Tuesday, 27 February 2018

Machar bhajan

ओम जय! मच्छर देवा,
स्वामी जय! मच्छर देवा,
रात को सोने ना दो तुम,
काट-काट करते हो बेहाल तुम,
खून पियों सबका,
ओम जय! मच्छर देवा!
मलेरिया एवं डेंगू के तुम हो दाता,
किसी का निद्रा-सुख तुम्हे ना भाता,
राग सुनाते हो ऐसा,
ओम जय! मच्छर देवा!
2)"ज़ख़्म देकर फिर गुनगुनाते हो,
.
.
.
मच्छरों वाली ये अदा सीखी कहाँ से "

Awesome jokes

जुम्मन की वाल क्लाक बंद हो गई। जब जुम्मन ने वाल क्लाक को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
जुम्मन बोला - अब समझ में आया, ये घड़ी चलेगी कैसे, इसका ड्राइवर तो मर गया हैं


2)मच्छर मारने का सबसे आसान तरीका!
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण बना कर मच्छर को दें।
मिश्रण खाते ही वो पानी की तलाश में निकलेगा।
जैसे ही वो पानी के टैंक के पास जाए, उसे धक्का दे दो।
वो भीग जाएगा और खुद को सुखाने के लिए आग के पास जाएगा।
उसी वक्त आप आग में बम फ़ेंक दें। वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो के अस्पताल में दाखिल हो जाएगा।
आप वहां जाकर उसका आक्सीजन मास्क उतार दें।
मच्छर मर जाएगा…

Majedar jokes

(Moral: जियो, और पति को जीने दो.)
"एक मच्छर आपकी पत्नी के गाल पे बैठा है"
.
.
ऐसा मौका जिंदगी में फिर नहीं मिलेगा


2)संता ने मच्छरों को कैसे बेवकूफ बनाया
संता : कल रात मैंने मच्छरों को खूब बेवकूफ बनाया...
बंता : वह कैसे...?
संता : मैंने क्वॉयल बेडरूम में जलाई और सोया ड्रॉइंग रूम में...!!!

Awesome Chutkule

एक इंजीनियर था .. उसके घर पर बहुत
मच्छर हो गये, तो उनसे परेशान होकर
उसने मच्छरदानी लगानी शुरू की,
अब हुआ यूँ कि,भाई साहब
की मच्छरदानी में एक छेद हो गया अब
उसमें से मच्छर अन्दर आते और काटते, सो तकलीफ
जस की तस रही
सिलाई करना आता नहीं था, अब करे
तो करे क्या ? आखिर उसके इंजीनियर
दिमाग ने एक उपाय ढूंढही निकाला,
उसने उस छेद के सामने एक और छेद
करदिया और एक छोटी पाइप लेकर आरपार रख
दी, अब मच्छर एक छेद में से
जाते दुसरे में से बाहर..


2)कल एक मच्छर कान के पास आकर गुनगुनाया “भाई, श्रावण कब खतम होगा ? आपके खुन में आल्कोहोल कम हो गया है मजा नही आ रही है पहले जैसी.

Mast jokes

नौकरानी-मैडम आपकी बेटी ने मच्छर खा लिया है।
मैडम-तो डाक्टर को जल्दी बुलाओ।
नौकरानी-अब डरने की कोई बात नहीं। मैंने ऑलऑउट पिला दिया है।


2)2 मच्छर स्टडी कर रहे थे।
.
पहला मच्छर- मैं तो आगे डॉक्टर बनूगाँ।
.
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इजीँनियर बनूगाँ।
.
इतने मे एडमिन ने मॉरटिन जला दिया।
.
दोनो मच्छर बोले- साले ने सारा कैरियर खराब कर दिया।
3)एक भले आदमीने दिनमे मच्छर को देखा और बोला," अरे तुम तो रात मे ही आते होना, अभी क्यो आए ?"
मच्छर बोला,"मार्च महिना है ना, टार्गेट पुरा करना है ओव्हर टाईम कर रहा हूं ।"

Faru jokes in Hindi

एक लड़की चाय पी रही थी, अचानक उसके मुहँ मेँ
एक मच्छर चला गया।
लड़की को पता नहीँ चला।
,
थोड़ी देर बाद उस मच्छर का बाप आया और उसने
लड़की के कान मेँ कुछ कहा।
जिसे सुनकर लड़की बेहोश हो गई।
.
.
.
.
.
.
मच्छर ने कहा :
तुम्हारे पेट मेँ मेरा बच्चा है।

2)एक मच्छर ने आदमी को दिन में काटा.
आदमी (मच्छर से) - "तो अब तुमने दिन में भी काटना शुरू कर दिया ?"
मच्छर - "घर के हालात बहुत ख़राब चल रहे हैं. इसलिए Overtime कर रहा हूँ  !!!"

