Friday, 2 March 2018

Funny jokes

संता रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने गया और सिर्फ रोटी ऑर्डर की।
वेटर ने रोटी लाकर परोसी, तो प्रोफेसर खाली प्लेट में रोटी डुबोकर खाने लगे।

वेटर ने हैरान होकर पूछा-सर, यह आप क्या कर रहे हो? आपकी प्लेट तो खाली है!
संता-शट अप! मैं मैथ्स का प्रोफेसर हूं और मैंने दाल सपोज़ की हुई है।

2)  संता को मुगलों ने पकड़ लिया और उसे अकबर के पास ले गए..
अकबर-इसको बंदी बनाया जाए!
संता-नहीं नहीं जहांपनाह, रहम! मुझे बंदा ही रहने दें..

Hindi Jokes

संता का पड़ोसी मर गया। वह उसके घर गया और पूछा- बॉडी आ गई क्या?
तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आ गई।

संता बोला- लो बताओ, कितनी लम्बी उम्र है!

2)  संता (पहलवान से)-तुम एक बार में कितने आदमियों को उठा सकते हो?
पहलवान- 4 को।

संता-बस..! तुमसे अच्छा तो मेरा मुर्गा है, जो सुबह पूरे मोहल्ले को उठा देता है!

Banta jokes in Hindi

संता की पत्‍‌नी अपने मोबाइल से जब भी उसकी फोटो लेने की कोशिश करती, वह मना कर देता।
एक दिन बंता ने इसका कारण उससे पूछा।

संता बोला, मुझे डर लगता है यार। आजकल औएलक्स के विज्ञापन बहुत आते रहते हैं।

2)  संता बंता से कहता है
अगर कोई कहे कि प्यार से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं होता
तो उसके सिर पर किताबें दे मारो।

Shanta jokes in Hindi

संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
संता- न न, कुछ खास नहीं.. ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे!

2) संता- यार तू शादी से पहले क्या करता था?
बंता- वही, जो मेरा दिल करता था।

Funny jokes

टीचर(स्टूडेंट से)-जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
संता-हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री।

2) जादूगर (संता से)-अब मैं तुम्हारी बीवी के दो टुकड़े करूंगा..
संता- क्या कर रहे हो भाई? इधर एक नहीं संभलती, तुम दो बनाने पर तुले हो!

Funny jokes

संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे। उसमें एक कॉलम था- जोडिएक साइन। बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा।

संता ने लिखा था- कैंसर।
अब बंता क्या करता, उसने भी मजबूरी में लिख दिया- लूज मोशन।

2) संता (बंता से)-अरे यार, यह बता कि अक्ल बड़ी या भैंस?
बंता- रुक, सोचने दे जरा..(थोड़ी देर सोचने के बाद)

बंता- मुझे बेवकूफ समझा है क्या? पहले डेट ऑफ बर्थ तो बता दोनों के!

Shanta jokes in Hindi

बंता- कुछ काम करो?
संता- मैं गर्मियों में काम नहीं करता।
बंता- और सर्दियों में क्या करते हो?
संता- गर्मियां आने का इंतजार।

2) संता-कल मैंने तेरी भाभी को कातिल कहा, उसने खुश होकर मुझे चाय के साथ पकोड़े भी खिलाए।
बंता-बढि़या है यार, मैं भी आज बोलूंगा, लेकिन अंदाज बदल कर। तू तो जानता है, मैं किसी की कॉपी नहीं करता।

संता (अगले दिन)- क्या हुआ, मिले पकोड़े?
बंता- मुझे तो खाना भी नहीं मिला। मैं तो बस कातिल की जगह हत्यारिन बोला।

Shanta jokes in Hindi

सर-डिफाइन एनर्जी ?
संता- सर पूरा नहीं आता, थोड़ा लास्ट का आता है।बस
सर- ठीक है, जितना आता है उतना बोलो
संता- 'एण्ड डिश इज कॉल एनर्जी'..

