Friday, 2 March 2018

Shanta banta jokes in Hindi

संता और बंता एक बुजुर्ग की मृत्यु पर शोकसभा में गए।
वहां पर एक लड़की आई और संता के गले लग कर रोने लगी।

थोड़ी देर तक तो बंता यह देखता रहा, फिर लड़की से बोला, इधर मेरे पास आ जाओ। वह बुजुर्ग रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे, जो संता के लगते थे।


2) संता-वहां जो आदमी बैठा है, उससे मेरी दुश्मनी है।
बंता- वहां तो 4 आदमी बैठे हैं।
संता- वह जिसने शर्ट पहनी है।
बंता- शर्ट तो सबने पहनी है।
संता- अरे, जो बात कर रहा है।
बंता- बात तो सब कर रहे हैं।
संता ने गुस्से में पिस्टल निकाली और 3 आदमियों को गोली मार दी। फिर वह बोला- वह जो रह गया है, उसको मैं नहीं छोड़ूंगा।

No comments:

Post a Comment