Awesome jokes

बाप बेटा दोनों छत पर सो रहे होते है। उनको बहुत मच्छर कटते है तो बेटा चुन्नू कहता है , पापा पापा चलो नीचे चलते है यहाँ बहुत मच्छर है।
नीचे कुछ जुगनू उड़ रहे होते है
चुन्नू : पापा पापा , देखो हरामी मच्छर हमें टोर्च लेकर ढूंड रहे है।


2)रात को सोने से पहले एक मच्छर जरूर मार दियाकरे, ताकि
-
-
-
-
बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जायें, और आप मज़े से सो जायें।

Mast jokes in Hindi

एक बार एक आदमी अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहा था | उसे बहुत मच्छर काट रहे थे | उसने लाइट बन्द कर दी |
तभी अन्धेरे में उसे एक जुगनू आता दिखाई दिया |
वह चिल्लाकर बोला - होशियार ...... मच्छर टॉर्च लेकर आ रहे हैं |

2)एक बनिया और एक चाइनीज ट्रेन में सफर कर रहे
थे. एक मच्छर आया और चाइनीज ने मच्छर
को पकड़ा व खा गया.
दूसरा मच्छर आया तो बनिए ने मच्छर को पकड़ा और
चाइनीज से पूछा: खरीदेगा!

Funny Chutkule

बेकार हैं वे लोग, जो अपने लवर को मिस करते हैं...
अरे, मिस करना है तो मच्छर को करो...
जो जान पर खेलकर आपको किस करते हैं..!!

2) संता ने अपने आलसी नौकर से कहा, यहाँ पर इतने सारे मच्छर गुनगुना रहे हैं तू इन्हें मार गिरा।
थोड़ी देर बाद संता फिर से बोला।

संता: अबे साले नौकर के बच्चे मैंने तूझे मच्छर मारने को कहा था, अभी तक तूने मारे नहीं वो अब भी गुन-गुना रहे हैं।

नौकर: साहब मच्छर तो मैंने मार दिए, यह तो उनकी पत्नियां हैं जो विधवा होकर रो रही हैं।

Jokes in Hindi

एक हाथी ने एक मच्छर से शादी कर ली, दूसरे दिन सुबह तक मच्छर मर चुका था। बताइए क्यों, ?
क्युंकी, रात में डिस्टर्ब से बचने के लिए हाथी ने मछर छाप अगरबत्ती सुलगा दी थी.


2)एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला,
“आज मैं छत पर सोऊँगा !”
फिर क्या था…..
.
पन्द्रह मच्छरों ने लाइक कर दिया..!!!

Mast jokes

मच्छर के बेटे की पहली उड़ान
एक मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके बाप ने उससे पूछा- कैसा रहा बेटा ?
बेटा बोला – शानदार…………सभी लोग तालियाँ बजा-बजा कर मेरा स्वागत कर रहे थे….!!


2)रमेश अपनी पत्नी के साथ पिकनिक पर गया। एक पानी के तालाब के पास पत्नी ने कहा- यह जगह बहुत सुंदर है, हमें यहीं रुकना चाहिए।
रमेश बोला- निश्चित ही। हजारों मच्छर गलत नहीं हो सकते।

Awesome Chutkule

एक मक्खी की शादी मच्छर से हो गई।
अगले दिन मक्खी बहुत रोई...
मक्खी की बहन: क्या हुआ?
मक्खी: मैंने कल रात 'गुड नाइट' ऑन कर दिया, तेरे जीजा भगवान को प्यारे हो गए।


2)पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..?
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।


3)संता (बंता से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते?
बंता (संता से)- नहीं।
संता- भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं।
बंता- मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।

Faru Chutkule

एक लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
.
"हाथ पर मच्छर ने काट लिया"
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स -
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून
पी जाऊंगा।
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
का हक
ही नहीं होना चाहिए।
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना ख्याल
रखा करो..
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर, प्लीज
हॉस्पिटल चलो...
इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
"हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
.
इस पर आए कमेंट्स...
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता,
हिसाब बराबर?
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
लडका 5  : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी


2)एक मच्छर परेशान बैठा था।
दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?"
पहला बोला,
"यार गजब हो रहा है..
मसालेदानी में मसाला..
चूहेदानी में चूहा..
साबुनदानी में साबुन..
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।"

Mast jokes in Hindi

तलवारबाज़ी के मुकाबले में :
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए …
.
एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी ….
.
रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया … तलवार घुमाई …
.
पर मच्छर उड़ता ही रहा ….
.
जापानी : मच्छर तो उड़ रहा है …
.
रजनीकांत मुस्कुराते हुए : उड़ तो रहा है मगर ..
.
कभी बाप नहीं बन पाएगा ।।

2)मलेरिया के मच्छर ने
अपने बेटे से क्या कहा?
डेंगू का कोर्स कर पगले
उसमें करियर है...

Funny Chutkule in Hindi

बूढ़ा मच्छर to युवा मच्छर…
“तुम क्या जानो स्ट्रगल क्या होती है,
हमारे जमाने में औरतों को काटने के लिए इतनी खुली जगह कहाँ मिलती थी..?!”


2)सबसे ज्यादा फ्रस्ट्रेशन तब होता है, जब दो चार मच्छरों को मारनेके बाद आप अपनी जीत का जश्न मना रहे होते हैं और अचानक मच्छरों के हमशक्ल आपके सामने आ खड़े होते हैं।

3)एक रात को संता सिंह सो रहे थे कि एक मच्छर उनके कान के पास आया और गुनगुन करने लगा। इससे संतासिंह की नींद खुल गई।

संता सिंह को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मच्छर को पकड़ लिया। मच्छर मर गया लेकिन उसमें से खून नहीं निकला।

संता सिंह बोले- सो जा मच्छर बेटे, सो जा।
थोड़ी देर बाद उन्हें लगा कि मच्छर गहरी नींद में सो चुका है तो वे उसके पास गए और उसके कान के पास जाकर बोले- 'गुननननन-गुनननन'।

Funny Chutkule

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,,
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,,
लेकिन मार नहीं पाया ,,
ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,,
पप्पू
.
.
.चलो इसे मार तो नहीं पाया ,
लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया

2)एक बार एक मच्छर कहीं जा रहा था।
अचानक ही रास्ते में तूफान आ गया और मच्छर एक पेड़ से लिपट गया।
थोड़ी देर बाद जब तूफान थमा, तो मच्छर अपना पसीना पोंछते हुए बोला...
.
.
.
'आज अगर मैं नहीं होता, तो न जाने इस पेड़ का क्या होता!'

Funny Chutkule

सांता का बेटा एक दिन School से जल्दी आ गया...
सांता - "क्या हुआ, तू इतनी जल्दी कैसे आ गया ?"
बेटा - "मैडम ने मच्छर को मारने पर School से निकाल दिया"
सांता - "मच्छर मारने पर इतनी बड़ी सजा...
चल मैं आता हूँ तेरी School मैं...
पूछता हूँ उनको कि सिर्फ मच्छर को मारने पर School से निकाल दिया जाता है क्या ?".
बेटा - "हा पर पापा, मच्छर मैडम की गाल पर बैठा था...!!!"


2)मच्छर ने आपको काटा ये उसका जूनून था...
आपने खुजाया, ये आपका सूकून था....
आप चाह कर भी उसे मार न सके...
क्यों कि...
उसकी रगों में आपका ही खून था...

Awesome jokes in Hindi

एक शराबी से उसके मित्र ने पूछा - क्या तुम्हें रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी ने कहा - जी नहीं।
मित्र ने पूछा - वह कैसे?

शराबी ने कहा - मैं जब रात को पीकर जाता हूं, तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते है। जब तक मैं होश में आता हूं मच्छर बेहोश हो जाते हैं।

2)एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी. उसमें एक मच्छर गिर गया. औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!”
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!
3)एक मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा.
जब वह उड़ कर वापीस आया तो उसके बाप ने पूछा -
"कैसा लगा बेटा उड़ के ?"
मच्छर (बेटा) -
"बहोत अच्छा ! मैं जहां भी गया, मेरे लिए वहां लोग तालीयाँ बजा रहे थे..."