2) हाइट ऑफ जीनियस ऐन्सर
टीचर-चंद्रगुप्त मोरया कौन है?
संता- वो कजन है गणपति बप्पा मोरया के।

Jokes in Hindi

संता- अगर सरकार ताजमहल के अन्दर पान और गुटखा खाने कि अनुमति दे दे..तो.
बंता-कसम से ये गुटखा खाने वाले ताजमहल को लालकिला बना देंगे..

2) सेल्समैन- सर,काक्त्रोच के लिए पाउडर लोगे क्या?
संता-हम काक्रोच को इतना लाड़ प्यार नहीं करते है,आज पाउडर देगे तो कल डीयो मांगेगा!!
सेल्समैन बिहोश

Funny jokes in Hindi

संता: बंता यार, तूने तो कहा था कि यहां घुटने-घुटने तक पानी है, लेकिन मैं तो डूबने वाला था।

बंता: बात यह है कि मैंने सुबह बतखों को इस पानी से गुजरते हुए देखा था। उनके तो घुटने-घुटने तक ही पानी था।


2) डॉक्टर- आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो ।

संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा ।

Hindi Jokes

संता- कौन कहता है सिर्फ मोहब्बत में जान जाती है।
बंता- मैं कहता हूं

संता- कमबख्त कभी दरवाजे में अंगुली आ जाएं तो भी जान निकल जाती है।

2) संता- अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और काली बिल्ली आपके आगे से गुजर जाए तो इसका मतलब??
बंता- मतलब-वतलब छोड़ो, काली बिल्ली को आपसे ज्यादा जल्दी है।

Shanta banta jokes in Hindi

संता और बंता एक बुजुर्ग की मृत्यु पर शोकसभा में गए।
वहां पर एक लड़की आई और संता के गले लग कर रोने लगी।

थोड़ी देर तक तो बंता यह देखता रहा, फिर लड़की से बोला, इधर मेरे पास आ जाओ। वह बुजुर्ग रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे, जो संता के लगते थे।


2) संता-वहां जो आदमी बैठा है, उससे मेरी दुश्मनी है।
बंता- वहां तो 4 आदमी बैठे हैं।
संता- वह जिसने शर्ट पहनी है।
बंता- शर्ट तो सबने पहनी है।
संता- अरे, जो बात कर रहा है।
बंता- बात तो सब कर रहे हैं।
संता ने गुस्से में पिस्टल निकाली और 3 आदमियों को गोली मार दी। फिर वह बोला- वह जो रह गया है, उसको मैं नहीं छोड़ूंगा।

Shanta banta jokes

संता के घर 20 साल के बाद बच्चा हुआ, उसे देख संता बहुत उदास हो गया!
बंता (संता से)- यार उदास क्यों है?

संता (बंता से)- यार ! 20 साल बाद बच्चा हुआ वो भी इतना सा।

2) संता की पत्‍‌नी ने संता को नए स्टाइल में धमकी दी
पत्‍‌नी- तुम जितना टाइम वॉट्सऐप और फेसबुक को दोगे, मैं उतना टाइम जबॉन्ग, फ्लिपकार्ट और अमेजन को दूंगी।

Hindi Jokes

पार्किंग में संता अपनी कार के दो पहिए खोलकर डिक्की में डाल रहे थे कि कांस्टेबल बंता आ गए।
बंता ने पूछा, 'आपने कार के दो पहिए क्यों खोल डाले?'

संता बोले, 'यहां लिखा हुआ है कि पार्किग केवल टू-व्हीलर्स के लिए है, इसलिए!'


2) बंता (संता से)-मैंने शन्नो से वादा किया था कि मैं उसके लिए कोई भी तकलीफ सह सकता हूं, यहां तक कि नरक की यातनाएं भी झेल सकता हूं।

संता (बंता से)- तो फिर, तुमने वो वादा निभाया।
बंता- हां, मैंने उससे शादी जो कर ली।

Funny Chutkule

संता अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आए।
घर आए, तो बिल्ली वापस आ चुकी थी।

वह दूसरी बार छोड़ आए, और बिल्ली फिर वापस आ गई।
तीसरी बार उसे बहुत दूर जंगल में छोड़कर आए। वापसी में अम्मा को फोन करके पूछा, क्या बिल्ली घर आ गई?
अम्मा- हां

संता-उस कमीनी को भेज यहां, मैं रास्ता भूल गया हूं।

2) संता (बंता से)- आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा!
बंता (संता से)- तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी!

