Friday, 2 March 2018

Hindi Jokes

पार्किंग में संता अपनी कार के दो पहिए खोलकर डिक्की में डाल रहे थे कि कांस्टेबल बंता आ गए।
बंता ने पूछा, 'आपने कार के दो पहिए क्यों खोल डाले?'

संता बोले, 'यहां लिखा हुआ है कि पार्किग केवल टू-व्हीलर्स के लिए है, इसलिए!'


2) बंता (संता से)-मैंने शन्नो से वादा किया था कि मैं उसके लिए कोई भी तकलीफ सह सकता हूं, यहां तक कि नरक की यातनाएं भी झेल सकता हूं।

संता (बंता से)- तो फिर, तुमने वो वादा निभाया।
बंता- हां, मैंने उससे शादी जो कर ली।

No comments:

Post a Comment