Friday, 2 March 2018

Shanta jokes in Hindi

टीचर-संता, बताओ जवानी और बुढ़ापे में क्या फर्क है?
संता-टीचर जी, सीधी सी बात है.जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं.और बुढ़ापे में हकीमों के।

सबसे ज्यादा गर्व कब होता है? बंता - जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो, और पीछे से टीचर आकर कहे, कॉपी छुपा लो.पीछे वाला देख रहा है. कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।


2)  जज-संता सिंह.
सच-सच बताओ ये एक्सिडेंट कैसे हुआ? आखिर हुआ क्या था?
संता-जज साहब मुझे पता है मैं ड्राईविंग कर रहा था तो लोगों को लग रहा है मुझे सब पता है और मैं झूठ बोल रहा हूं, लेकिन मैं सच कह रहा हूं मैं ड्राइविंग के वक्त सो रहा थाऔर मुझे कुछ नहीं पता..

No comments:

Post a Comment