Shanta jokes in Hindi

संता-जब मेरी नई नई शादी हुई थी तो मुझे मेरी बीवी इतनी प्यारी लगती थी कि मन करता था खा जाऊं।
बंता- और अब?
संता- खा ही जाता तो अच्छा था।

2) संता अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आए।
घर आए, तो बिल्ली वापस आ चुकी थी।

वह दूसरी बार छोड़ आए, और बिल्ली फिर वापस आ गई।
तीसरी बार उसे बहुत दूर जंगल में छोड़कर आए। वापसी में अम्मा को फोन करके पूछा, क्या बिल्ली घर आ गई?
अम्मा- हां

संता-उस कमीनी को भेज यहां, मैं रास्ता भूल गया हूं।

Shanta banta jokes

एक चोर अमिर आदमी के घर में चोरी करने गया. तिजोरी पर लिखा था तिजोरी तोड़ने की जरूरत नही है।
452 नंबर दबा के सामने वाला लाल बटन दबाओ तिजोरी खुल जाएगी

जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गई।
जाते-जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत पर से विश्वास उठ गया है!!!


2) बंता (संता से)-मैंने शन्नो से वादा किया था कि मैं उसके लिए कोई भी तकलीफ सह सकता हूं, यहां तक कि नरक की यातनाएं भी झेल सकता हूं।
संता (बंता से)- तो फिर, तुमने वो वादा निभाया।
बंता- हां, मैंने उससे शादी जो कर ली।

Funny jokes

संता (बंता से)- पता है, अमेरिका में लाइट जाती है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं और जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।

बंता ने तुरंत जवाब दिया- और जब इंडिया में लाइट जाती है तो पड़ोसी के घर में झांक कर देखते हैं, सबकी तो गई है ना- और राहत की सांस लेते हैं।


2) संता : बंता, मैं जो कविता अब सुनाने जा रहा हूं ,
उसका शीर्षक है आग, पानी और धुआं।
बंता: तो एक शब्द में क्यों नहीं बोलता कि हुक्का है।

Hindi Jokes

संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?

संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

2)एक बार संता फूट फूट कार  रहा था ,
बंता – क्या हुआ ??
संता – अरे यार पिछले हफ्ते मेरे अंकल की death हो गयी वो मेरे लिए 5 लाख रूपए छोड़ गए ,
बंता – तो इसमें रोने वाली क्या बात है ??

संता – अरे यार उसके दो दिन बाद मेरे दादा जी गुजर गए वो मेरे लिए 10 लाख छोड़ गए ,
बंता – फिर ??
संता – और फिर 1 दिन बाद मेरा दोस्त खत्म हो गया और वो मेरे लिए २० लाख छोड़ गया
बंता- तो भाई रो क्यों रहा है ,
संता- यार इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा…

Hindi Chutkule

Teacher: A B C सुनाओ..
संता: A B C
Teacher: और सुनाओ…
संता: और सब बढियां, आप सुनाओ!

2)संता उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था..
एक मेढक निकल कर बोला..
“पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले,
अपनी वाली के चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया।”

Funny Chutkule

संता बंता के घर गया..
वहां ‘बंता की बीवी को देख कर बोला…

संता:- “तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है।
बंता:- “कहाँ यार… ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कौई ‘रावण’ ले जाता है!!

2)संता अपने दोस्त बंता से कहता है:-
बंता कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे।
यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री राम…
और दो में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण
और तीन में फेल हुआ तो कहना.. ब्रह्मा विषनू महेश की जय..
बंता कालेज से रिजल्ट देख कर आया और बोला: “बोल सांचे दरबार की जय”

Funny jokes in Hindi

संता: इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?
बंता: आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगा!
संता: वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!

2)संता ने अपने बॉस से उनकी बेटी का हाथ मांगा।
बॉस: अपनी औकात देख, तेरी सैलरी में तो मेरी बेटी के लिए टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा।
संता: अगर इतनी पॉटी करती है तो फिर रहने दो!

