.

लड़की: क्यूं?

लड़का: यार सुबह-सुबह अखबार डालने के चक्कर में नींद पूरी नहीं होती.

2)लड़की: भइया कोई वैलेंटाइन कार्ड है जिसमें लिखा हो “तुम ही मेरे पहले और आखिरी प्यार हो.”

दुकानवाला: हां है.

लड़की: अच्छा तो जल्दी से 10 दे दो.

Funny jokes for premi

संता: पता है लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है?
बंता: प्यार करने की अपनी एक रीत है, प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर. क्यूंकि डर के आगे जीत है.

2)लड़की: मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछताएगा, बाहर कॉलेज के सामने पानी-पुरी की दुकान लगाएगा.
लड़का: तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन पछताएगी, उसी पानी पुरी की दुकान पर बर्तन साफ करती नजर आएगी.

Lover jokes

लड़का: एक्सक्यूज मी.
लड़की: जी, कहिए.
लड़का: मेरे होने वाले बच्चों की तरफ से आपको हैप्पी मदर्स डे.

2)लड़काः मेरी गर्लफ्रैंड बनोगी
लड़कीः मेरा परिवार मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता
लड़काः परिवार का नाम तो ऐसे बता रही है जैसे मेरे परिवार ने मुझे लड़की पटाने में डिप्लोमा कराया हो.

Jokes in Hindi

लड़कीः क्या मैं तुम्हें जानती हूं?
लड़काः नहीं.
लड़कीः फिर तुमने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों भेजी?
लड़काः क्योंकि फेसबुक बार-बार मुझसे तुम्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए कह रहा था और मैं फेसबुक को नाराज नहीं करना चाहता था.

2)संता अपनी गर्लफ्रेंड को उसके घर के दरवाजे पर छोड़ने गया. उसने दीवार पर अपने हाथ रखा और लड़की से किस मांगने लगा. संता: आज तो किस करने दे
लड़कीः नहीं
संता:
आज मैं किस किए बिना नहीं जाऊंगा. लड़कीः नहीं, रहने दो.
संता: मेरा दिल मत तोड़ो, आज तो मैं किस करके ही रहूंगा.
लड़कीः जिद मत करो..किसी और दिन.
दरवाजे के बाहर ड्रामा दस मिनट तक चलता रहा, फिर अचानक लड़की का भाई आया और बोला: पापा कह रहे हैं तुझे किस देना है तो दे नहीं देना तो मत दे, लेकिन इस बेवकूफ से बोल इंटरकॉम से हाथ हटाए. पूरा घर इसकी बकवास सुन रहा है.

Funny Chutkule in Hindi for lovers

लड़की: मैं तुम्हारे लिए सारी दुनिया छोड़ दूंगी?
लड़का: मां बाप?
लड़की: हां.
लड़का: खाना पीना भी?
लड़की: हां.
लड़का: इसका मतलब “स्टार प्लस” भी छोड़ दोगी?
लड़की: चल हट अपनी शक्ल देखी है आइने में ?

2)प्रेमिका (प्रेमी से): सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, दोनों रोज यहां आते हैं. साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं, प्यार से एक-दूसरे को गुदगुदाते है और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं.
प्रेमी: तुमने उनकी एक चीज नोट नहीं की. यहां पर रोजाना बैठने वाले जोड़े में तोता तो वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है.

Lover funny jokes

लड़का: यह प्रिंसिपल पागल, खडूस और बेरहम है.
लड़की: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़का: नहीं
लड़की: मैं प्रिंसिपल की बेटी हूं.
लड़का: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़की: नहीं
लड़का: भगवान का शुक्र है.

2)प्रीतो: अगर मैं किसी जवान लड़के को किस करूँ, तो क्या होगा?
बाबा : नरक में जाओगी!
प्रीतो : अच्छा, अगर मैं आप को किस करूँ तो?
बाबा : चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है!

Girls jokes in Hindi

एक लड़की का एक्सक्यूज़: फोन मत किया करो डियर, मां है नियर, पापा से लगता है फियर, बात नहीं होती है क्लियर. इसलिए एसएमएस किया करो डियर विदाउट फियर एंड वेरी क्लियर.

