Friday, 9 March 2018

Hindi Jokes

इरफ़ान सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गया।

उनकी एक महिला दोस्त नाज़िया ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा- आओ सब नाश्ता करें।

इरफ़ान ने खुश होकर कमेंट किया- बहुत बढ़िया नाश्ता था ! मजा आ गया।

यह सब बातचीत इरफान की बीवी सलमा ने देख ली..

फिर क्या, इरफ़ान को नाश्ता नहीं मिला और चार घंटे बाद सलमा ने पति से पूछा- खाना बनाना है, या आप लंच भी फेसबुक पर नाजिया के साथ करेंगे?

2)सलमा अपने खाविन्द इरफ़ान से- काश कि तुम एस एम एस का मैसेज होते तो मैं तुम्हें सेव कर लेती, जब चाहे पढ़ लेती !

इरफ़ान- कमीनी, कन्जूस ही रहियो ! सेव ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को फ़ोरवर्ड ना करियो !

No comments:

Post a Comment