Friday, 9 March 2018

Mast jokes in Hindi for what's app

पठान ने मौलाना को बहुत मारा!
किसी ने पूछा क्यों मारा!
पठान: ये कहता है तमाम मुसलमान जन्नत के मजे लेंगे! जन्नत हमारा बीवी का नाम है!

2) पठान: कल एक पहलवान ने मेरे भाई को पीटा। मुझे पता लगा तो मैं तो सीधा उसके घर घुस गया।
सिंधी: तो फिर क्या हुआ?
पठान: वही, जो मेरे भाई के साथ हुआ। पहलवान ने मुझे भी खूब पीटा।

3) पठान रात को सो रहा था कि अचानक उसका फ़ोन बजा, दूसरी तरफ से लड़की की आवाज़ थी,
"मैं तैनू समझावा की, ना तेरे बिना लगदा जी।"
पठान: तो तुम मुझ से शादी कर लो।
दूसरी तरफ से आवाज़ आई,
"इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 2 दबायें।"

No comments:

Post a Comment