Very Funny jokes

संता ने एक नंबर डायल किया
दूसरे साइड किसी लड़की ने फोन रिसीव किया।
संता: हलो, कौन?
लड़की : मैं सीता
संता: अरे यार, ये तो अयोध्या लग गया। सॉरी माते।

2)वाइफ ने वोडका पीने के बाद पूछा: तुम कौन हो?
हज़्बंड : पागल हो गई हो क्या? अपने हज़्बंड को भूल गई?
वाइफ : नशा हर गम को भुला देती है भाईसाहब!

Awesome jokes

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेड से बात करने की कोशिश में फोन करता है: ट्रिंग ट्रिंग...आंटी पायल है?
महिला : हां बेटा, दोनों पैरों में है।


2)बेटी, संता से: पापा, कल आपके घर से एक सदस्य कम हो जाएगा।
...और अगले ही दिन बेटी घर छोड़कर भाग जाती है।
संता: लड़की ने काम तो गलत किया...
पर, थी वह ज्योतिषी ।


3)एक दिन पप्पू के घर चोर घुस आया।
पप्पू की नज़र उसपर पड़ते ही चोर भागने लगा।
पप्पू भी चोर के पीछे भागा और भागते-भागते चोर से आगे निकल गया।
काफी आगे जाकर पप्पू हांफते हुए बोला : एक तो चोरी...ऊपर से हमसे रेस!

Funny jokes

पप्पू को एक लावारिस बंदर मिला।
वह उसे पुलिस स्टेशन ले गया। इंस्पेक्टर ने कहा, इसे ज़ू ले जाओ।
अगले दिन इंस्पेक्टर ने पप्पू को बंदर के साथ बस स्टॉप पर देखा
इंस्पेक्टर : इसको ज़ू नहीं ले कर गए?
पप्पू : कल गए थे, खूब घूमे, बड़ा मजा आया। आज कुतुबमीनार जा रहे हैं हम।

2)पति और पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ।
पति गुस्से में : तेरी जैसी 50 मिलेंगी मुझे।
पत्नी हंसते हुए : अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए तुम्हें? पति और पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ।
पति गुस्से में : तेरी जैसी 50 मिलेंगी मुझे।
पत्नी हंसते हुए : अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए तुम्हें?

Jokes in Hindi

अगर तुम उसे ना पा सको, जिससे तुम प्यार करते हो... .
.
. तो शर्म करो, और...
.
.
. लाओ, नंबर मुझे दो...
.
.
. मैं कोशिश करता हूं!

2)एक शराबी के अनमोल विचार:
पियो तो हद कर दो, वरना प्रोग्राम रद्द कर दो।


3)सेठ (पास खड़े स्टाफ से) : हरी मिर्च देना।
महिला : सेठ जी, मुझे लाल मिर्च चाहिए।
सेठ : हरी मिर्च देना जल्दी।
महिला(गुस्से से लाल) : सेठ, तुम पागल हो क्या? मैंने लाल मिर्च मांगी है।
सेठ : बहन जी, ज्यादा गुस्सा मत करो।
ठंड रखो ठंड
लाल मिर्च ही देंगे
हरी तो इस स्टाफ का नाम है।

Hindi Jokes

टीचर, स्टूडेंट से : बताओ तुम इतिहास में पैदा हुए महापुरुषों में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो?
स्टूडेंट : राजा राम मोहन राय से सर।
टीचर : क्यों???
स्टूडेंट : उन्होंने बाल विवाह बंद न करवाया होता तो आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !

2)एक स्वामी जी को लूज़ मोशन हो गया।
डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उन्हें दवा दे दी।
स्वामी जी ने पूछा, कुछ परहेज भी रखना है क्या?
डॉक्टर ने कहा : बस दो दिनों तक शंख मत फूंकना।

Jokes

पंडित जी से गृहणी ने घर की खुशहाली का उपाय पूछा
पंडित जी: पहली बनी रोटी गाय को और आखिरी कुत्ते को खिलाओ।
गृहणी : जी, पहली मैं और आखिरी यही खाते हैं। और कोई उपाय हो तो बताइए।


2)दामाद अपनी सास से बातें कर रहा था।
दामाद : आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं।
सास : हां बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला।
3)वकील बोला: तू तीसरी बार आदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?
ताऊ: हा हा हा...तू तो रोज आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए।

