Wednesday, 17 August 2016

Pure Indian Introduction Jokes

jokes


















1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सौंफ खाना।

2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।

3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये की मांग करना।

4. दीवाली पर मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।

5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधा टिकट लेना।

6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक का पीठ ठोंक कर चलाना।

7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।

8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।

9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सुखी पापड़ी की जिद करना।

10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।


Funny Jokes On Age

funny jokes



















एक औरत और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे तो औरत अपने बेटे से बोली," बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो। इससे तुम्हारा किराया माफ़ हो जाएगा और तुम बस में मुफ्त सफ़र कर सकोगे।"

थोड़ी देर बाद जब बस आई और वो दोनों जब बस में चढ़े तो कंडक्टर ने बच्चे से उसकी उम्र पूछी।

यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से बोला, "मैं 5 साल का हूँ।"

क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा था तो कंडक्टर भी मुस्कुरा कर बोला, "और आप 6 साल के कब हो जाओगे?"

बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला, "जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा।"

Funny Jokes in Hindi


whats app jokes


















एक पादरी, वकील और इंजीनियर को विद्रोह के कारण मौत की सजा मिली। जब सजा देने का वक़्त आया तो अपराधियों को आखिरी ख्वाहिश की प्रथा बताई तो उन्हें गर्दन ऊपर और नीचे रखने के विकल्प मिले।

पादरी ने ऊपर देखना स्वीकारा ताकि भगवान को देख सके और जैसे ही बटन दबाया गया तो आरी, गर्दन से सिर्फ दो इंच ऊपर रुक गई। अधिकारियों ने इसे ईश्वर की मर्जी समझ के उसे छोड़ दिया।

वकील ने भी ऊपर देखा और जब आरी रुकी तो वह बोला कानूनन एक व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती और वह भी छूट गया।

इंजीनियर ने भी ऊपर ही देखने का फैंसला किया। जब बटन दबाया जा रहा था तो वो चिल्लाया, "एक मिनट रुको, अगर आप उस हरे और लाल तार को आपस में बदल देंगे तो काम हो जायेगा।"

बस काम तमाम हो गया।