Hindi jokes

टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
संता: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर: 6 कहां है ?
संता: जी वो तो मर गया।
टीचर: मर गया? कैसे मर गया???
संता: जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

2)बंता ने हज़ामत की दूकान खोली,
एक दिन संता शेव कराने आया.
बंता: मुछ रखनी है?
संता: हाँ
बंता (मुछ काट कर): ले रख ले जहा रखनी है!

Banta jokes

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?

पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?

पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो !
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।

2)Santa बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
लड़की: बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
Santa: Engineering.. और आप ??

Shanta banta jokes

संता- तुम्हारी कार का टायर पंचर कैसे हुआ?
बंता- इक दारु की बोतल इसके नीचे आ गई थी.

संता-तुम्हें बोतल नज़र नहीं आई ?
बंता- बोतल उस बन्दे की जेब में थी जो मेरी कार के नीचे आया था।


2)संता: यार! मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी बीवी बीच में आ जाती है।
बंता: तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे!

Mast jokes in Hindi

संता एग्जाम देने गया तो अपने साथ प्लंबर को भी ले गया।
क्यों?
क्योंकि उसे खबर मिली थी कि पेपर लीक हो गया है!.

2) छोटा संता जोर-जोर से रोता, सीढि़यों से उतरता नीचे आ रहा था।
संता की पत्नी-क्या बात है?

छोटा संता (सिसकियां भरते हुए)- पापा दीवार पर पेंटिंग टांगने के लिए कील टोक रहे थे, तो गलती से उन्होंने हथौड़ा अपने ही अंगूठे पर मार लिया।

संता की पत्नी (उसे चुप कराते हुए)- बेटा कौन सी घबराने वाली बात है।
चलो अब बहादुर बच्चों जैसे हंस कर दिखाओ!
छोटा संता- ऊपर वही तो किया था!

Funny jokes in Hindi

संता- हमारी टीचर हमेशा हमें मुर्गा बानाती है।
बंता- हां तो संता- और परीक्षा में अण्डे खुद देती है।

2) समस्या, हुनर और किस्मत में क्या फर्क है?
6 लड़के 1 लड़की से प्यार करते हैं= समस्या
1 लड़का 6 लड़कियों से प्यार करता है= हुनर
6 लड़कियां 1 लड़के से प्यार करती हैं= किस्मत।

3) सर्दियों में एक दिन संता बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था।
बंता- यह क्या कर रहे हो? इतनी सर्दी में ठंडे पानी से वह मर जायेगी।
(बंता जब वापस लौटा तो सचमुच बिल्ली मरी हुई थी)
बंता- मैंने कहा था न कि मर जायेगी।
संता- अरे यार, यह नहलाने से नहीं मरी, बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मर गई।

Hindi Jokes

संता बंता से कहता है कि
अगर शाहजहां हम जैसा होता,
अगर शाहजहां हम जैसा होता.
किस किस के लिए बनाता ताज?
हमें तो नजर आती है हर लड़की मुमताज।

2) तुम बहुत हैंडसम हो
तुम बहुत प्यारे हो
तुम बहुत समझदार हो
और मैं..
ऐसी अफवाहें फैला रहा हूं।

Shanta jokes in Hindi

संता- मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं।
बंता- गर्दनें क्यों नहीं काटीं?
संता- वे पहले ही कट चुकी थीं।

2) संता की प्रेमिका मर गई। संता उससे लिपट कर रोए जा रहा था, बहुत देर बाद
प्रेमिका की लाश उठकर बोली-ले तू मर जा पहले, कमीना उपर ही चढ़ा जा रहा है इतनी गरमी में।

Shanta funny jokes

छोटा संता जोर-जोर से रोता, सीढि़यों से उतरता नीचे आ रहा था।
संता की पत्नी-क्या बात है?

छोटा संता (सिसकियां भरते हुए)- पापा दीवार पर पेंटिंग टांगने के लिए कील टोक रहे थे, तो गलती से उन्होंने हथौड़ा अपने ही अंगूठे पर मार लिया।

संता की पत्नी (उसे चुप कराते हुए)- बेटा कौन सी घबराने वाली बात है।
चलो अब बहादुर बच्चों जैसे हंस कर दिखाओ!
छोटा संता- ऊपर वही तो किया था!


