Friday, 2 March 2018

Shanta funny jokes

छोटा संता जोर-जोर से रोता, सीढि़यों से उतरता नीचे आ रहा था।
संता की पत्नी-क्या बात है?

छोटा संता (सिसकियां भरते हुए)- पापा दीवार पर पेंटिंग टांगने के लिए कील टोक रहे थे, तो गलती से उन्होंने हथौड़ा अपने ही अंगूठे पर मार लिया।

संता की पत्नी (उसे चुप कराते हुए)- बेटा कौन सी घबराने वाली बात है।
चलो अब बहादुर बच्चों जैसे हंस कर दिखाओ!
छोटा संता- ऊपर वही तो किया था!


2) संता- तुम्हारी कार का टायर पंचर कैसे हुआ?
बंता- इक दारु की बोतल इसके नीचे आ गई थी.
संता-तुम्हें बोतल नज़र नहीं आई ?
बंता- बोतल उस बन्दे की जेब में थी जो मेरी कार के नीचे आया था।

No comments:

Post a Comment