Thursday, 8 March 2018

Hindi Jokes for what's app

एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं? मैं सन 82 में इसी कॉलेज में पढ़ता था और इसी कमरे में रहता था।
पप्पू: हां, हां जरूर।

आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा, "आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर और वही पुरानी अलमारी।"

पप्पू उसे अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया।
अलमारी के अंदर पप्पू की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी।
पप्पू हड़बड़ा कर बोला, "सर ये मेरी कजिन (Cousin) है।
इस पर ठण्डी सांस भरते हुए वह आदमी बोला, "आह, वही पुराना बहाना।"

2)प्रिंसिपल: आपको एडमिशन नही मिल सकता| हमारे पास सीट नही है|
पप्पू: सर, आप एडमिशन दे दीजिए, सीट तो मै घर से ले आऊंगा|

No comments:

Post a Comment