Thursday, 8 March 2018

Funny jokes in Hindi

एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रहा था।
उसने पप्पू से पूछा, अगर ग़लती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया, तो क्या करोगे?
पप्पू - सॉरी बोलूंगा सर।
टीचर- बहुत अच्छा, अगर वह ख़ुश होकर तुम्हें चाकलेट दे, तो फिर।
पप्पू (तपाक से)- तो मैं दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा, ताकि मुझे एक और चाकलेट मिले।

2) पप्पू और उसके पापा एक होटल में गए
पापा : " एक सिगरेट और एक आईस-क्रीम लाओ "
पप्पू : " आईस-क्रीम क्यों पापा ? आप भी सिगरेट लीजिये "

3) एक लड़की पुल के ऊपर से छलांग लगाने ही वाली थी कि पप्पू बाइक से आकर उसके पास रुका और बोला," अगर तुम आत्महत्या करने जा ही रही हो तो मुझे एक लंबी किस (चुंबन) देती जाओ।"
वो लड़की तैयार हो गई फिर उसने इतनी लंबी किस दी कि वैसी किस पप्पू ने पहले कभी किसी से नहीं ली थी।
फिर पप्पू ने लड़की से आत्महत्या करने का कारण पूछा तो लड़की ने कहा, " मेरा नाम बबलू है और मेरे घर वालों को पसंद नहीं कि मैं लड़की बनकर घूमूं।"
पप्पू बेहोश, बबलू मदहोश।

No comments:

Post a Comment