Tuesday, 27 February 2018

Awesome jokes in Hindi

एक शराबी से उसके मित्र ने पूछा - क्या तुम्हें रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी ने कहा - जी नहीं।
मित्र ने पूछा - वह कैसे?

शराबी ने कहा - मैं जब रात को पीकर जाता हूं, तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते है। जब तक मैं होश में आता हूं मच्छर बेहोश हो जाते हैं।

2)एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी. उसमें एक मच्छर गिर गया. औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!”
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!
3)एक मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा.
जब वह उड़ कर वापीस आया तो उसके बाप ने पूछा -
"कैसा लगा बेटा उड़ के ?"
मच्छर (बेटा) -
"बहोत अच्छा ! मैं जहां भी गया, मेरे लिए वहां लोग तालीयाँ बजा रहे थे..."

No comments:

Post a Comment