Friday, 2 March 2018

Shanta banta jokes

एक चोर अमिर आदमी के घर में चोरी करने गया. तिजोरी पर लिखा था तिजोरी तोड़ने की जरूरत नही है।
452 नंबर दबा के सामने वाला लाल बटन दबाओ तिजोरी खुल जाएगी

जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गई।
जाते-जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत पर से विश्वास उठ गया है!!!


2) बंता (संता से)-मैंने शन्नो से वादा किया था कि मैं उसके लिए कोई भी तकलीफ सह सकता हूं, यहां तक कि नरक की यातनाएं भी झेल सकता हूं।
संता (बंता से)- तो फिर, तुमने वो वादा निभाया।
बंता- हां, मैंने उससे शादी जो कर ली।

No comments:

Post a Comment