Monday, 19 February 2018

Husband wife jokes in Hindi for what's app

"पत्नी :- मै घर छोड़ कर जा रही हु
पति:- मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूँ
पत्नी:- मुझे मांगने के लिए
पति:- नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है"


*************************


"पत्नी- आज मेने तुम्हारे लिए स्पेशल डिश बनाई है...
खाते ही गर्मी गायब 
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार...
पत्नी- नवरत्न तेल के पकोड़े।
"

Very Funny jokes in Hindi for what's app

"पत्नी (पति के बर्थडे पर) – क्या गिफ्ट दूँ ?
पति – गिफ्ट रहने दे । बस इज्ज़त किया कर, और तमीज से बात कर लिया कर...
पत्नी (पाँच मिनट सोचकर)– नहीं... मैं तो गिफ्ट ही दूँगी ! "


*************, **************


"पत्नी : आज तुम्हारी माँ ने फिर से अपमान किया 
पति : ऐसे कैसे हो सकता है । वो तो  चार धाम यात्रा पर गयी हुईं हैं।
पत्नी : मैं जानती हूँ। पर आज उनका ख़त तुम्हारे नाम मिला। उत्सुकता वस् मैंने खोल के पढ़ लिया।
पति : ऐसा क्या लिखा था जो तुमहारा अपमान हुआ।
पत्नी: ख़त के अंत में उन्होंने लिखा
  मेरी प्यारी बहु, जब तुम यह ख़त पढ़ लो, तो मेरे बेटे को देंना ना भूलना""।"""

Funny jokes in Hindi for what's app

"पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया
फिर ध्यान आया
कि वो तो मायके गयी है …..
साला, ये प्यार है या उसका खौफ…?
"


*************************


"पति:देखो बारिश हो रही है
पत्नी:सोंचना भी मत, घर मे बेसन नही है
प्याज बहुत महंगे है और बाई नही आई इसलिए सारे बर्तन जूठे है
पति:ओके 
Isko kahte hain..Man ki baat samjhna......!!"

*****************************

Hindi Jokes for what's app

"पति- मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हाँ, क्या करना होगा मुझे ?
पति- तुम्हे धीरे-धीरे पानी में उतरना होगा ।
पत्नी- ओके, फिल्म का नाम क्या होगा ?
पति- गई भैस पानी में ।
"


*************************


"पति रेडियो पर बिज़ी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो? 
पति: मोदी के मन की बात""।   …
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते ???!!!   …
पति: अरे पगली, तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं कहते ,
मन की भड़ास कहते है..!!!"

Jokes for what's app

"पति पत्नी में झगड़ा हो गया!!
पति नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था।
पत्नी:- अब मैं 10 तक गिनूँगी.. .अगर तुम न बोले तो... मैं ज़हर खा लुंगी!!!
पत्नी:- 1,2,3,4....8
पति खामोश रहा !!
पत्नी :- 9.... पति, फिर भी चुप!!
पत्नी:- बोलो न प्लीज, पत्नी का रोना शुरू!!!
पति :- गिनती गिन... गिनती!!!
पत्नी:- शुक्र है!! आप बोले तो!!
नहीं तो ,मैं ज़हर खाने ही वाली थी!!
"


*****************************


"पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था:
पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
घर में ही उड़ो,
सामने वाली मायके गई है.
"

What's app jokes in Hindi

"पति - शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि,
.
.
.
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी. 
.
पत्नी - तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती. 
"


*************************


"पति अपनी पत्नी से : बताओ 'हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा' का मतलब क्या होता हैं..??""
पत्नी : ""जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है। ""
"


****************************
"पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
'मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू ...'
पत्नी ने रिप्लाई किया-
'मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी 

पति - बाहर खड़ा हूँ   , गेट खोल दे """""

Funny Chutkule in Hindi, mast jokes

"पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी.
हालाँकि उसकी बीवी ने सिर्फ इतना कहा था कि-
'मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।'
अब पठान शान और शौक़त को ढूँढ रहा है "


