Wednesday, 28 February 2018

Boyfriend jokes

लड़का: मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं.
लड़की: क्या तुम मेरे लिए मर सकते हो?
लड़का: हां.
लड़की: क्या तुम मेरे लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हो?
लड़का: बहन जी, आपके घर वाले परेशान हो रहे होंगे, आप घर जाइए.


2)बॉयफ्रैंड मिलने से पहले लड़कियां कुछ यूं कहती हैं
- मैं नहीं पड़ती इन चक्करों में
- घरवाले जरूरी हैं, बॉयफ्रैंड उनके सामने कुछ नहीं
- सब लड़के एक नंबर के कुत्ते हैं
और बॉयफ्रैंड मिलने के बाद
- यार पता ही नहीं चला ये सब कैसे हो गया, अब तो उसके सिवा कुछ और दिखता ही नहीं है
- घरवालें उससे मिलने भी नहीं देता, कहीं घर से भागना ही न पड़े
- वो बाकी सभी लड़कों से बिलकुल अलग है, कुछ तो खास है उसमें, मुझे बेइंतेहा प्यार करता है

No comments:

Post a Comment