Wednesday, 7 March 2018

Happy New year jokes on leaders

कई नेता हैपी न्यू इयर देखने पहुंचे।
शाहरुख खान: यह कहानी है दुनिया की सबसे बड़ी चोरी की।
सभी नेता: हा हा हा हा हा।


2)एक नेताजी नाव से कहीं जा रहे थे कि अचानक ज़ोरदार तूफ़ान आया और उनकी नाव पलट गई। उन्हें तैरना नहीं आता था। उन्होंने प्रार्थना की, 'भगवान अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में 21 किलो लड्डू बांटूंगा।'

फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी से लहर के साथ एक लकड़ी की शाख आई। नेताजी उसका सहारा लेकर तैरने लगे। जब किनारा करीब आया तो वह चिल्लाए, 'कौन से लड्डू, कैसे लड्डू?'

फिर ज़ोर से एक लहर आई और उनके हाथ से लकड़ी छूट गई। नेताजी बोले, 'अरे भड़क क्यों रहे हो? मैं तो पूछ रहा हूं कौन से लड्डू- बेसन के या बूंदी के?'

No comments:

Post a Comment