**********************


"पठान वल्लाह तुम्हारा शकल हमारा बीवी से मिलती.!"" …
एयर हॉस्टेस: बकवास बन्द कर कमीने.!
पठान: माशा अल्लाह।
ज़बान भी मिलती..!! "

Mast jokes in Hindi

"पकिस्तान को सिर्फ एक आदमी ठिकाने लगा सकता हैं
और वो हैं राहुल गांधी...!!!
क्यो कि इसने जब 130 साल पुरानी कांग्रेस को ठिकाने
लगा दिया, तो 67 साल पुरानै पाकिस्तान की क्या औकात...!!!
"

*****************************


"पटियाला दुनिया का
एकमात्र
ऐसा शहर है
जिसके नाम पर कोर्ट है,
बैंक है,
सूट है,
सलवार है,
जुती है,
और पेग तो है ही...!"

Hindi Jokes, funny Chutkule

"ना पास होने की खुशी 
ना फ़ेल होने का गम 
जब तक है दम 
फॉर्म भरेंगे हम… 
 जय सरकारी नौकरी 
‍‍ बेरोज़गार  युवा  संघ ‍"


*********************



"नागिन डांस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि दारु पी कर नाचते-नाचते अगर आप उल्टी भी कर दो तो लोग समझेंगे कि...
.
.
.
.
.
जहर उगल रहा है।
"

Very Funny jokes in Hindi

"देर रात गए पति-पत्नी एक  पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा -
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए  सोच में पड़ गया, फिर  गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह  आप ये सिद्ध कर दें कि  ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो  मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”
"


*****************************


"नए ज़माने की लड़कियों के क्या कहने बस में एक लड़का एक लड़की के पास खड़ा था,
अचानक लड़का लड़की को छेड़ने लगा,
लड़का- कैसी हो डार्लिंग?
लड़की- तेरे घर में माँ बहन नहीं हैं क्या?
लड़का- नहीं,
लड़की- तो घर ले चल ना पागल,
यहाँ क्यों टाइम ख़राब कर रहा है?
"

Jokes in Hindi

"दुनिया में भारत सबसे टेलेन्टेड लोगों का देश है

॰॰
॰॰॰
जहां लोग लोटा पकड़ने की स्टाईल को देखकर
बता देते है कि इसका पानी किस काम में
लिया जायेगा "

*********************

"दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 
.
.
.
.
हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए

"

Hindi Jokes

"दिल्ली की लड़की: उई माँ, मर गयी,
.
.
.
इतना बड़ा कॉकरोच...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
गाँव की छोरी: माँ लट्ठ दिए, यू झोटा फेर खेत में बड़ग्या.....!!
"


*************************
"दीवाली के Rocket को देख के यह एहसास हुआ कि
.
.
.
अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,
बोतल का सहारा तो लेना ही पड़ेगा"

Jokes in Hindi

"तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
.
मैडम :- सो स्वीट.....
.
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
.
मैडम :- क्यों ??
.
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये.......!
.
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
.
बच्चा :- ट्युशन के लिए......!
क्या मैडम आप भी ना... कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड. गई हो...."


*******************


"तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो ..I Love You Darling.. ""
  
… ऊपर लिखे मंत्र का दिन मे तीन बार जाप करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नही लगता
  शांति  शांति  शांति
"""

Jokes in Hindi

"डॉक्टर मरीज़ से - अगर तुम मेरी दवा से,
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे,
मरीज़ - साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूँ,
कब्र खोदता हूँ आपकी फ्री में खोद दूंगा..
"

**************************
तांत्रिक : बेटा... तुझ पर एक'चुड़ैल' का 'साया' है "।.भक्त :"बाबा.., मैं 'थप्पड़'मार दूंगा जोमेरी 'बीवी'के बारे में कुछकहा तो…...."