2) संता- तुम्हारी कार का टायर पंचर कैसे हुआ?
बंता- इक दारु की बोतल इसके नीचे आ गई थी.
संता-तुम्हें बोतल नज़र नहीं आई ?
बंता- बोतल उस बन्दे की जेब में थी जो मेरी कार के नीचे आया था।

Funny jokes

सर्दियों में एक दिन संता बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था।
बंता- यह क्या कर रहे हो? इतनी सर्दी में ठंडे पानी से वह मर जायेगी।
(बंता जब वापस लौटा तो सचमुच बिल्ली मरी हुई थी)

बंता- मैंने कहा था न कि मर जायेगी।
संता- अरे यार, यह नहलाने से नहीं मरी, बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मर गई।


2) संता एग्जाम देने गया तो अपने साथ प्लंबर को भी ले गया।
क्यों?
क्योंकि उसे खबर मिली थी कि पेपर लीक हो गया है!

Hindi Jokes

टीचर- क्या तुम बता सकते हो अपनी भाषा को मातृभाषा क्यों कहते हैं, पितृभाषा क्यों नहीं?
संता-सर क्योंकि हमारे देश में पिता को मुश्किल से कभी बोलने का मौका मिलता है..

2) संता अपनी पुरानी एलबम देखते हुए, मम्मी ये फोटो में आपके साथ इतना स्मार्ट कौन है?
मम्मी (संता से)- ये तुम्हारे पापा हैं।
संता- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं।

Shanta jokes in Hindi

टीचर-संता, बताओ जवानी और बुढ़ापे में क्या फर्क है?
संता-टीचर जी, सीधी सी बात है.जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं.और बुढ़ापे में हकीमों के।

सबसे ज्यादा गर्व कब होता है? बंता - जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो, और पीछे से टीचर आकर कहे, कॉपी छुपा लो.पीछे वाला देख रहा है. कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।


2)  जज-संता सिंह.
सच-सच बताओ ये एक्सिडेंट कैसे हुआ? आखिर हुआ क्या था?
संता-जज साहब मुझे पता है मैं ड्राईविंग कर रहा था तो लोगों को लग रहा है मुझे सब पता है और मैं झूठ बोल रहा हूं, लेकिन मैं सच कह रहा हूं मैं ड्राइविंग के वक्त सो रहा थाऔर मुझे कुछ नहीं पता..

Banta jokes in Hindi

संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था, परेशान होकर उसकी पत्‍‌नी जीतो बोली
जीतो-तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता- हिडन कैमरा!

जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो टी.वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता होता कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं, बार-बार यह आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है?

2) संता बंता से पता है
खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
बंता - जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो,
और पीछे से टीचर आकर कहे,
कॉपी छुपा लो.पीछे वाला देख रहा है.
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।

Shanta jokes in Hindi

संता के ऊपर बिजली का तार गिर गया।
वो बेचारा तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि उसे याद आया कि दो दिन से बिजली गुल है।
संता उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, 'साला, फालतू में ही डरा दिया।'

2) एक बार संता और बंता समुद्र किनारे सैर कर रहे थे कि तभी अचानक बंता के दिमाग में एक सवाल आया और उसने संता से पूछा- यार संता एक बात बता..
संता- हां बोल।

बंता-जब हर आदमी को शादी करने के नुकसान पता होते हैं, तब भी वह शादी क्यों करता है?
संता- अरे वह इसलिए कि मरने के बाद अगर उसकी आत्मा स्वर्ग जाए तो वह अच्छा महसूस करे और अगर नर्क जाए तो उसे घर जैसा महसूस हो।

Hindi Jokes

संता (बंता से)-तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता-इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है।
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है।
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है।


2) सब्जी वाला सब्जी पर पानी छिड़क रहा था.
काफी देर हो गयी।
तो संता गुस्से से बोला-
संता-भाई साहब ! अगर भिन्डी होश में आ गई हो तो 1 किलो तोल दो!!!!!