Funny Chutkule

रिसर्च से पता चला है कि वाइफ से बात करने से इंसान की टेंशन कम हो जाती है। हार्ट अटैक का खतरा 80% कम हो जाता है। स्ट्रेस लेवल 95% तक कम हो जाता है।
बस, एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वाइफ अपनी न हो।


2)टीचर : बिजली क्या है?
सटूडेंट : बिजली सरकार की वह नासमझ औलाद है, जो बिना किसी को बताए कहीं भी चली जाती है। यहां तक कि आधी रात को भी।


3)आज सुबह मैं जैसे ही ही घर से निकला, एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गई...तो बिल्ली हंसते हुए बोली: अबे जा निकल, तेरी तो शादी हो चुकी है। अब इससे ज्यादा बुरा क्या होगा ???

Jokes in Hindi

बीवी ने नमाज पढ़ कर हाथ उठाए और दुआ मांगे बगैर ही हाथ नीचे कर लिए।
शौहर: यह क्या? दुआ नही मांगी?
बीवी: मांगने ही वाली थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे, लेकिन तभी सोचा कि कहीं मैं ही न निपट जाऊं।

2)शादीशुदा लोगों के लिए जरूरी सलाह
जिस दिन घर में काम वाली न आए, उस दिन बीवी से न उलझें...
बाकी आपकी मर्जी!
3)पिता अपने बेटे से: बेवकूफ, शुक्ला जी के बिटिया क देख, फर्स्ट आई हि स्कूल म!
बेटा: अउर केतना देखी? ओहि का देख-देख के त फैल होई गए।

Very Funny jokes

कोयल ने पूछा कौवे से: अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला: बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है तो शादी के बाद कितनी होगी???


2)एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा: बाबा बताएं कि जब एक दिन दुनिया से जाना ही है तो फिर लोग पैसों के पीछे क्यों भागते हैं?
जब जमीन-जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिन्दगी क्यों बनाते हैं ??
जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं ???
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने फिर उसने माचिस की डब्बी से तीन तीलियां निकाली
दो तीलियां उसने फेंक दी और एक तीली को आधा तोड़कर ऊपर वाला भाग फेंक दिया।
नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला : मुझे क्या पता बे!!!

Pappu jokes

आज पप्पू ने पूरा स्कूल हिला डाला
टीचर : छिपकली किसे कहते हैं? . . . पप्पू : छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है, जिसे बचपन में बॉर्न बीटा वाला दूध नहीं मिला, जिस कारण वह कुपोषण का शिकार हो गया।

2)एक पेग दारू आपकी जिंदगी के 5 मिनट कम कर देती है
और एक स्माइल आपकी जिंदगी के 10 मिनट बढ़ा देती है
सीख : हंसते-हंसते दारू पियो तो भी 5 मिनट का फायदा ही है।

Funny Chutkule

पति दारू पीकर रात को देरी से घर आता है।
पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी दिखती है।
पति : कितना काम करोगी तुम? रात के 2 बजे हैं, सोना नहीं है क्या...???

2)ताऊ जवाब उल्टे नहीं देता...लोग सवाल उल्टे करते हैं उनसे
हजाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के?
ताऊ: बड़े कर सके है के?
3)राहुल गांधी 19 तारीख को किसानों की रैली को संबोधित करेंगे।
यह सुनकर बची-खुची फसलें भी हंसते-हंसते गिर गई।

Funny jokes in Hindi

ब्रिज का टेंडर निकला।
पप्पू ने 3 करोड़ का कोटेशन दिया।
अथॉरिटीज ने पूछा : कैसे?
पप्पू ने कहा: 2 करोड़ का मटीरियल, 70 लाख का लेबर और 30 लाख मेरा मुनाफा।
चिंटू ने 9 करोड़ का कोटेशन दिया।
अथॉरिटीज ने पूछा : इतना महंगा कैसे?
चिंटू बोला: 3 करोड़ आपके और 3 करोड़ मेरे
अथॉरिटीज ने पूछा : ...और ब्रिज का क्या ?
चिंटू बोला : ब्रिज पप्पू बनाएगा।


2.भिखारन : बाबूजी, 1 रुपए दे दो, तीन दिन से भूखी हूं।
बाबूजी : तीन दिन से भूखी हो तो 1 रुपए से क्या होगा?
भिखारन : बाबूजी, बस वजन देखना है कि कितना कम हुआ !!!