*************************


"तीन काले दोस्त ,,,एक साथ जा रहे थे ।
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।
देवी - मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी माँगो जो तुम्हे माँगना है ।
पहला - मुझे गोरा कर दो ।
वो गोरा हो गया ।
दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो ।
वो भी गोरा हो गया ।
तीसरा - जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो ।
हर एक फ्रेड़ँ कमीना होता है ।"

Very Funny jokes in Hindi

"टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?
☺☺☺☺☺☺☺"

************************


"डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा .....
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर Haryanvi पति ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साब जी या डंडी कितणे की आव सै...?
"

Jokes in Hindi teacher Students

"टीचर:एलोवीरा क्या होता है ?
.
छात्र:पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को पेग बना के देता है तो कहता है ~ए लो वीरा""  टीचर कोमा में "

**************************

"टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral...!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया...!!!
वो सो रही थी...!!!
फिर...!!!
उसने मुझे फोन किया...!!!
मैं सो रहा था...!!!
.
Moral - जैसी करनी वस भरनी...!!!

"

Jokes in Hindi

"टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा?
पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने।
टीचर: और दूसरा?
पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा...लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा।"


***********************


"टीचर:-1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है
तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी?
.
.
.
.
.
.
.
.
बच्चा:-एक भी नही, क्योंकि तीनो मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी!
~टीचर बेहोश~"

Teacher Students jokes

1. "टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
✌✌✌"


2. "टीचर: इतने दिन कहाँ थे...??
.
.
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था...!! 
.
.
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को
होता है इंसानो में नहीं...!
.
.
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!!
"

Student Teacher jokes in Hindi

टीचर टू बॉय: नालयक क्लास मे दिन भर लड़कियो क साथ इतनी बाते क्यू करता है? . . . . . बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे मोबाइल मे व्ट्सॅप्प्प नही है..


**********************


"टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई?
लड़की  -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था |
टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था ,
फिर लेट कैसे हो गई ?
लडकी - सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था
     
"

Teacher Students jokes in Hindi

"टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज'
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग
करो..?
.
.
.
.
.
विद्यार्थी:-
मुन्सिदास मूतन गए..। मूतन लग
गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..। एक
पन्त, दुई काज..।।"

********************
"टीचर : कल मैं सूरज पर
लैक्चर दूंगी।
.
कोई भी क्लास मिस मत
करना।
.
.
गोलू : लेकिन मैं नहीं आ
पाऊंगा मैम।
.
टीचर : क्यों?
.
गोलू : मेरी मम्मी इतनी दूर
नहीं जाने देंगी।"

Jokes

"टीचर - बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
स्टुडैंट - बादाम खतम हो जाएंगे ।
"

************************

"टीचर (लड़के से) : “काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए…..??”
लड़का : “काहे… कल जौ आये रहें… उनका कलेक्टर बना दिए हो का…??”"

**********************
"टीचर :- 1869 में क्या हुआ ??…..
सुरभि :- गांधीजी का जन्म …
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..
टीचर :- गौरव तु बोल.. 1872 में क्या हुआ …. .
गौरव :- गांधीजी 3 साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या… ..
"

Very Funny Chutkule in Hindi

"जेलर: तुम्हे कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी!
संता: हाहाहाहाहा
जेलर: क्या हुआ, हंस क्यों रहे हो?
संता: मैं तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ.."


*****************************


"टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे - शहद!
टीचर - पतली बकरी?
बच्चे - दूध!
टीचर - और मोटी भैंस?
बच्चे - होमवर्क!
.
.
दे...थप्पड़ पे थप्पड़....
"

Jokes in Hindi

जिस नोट पर मुझे बेवफा लिख दिया ऐ गालिब .. सही समय मुझपर खर्च लेते तो मैं खफा ना होती, दफा ना होती.. यूँ ही कोई सोनम गुप्ता बेवफा नहीं होती।  -सोनम गुप्ता।


*********************


"जिस भी कपल (couple ) को हंसते, मुस्कुराते बाते करते देखता हूँ ,
मन में बस एक ही ख्याल आता है.
या तो
बीबी ‘नई’ है…
या
बीबी नहीं' है...!!!"

*************************
"जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना -
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन -
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए -
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।
Happy winter.
"

Very Funny jokes in Hindi

"जिन भक्तों को अपने फोन की बट्री से low backup की समस्या है
.
.
.
वो चाहे तो अपनी बट्री की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का उपवास रख सकते हैं."


