Tuesday, 27 February 2018

Awesome Chutkule

एक मक्खी की शादी मच्छर से हो गई।
अगले दिन मक्खी बहुत रोई...
मक्खी की बहन: क्या हुआ?
मक्खी: मैंने कल रात 'गुड नाइट' ऑन कर दिया, तेरे जीजा भगवान को प्यारे हो गए।


2)पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..?
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।


3)संता (बंता से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते?
बंता (संता से)- नहीं।
संता- भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं।
बंता- मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।

No comments:

Post a Comment