Friday, 9 March 2018

Hindi Jokes

सिंधी (पठान से): यार रेडियो और अखबार में क्या फर्क है?
पठान (बहुत सोचने के बाद): फर्क कुछ ज्यादा नहीं है, मिलती तो दोनों से खबरें ही हैं पर अख़बार रेडियो से ज्यादा फायदेमंद है।
सिंधी: वो कैसे?
पठान: यार अब रेडियो में तुम रोटियां तो नहीं लपेट सकते न।

2)पठान: तुम्हें पता है मुझे दिव्य दृष्टि मिल गयी है। मुझे आँखें बंद कर के भी दिखाई देता है।
सिंधी: अच्छा तो आँखें बंद करो और बताओ कि क्या दिख रहा है?
पठान(आँखे बंद कर): अब चारों तरफ अँधेरा हो गया है।

No comments:

Post a Comment