**********************************



"ज़िन्दगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो
फिर भी...
जगजीत सिंह की ग़ज़लें सुनने बैठो तो 
लगता है
जैसे 10-12 छोड़ के चली गयी हों...
    "

Hindi Jokes

"जाट: वो जो टेबल पे आदमी बैठा है उस से मेरी दुश्मनी है।
.
दोस्त: टेबल पे तो 4 आदमी हैं।
.
जाट : वो जिसकी मूंछे हैं।
.
दोस्त: मूंछें तो सबकी हैं।
.
जाट: वो जिसके सफ़ेद कपडे हैं।
.
दोस्त: वो तो सबके सफ़ेद हैं।
.
जाट ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी और जो बच गया उसकी तरफ इशारा कर के बोला इससे मेरी दुश्मनी है।
.
.
इसको मैं नहीं छोडूंगा ।😅😅"

**************************

"जिंदगी मै जब आपको कोई रास्ता दिखाई न दे।😒

कोइ मंजिल दिखाई न दे।😪

कोइ अपना दिखाई न दे।😫

तब मेरे साथ आना

हम  EYE SPECIALIST"" के पास चलेंगे।😜🤗😎🤓"""

Funny Chutkule

"छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने गया और अपनी माँ को साथ ले गया…
वहाँ अचानक उसकी माँ गुम हो गयी…
.
.
.
छोटू हाथ उठा कर बोला…
“या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई….
अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…!!”
"


*************************


"जज – घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी केसे की?.
पप्पू — जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है
अच्छी तनख्वाह है,
आप ये सब सीख कर क्या करोगे"

Naughty Krishna Image

Happy Janmashtami Quote

Hindi Jokes

"चूहों की गेंग
तलवार लेकर
भाग रही थी..
शेर ने पूछा: क्या हुआ, तुम लोग
इतने गुस्से से
कैसे भाग रहे हो..?
चुहा : हाथी कि बेटी को किसी
ने प्रपोज किया है
नाम हमारा  आ रहा है................
लाशेँ बिछा देँगे.. लाशेँ"".. "

******************************


"चॉक्लेट..
इंसानो से भी ज़्यादा स्वीट होते है
लेकिन कुछ इंसान चॉक्लेट से भी ज़्यादा स्वीट होते हैं
जैसे आप
ने तो मुझे देखा ही होगा...
"

Funny jokes

"चक्कर तो तब आ गये
जब सुलभ शौचालय वाले ने ये कहा
कि छुट्टा नहि है
₹500 का हि हग लो।
"

****************************


"चाँद ने रोष प्रकट करते हुऐ कहा है कि ....

जब लड़कियां कुवांरी होती है, तब
चाँद मे अपना माही देखती हैं। औऱ...
जब ब्याही जाती हैं तो अपने बच्चों से कहती हैं, वो... देखो चंदा मामा ।
कम से कम, रिश्ते का तो ख्याल रखें।
हमारी भी कोई इज्जत है ब्रह्मांड मे।
⭐"

Hindi Jokes

"घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!

"
*************************

"घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,
लड़की देखते है तो लगता है की प्रचार की धमाधम चल रही हो,
किसी लड़की के हाँ कहने पर लगता है की जैसे MLA बन गए हो,
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हो,
और
शादी के 1 साल बाद लगता है जैसे कोई घोटाला"" करके फस गए हो !!!  Dedicate to all married.."

Funny Chutkule in Hindi

"गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,
जो आकाश मे उडता है ,
पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?
पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया .....
ऐसे में आखरी बेंच पे बैठा पप्पू बोला
Sir :- एअरहोस्टेस.....
गुरुजी बेहोश हो गए.......
होश आने पर उन्होने स्वेच्छिक
रिटायरमेंट ले लिया है।"


******************************


"ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल...
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश ..裸裸裸裸裸裸裸"

Hindi Jokes

"गाँव के एक विद्यालय से....
अध्यापिका ने एक बच्चे  से सवाल किया  बताओ 15 अगस्त को हमे क्या मिली थी ?
छात्र - मेडम छोटे से कटोरे मे ज़रा सी. *बूँदी* """