2)एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया.
लड़की: ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी.
बच्चा: कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं.

Jokes in Hindi for lovers

लड़का: ऐ, तु मुझ से शादी करेगी.

लड़की: नहीं करुंगी.

लड़का: कर ले ना.

लड़की: नहीं.

लड़का: देख मैं तुझे रोज एक इक्लेयर्स दूंगा.

लड़की: इसलिए तो नहीं करूंगी, कल एक से डेरी मिल्क में बात हो गई है.

2)लड़काः अगर वो मेरी नहीं हुई तो मैं उसे किसी की भी नहीं होने दूंगा.

दोस्तः और अगर तेरी हो गई तो क्या सबकी होने देगा?

Lovers jokes in Hindi

लड़की (लड़के से): भाई-जान थोड़ा साइड दे दो.
लड़का (गुस्से में): तुम लड़कियां इतना कंफ्यूज क्यूं करती हो? या तो भाई कह लो या जान.

2)एक लड़का एक लड़की को गणित सिखा रहा था.
पहले उसने लड़की के गाल पर किस किया और फिर दुबारा उसी गाल पर किस करके बोला इसे कहते हैं जमा.
फिर लड़की ने लड़के को किस किया लड़का बोला इसे कहते हैं घटा.
फिर लड़के और लड़की ने एक दूसरे को किस किया और बोला इसे कहते हैं गुणा करना.
इतने में लड़की के पिताजी आ गए और लड़के की पिटाई करके बोले बेटा इसे कहते हैं “विभाजन”.

Premi premika jokes

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखों |
प्रेमी बोला - नहीं डियर ! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

2)लड़का: क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
लड़की: ये तो पुराना तरीका है किसी नए तरीके से प्रपोज करो.
लड़का: क्या अपनी लाश को आग लगाने का मौका मेरे बेटे को देगी?

Lover's jokes in Hindi

एक सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला
लड़का- मेरे साथ चलोगी?
लड़की-कहां ?
लड़का-जहां तुम कहो,
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं।
लड़का-लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता।

2)प्रेमिकाः तुम बिलकुल बदल गए हो, दिन भर सिर्फ अपने ऑफिस में लगे रहते हो,
आज वेलेंटाइंस डे है, सब मजे कर रहे है और तुम,,,, तुम्हे तो मेरी परवाह नही नही है।
प्रेमीः मेरी बात ध्यान से सुनो-प्यार करने वालो कभी किसी की परवाह नहीं करते ।

Premi Premika jokes

प्रेमी (प्रेमिका से)-तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करू?
प्रेमिका- करना क्या है, पैसा फेंको ,माथा टेको और चलते बनो और भी भक्त लाइन में हैं।

2)प्रेमिका अपने प्रेमी से: एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?
प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद): देख, दिमाग मत खा, बेकार में पिट जाएगी. मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं.

Lovers jokes

चम्पू अपने दोस्त से- क्या बात है, आजकल तुम्हारी प्रेमिका अक्सर चुप रहती हैं?
दोस्त- दरअसल एक दिन जब हम दोनों फोटो खिंचवा रहे थे, तो फोटोग्राफर ने मेरी प्रेमिका को कह दिया कि जब आप चुप रहती हैं, तो एकदम करिश्मा कपूर की तरह लगती हैं।

2)प्रेमिका (गुस्से से ) : तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है.
प्रेमी (मुस्कराकर) : क्या बात करती हो अगर मेरे दिमाग में गोबर ही गोबर भरा होता तो खाद होती, तब क्या मेरा दिमाग उपजाऊ न बन जाता.

Premi premika jokes

प्रेमी ( प्रेमिका से ) - तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी ?
प्रेमिका ( प्रेमी से )- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना।

2)एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया और कहा- 'आई लव यू'।
लड़की ने लड़के को एक जोरदार थप्‍पड मारा ओर बोली- क्‍या बोला रे तू?
रोते हुए लड़का बोला- जब सुना ही नहीं था, तो थप्‍पड क्‍यों मारा...।

3.)लड़की (रोमांटिक मूड में बॉयफ्रेंड से): तू जहां-जहां रहेगा मेरा साया साथ होगा.
लड़का: मुझे पहले ही लगा था कि तू भूतनी है.