Tuesday, 27 February 2018

Funny Chutkule

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,,
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,,
लेकिन मार नहीं पाया ,,
ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,,
पप्पू
.
.
.चलो इसे मार तो नहीं पाया ,
लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया

2)एक बार एक मच्छर कहीं जा रहा था।
अचानक ही रास्ते में तूफान आ गया और मच्छर एक पेड़ से लिपट गया।
थोड़ी देर बाद जब तूफान थमा, तो मच्छर अपना पसीना पोंछते हुए बोला...
.
.
.
'आज अगर मैं नहीं होता, तो न जाने इस पेड़ का क्या होता!'

No comments:

Post a Comment