Thursday, 8 March 2018

Hindi Chutkule

टीचर- जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है.
उससी वक़्त पप्पू ने अपना बॅग बाहर फेक दिया.
टीचर- वो बॅग किसने फेका?
पप्पू - मैने..अब मैं घर जाउ???

2)पप्‍पू टैक्‍सी ड्राइवर से।
पप्‍पू: मां दुर्गा के मंदिर चलोगे क्‍या?
टैक्‍सी ड्राइवर: हां साहाब।
पप्‍पू: ठीक है, वापस लौटते समय मेरे लिए प्रसाद लेते आना।

3)पप्‍पू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
पप्‍पू: ये बताओ, सिसक-सिसक के मरना ठीक है या एक दम से।
पत्‍नी: एक दम से।
पप्‍पू: तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पर रख दो।

No comments:

Post a Comment