Shanta banta jokes

संता अपनी पत्‍‌नी के साथ किसी की शादी में गया।
थोड़ी देर बाद पत्‍‌नी ने संता को किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें करते देखा।

संता की पत्‍‌नी- ये दवाई मैं घर पहुंचकर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।
संता- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
संता की पत्‍‌नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?


2)  संता ट्रैफिक पुलिस में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूअर- एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है, तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे?
संता-नहीं।
इंटरव्यूअर- क्यों?
संता-क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नहीं।

Banta jokes

इस बार बंता ने फिजिक्स को हिला डाला!
इस सवाल पर सारे सायंटिस्ट कर चुके हैं हाथ खड़े।
सवाल-कौन-सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
बंता का जवाब- बेसन के पकौड़े।

2)
बंता (संता से)-क्या हुआ यार, रो क्यों रहा है?
संता-यार, जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा!
करप्ट फाइल कहीं के !!

Shanta jokes

संता-प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?
बंता- ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!
संता-वो कैसे?
बंता-लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है. लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सिडीज में हो, तो करना पड़ता है!!


2) डॉक्टर (संता से)- आपकी एक किडनी फेल हो गई है।
संता बहुत रोया..
बहुत रोया..
फिर आंसू पोछते हुए बोला- कितने नंबर से?

Shanta banta jokes in Hindi

संता एक स्कूल में विजिट पर गया।
स्कूल की केमिस्ट्री लैब में बच्चे प्रैक्टिकल कर रहे थे। उसने ऐसिड के फ्लास्क में 5 रुपये का सिक्का डाला और बच्चों से पूछा, 'बताओ बच्चो! यह सिक्का ऐसा ही रहेगा या घुल जाएगा?'

एक बच्चा-यह ऐसा ही रहेगा सर, घुलेगा नहीं।
संता-शाबाश! लेकिन तुम्हें कैसे पता?

बच्चा- सर अगर ऐसिड में डालने से सिक्का घुलने वाला होता तो आप हमसे मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते।
खो जाता
बंता- आज अचानक पार्टी किस खुशी में?
संता- मेरा स्कूटर खो गया है.
बंता- तो पार्टी की क्या बात है?
संता-शुक्र मनाओ, मैं उस पर नहीं बैठा था! वरना मैं भी खो जाता।


2) संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
संता- लो कार्ड रख लो।
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
संता- तो फिर बाहर क्या मजाक में लिखा है, 'ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड'?

Mast jokes on shanta banta

फोटो बदलेगी
संता ने बतां से कहा
संता- अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो, तो समझ लें कि..
बंता-कि क्या???
संता-कि अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस।


2)  बच्चे बिहोश हो गए
बंता ने परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया।
प्रश्न देखते ही सारे बच्चे बिहोश हो गए।
1) चाईना किस देश में है?
2) 15 अगस्त किस डेट को आती है?
3) हरा रंग किस रंग का होता है?
4) टमाटर को हिन्दी में क्या बोलते है?
5) मुमताज के कब्र में कौन दफन हैं?

Funny jokes

दोहरी खुशी !!
संता बंता से कहता है संता- गर्मी में मुझे दोहरी खुशी होती है।
बंता-वो कैसे??
संता-1.अपनी पत्‍‌नी मायके चली जाती है

2.मोहल्ले की पुरानी सहेलियां मायके आ जाती हैं।


2) अंतरिक्ष गीत
संता (बंता से)- यार! अगर कोलावरी डी गाना रजनीकांत के दामाद की जगह रजनीकांत ही गाते तो क्या होता?
बंता-अगर रजनीकांत गाते तो हो सकता था यह ब्रह्मांड का अंतरिक्ष गीत बन जाता।

Jokes

संता ने एक लड़की से पूछा..
संता- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो..
लड़की- मेरे डैड चाइनीज थे..
संता- वे कहां हैं..
लड़की- मर गए..
संता- ओहो! आखिर चाइना का माल था, चलता भी कितना..!!!


