Friday, 9 March 2018

Jokes in Hindi

पठान एक लम्बी सी पाईप से हुक्का पी रहा था।
सिंधी: इतने लम्बे पाईप से हुक्का क्यों पी रहे हो?
पठान: ओ यार, डॉक्टर ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।

2) एक बार पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
"डॉक्टर साहब सुना है आप मरीज लाने वाले को कमीशन देते हैं।"
डॉक्टर: कहाँ है मरीज?
पठान: जी मैं ही हूँ।

3) पठान अपने दोस्तों के साथ बैठा जुआ खेल रहा था कि पुलिस आ गयी। पठान भाग कर पुलिस की गाडी में बैठ गया।
पुलिस वाला: हम यहाँ तुम्हें पकड़ने आये हैं और तुम गिरफ्तार होने से पहले खुद ही गाडी में आकर बैठ गए, क्यों?
पठान: पिछली बार जब मैं पकड़ा गया था तो मुझे गाडी में खड़े खड़े ही जाना पड़ा था इसलिए।

No comments:

Post a Comment