Thursday, 8 March 2018

Pappu jokes funny

परीक्षा के परिणाम आने से कुछ दिन पहले संता ने अपने बेटे पप्पू को बुलाया और कहा, " पप्पू अगर इस बार तुम परीक्षा में पास नहीं हुए तो मुझे पापा मत कहना।"

कुछ दिन बाद पप्पू का परीक्षा परिणाम आ गया तो वह अपनी अंक तालिका लेकर घर पहुंचा।
संता: हाँ तो बेटा पप्पू रिजल्ट कैसा रहा?
पप्पू: दिमाग का दही मत कर संता... तू अब बाप कहलाने के लायक नहीं रहा।

2)पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी।
लड़की- मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं।
पप्पू- वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फर्ज बनता है।

No comments:

Post a Comment