*********************************


"गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फारवर्ड करें और जादू देखे' जैसी पोस्ट का प्रयोग विदेशी सर्वे एजेंसियां
भारत में चूतियो की संख्या का पता लगाने के लिए करती है।
"

Jokes in Hindi

"कोयल ने पूछा कौवे से
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'
कौवा बोला
बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..✒

"
******************************
"गली में जब क्रिकेट खेलते थे तो अंपायर के आउट देने पर उसको
सिर्फ एक ही बात पुछि जाती थी....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
खाजा अपनी माँ की कसम
की मैं आउट हूँ....."

Very Funny jokes in Hindi

"करवाचौथ के पूरे दिन कुछ माताओं ने
अपनी बिटिया को जबरदस्ती पानी पिला-पिला कर चेक किया।
ताकि अगर कोई ब्यॉयफ्रैंड
हो तो पता चल सके "



************************



"कल गन्ने के ठेले पर रस पीते टाईम हार्ट अटैक आते आते बचा
जब एक महिला इम्प्रैशन झाड़ते हुए बोली.... ब्रो! प्लीज गिव मी ,, काला लूण........"

Jokes in Hindi

"कंजूस लड़की दुकानदार से :- ऐसा साबुन दो
जो कम घिसे और नहाने के बाद
चेहरे पे लाली लाये |
,
,
,
,
दुकानदार नौकर से :- मेडम को एक ईट का
टुकड़ा देदो.
"


*****************************


"कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दी
लड़का – एक मेरी मम्मी की और आधी
टिकट मेरी बना दे
कंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,
पूरा टिकट लगेगा
लड़का –
.
.
.
.
तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैं
उसकी आधी बना दे  "

Jokes in Hindi

"ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ :
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह
नहीं तो आधा घण्टा"


**************************


"ओबामा (लालू से) - लालू! तुझे
स्विमिंग आती है?
लालू- ना रे !
ओबामा - शिट्ट, तेरे से
तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम
कर लेता है।
लालू - तुमको आता है
स्विमिंगवा?
ओबामा - या! ऑफ कोर्स
आता है।
लालू - ससुरा, फिर तोहरे और
कुत्ता में फरक का है बे!!!

"

Very Funny jokes in Hindi

"एयर होस्टेस सभी यात्रियों से : कृपया अपनी अपनी बेल्ट बांध ले !
गाँव वाला   ::   मैडम जिन्होंने पजामा पहना है ..... वो क्या करें 


*************************


"ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...
.
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...
.
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!"

Very Funny jokes in Hindi

"एक व्यापारी एक डॉक्टर से
बोला - डॉक्टर साहब
आप घर चलने की कितनी
फीस लेते हो ?
डॉक्टर - तीन सौ रुपये
व्यापारी - ठी क है ...चलो
डॉक्टर साहब
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली
और
व्यापारी के साथ उसके घर
आ गया !
डॉक्टर बोला - मरीज कहाँ है ?
व्यापारी - मरीज कोई नहीं है
साहब ....टैक्सी वाला पांचसौ
रुपये मांग रहा था और आप
तीनसाै में ले आये !
व्यापारी Rocked,
Doctor Shocked"

*******************************


"एक स्कूल में आग लग गई।
सभी बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं जाना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था।
.
.
अध्यापक- बेटा तुम दुखी क्यों हो?
बच्चा (सिर पकड़ते हुए )- सर आप जिन्दा कैसे बच गए?.   "

Husband wife jokes in Hindi

"
पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे।
पति: जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है।
पत्नी रोमांटिक अंदाज़ में बोली: और तुमनें शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं मेरा दिल ❤चुराया था उनके बारे में क्या ख़याल है?
पति: कह तो रहा हूँ, जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है,


"


**********************************


"एक लेडी इंटर्व्यू देने गई
इंटर्व्यूअर - क्या करती हैं आप
लेडी - मैं पाइलट हूँ
इंटर्व्यूअर - <बहुत आदर के साथ> क्या उड़ाती हैं आप
लेडी - पति के पैसे "