Friday, 2 March 2018

Mast jokes on shanta banta

फोटो बदलेगी
संता ने बतां से कहा
संता- अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो, तो समझ लें कि..
बंता-कि क्या???
संता-कि अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस।


2)  बच्चे बिहोश हो गए
बंता ने परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया।
प्रश्न देखते ही सारे बच्चे बिहोश हो गए।
1) चाईना किस देश में है?
2) 15 अगस्त किस डेट को आती है?
3) हरा रंग किस रंग का होता है?
4) टमाटर को हिन्दी में क्या बोलते है?
5) मुमताज के कब्र में कौन दफन हैं?

No comments:

Post a Comment