2) शेरों का
संता ने बंता से पूछा- विवाह क्या होता है।
बंता-विवाह .वह खूबसूरत जंगल है। जहां बहादुर शेरों का शिकार हिरणियां करती हैं।

Jokes

बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया।
बंता (बीवी से)-कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी-तो क्या हुआ जी?

बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए

2) आलसी संता और बंता कमरे में लेटे हुए थे।
तभी बंता, संता से बोला- यार, जरा बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?
संता- हां, बारिश हो रही है।
बंता- बिना बाहर देखे तुझे कैसे पता?
संता-अभी-अभी कांता बाई भीगी हुई अंदर आई थीं। मतलब बारिश हो रही है।
फिर बंता बोला- अच्छा, जरा बत्ती तो बुझा दे यार। रोशनी में नींद नहीं आती।
संता- आंखें बंद कर ले, अपने आप अंधेरा हो जाएगा।
बंता फिर गुस्से से बोला-कम से कम दरवाजा तो बंद कर दे!
संता- अब दो काम मैंने कर दिए, एक-आध तू खुद भी कर ले।

Hindi Jokes

संता- तूने कभी सोचा है कि तवे पर रखा पॉपकॉर्न इतना उछलता क्यों है।
बंता- नहीं पता यार
संता-खुद बैठ कर देख लो तवे पर, पता चल जाएगा।

2) वापसी में गिरा दूं?
संता-अब मैं बहुत तंग आ गया हूं,
कल बीवी को लेकर मनाली जा रहा हूं,
रास्ते में उसे कहीं खाई में गिरा दूंगा!
बंता-मेरी वाली भी ले जा यार, उसे भी किसी गहरी खायी में गिरा देना!
संता (कुछ सोचते हुए)-अगर तू बुरा ना माने तो, तेरी वाली को वापसी में गिरा दूं?

Jokes in Hindi

संता- मुझे शादी में बीएमडबल्यू मिली है।
बंता- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडबल्यू नहीं हैं।
संता- अबे गधे !! बीएमडबल्यू का मतलब हुआ बहुत मोटी वाइफ ।

2) संता- आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।
बंता- देश में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।

Shanta banta jokes in Hindi

संता टूरिस्ट दिल्ली गए। घंटाघर के पास उन्हें लगातार घड़ी की ओर निहारता देख एक व्यक्ति ने उन्हें प्रस्ताव दिया, 'आप यह घड़ी खरीद सकते हैं, लाइए हजार रुपए।'


संता टूरिस्ट प्रसन्न हुए और फौरन हजार रुपए निकालकर दे दिए। वह व्यक्ति 'अभी सीढ़ी लाता हूं' कहकर गायब हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद संता को आभास हुआ कि वह ठगे गए। निराश होकर वह वापस होटल चले गए। अगले दिन उसी जगह फिर से घड़ी देखते हुए वही व्यक्ति उन्हें मिल गया और उसने फिर से वही प्रस्ताव दिया।
संता इस बार सतर्क थे, बोले, 'और तो सब ठीक है लेकिन इस बार सीढ़ी लेने मैं जाऊंगा!'


2) संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया जज-तुमने तो शराब भी नहीं पी थी तो फिर ऐसा क्यों किया?
संता-आइडिया वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं !!

Funny jokes

संता-आपकी पत्‍‌नी क्यों भाग गई? बंता-पता नहीं! मैं बाथरूम में गया और वो भाग गई.
संता- लगता है ऐसे मौके के लिए बेचारी सालों से इंतजार कर रही थी।

2) संता (बंता से)- आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा!
बंता (संता से)- तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी!

Shant and banta jokes

डराता किसको है !!
संता की बीवी किडनैप हो जाती है
किडनैपर ने संता को फोन लगाया- अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!
संता खामोश रहा..
अगले दिन फिर फोन आया-अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील-कौवों को खिला देंगे!
संता खामोश रहा
अगले दिन फिर फोन आया- अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी .
संता-पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?!

2) संता-एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई..
बंता- फिर क्या हुआ?
संता- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी।
बंता- फिर क्या हुआ?
संता-वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है।
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा। तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.
बंता-फिर?
संता- अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था।