Thursday, 8 March 2018

Mast jokes in Hindi

क्लास में टीचर: सुनो बच्चो कल तुम लोगों का ग्रुप फोटो लिया जायेगा। सब लोग अपने-अपने घर से 50 रुपये ले कर आना।

पप्पू, बंटी से: साला ये सब टीचर लोगों की मिली-भगत होती है। एक फोटो के 20 रुपये लगते हैं और हम लोगों से 50-50 रुपये लिए जा रहे हैं, मतलब एक बच्चे से 30 रुपये बचेंगे। अब अपनी ही क्लास में 60 बच्चे हैं तो 60 x 30 = 1800 रुपये, खुली लूट मचा रखी है इन लोगों ने। फिर हमारे पैसों से यह सब स्टाफ रूम में बैठ कर समोसे खाएंगे। चल भाई घर चलते हैं, कल मम्मी से 50 रुपये लेकर आना।
घर जाकर पप्पू अपनी मम्मी से: मम्मी कल स्कूल में ग्रुप फोटो लेना है तो टीचर ने 100 रुपये मंगवाए हैं।


2) पप्पू नदी के किनारे बैठा हुआ आइने से सूर्य की किरणों को पानी में चमका रहा था। तभी वहां से एक लड़की 
गुजरी। पप्पू को ऐसा करते देख उसने पूछा, "ये क्या कर रहे हो?"
पप्पू: मछली फंसा रहा हूँ।
लड़की: मुझे सिखाओगे?
पप्पू: 100 रुपये लगेंगे।
लड़की ने तुरंत 100 रुपये अपने पर्स से निकाल कर दे दिए।
लड़की: अब सिखाओ।
पप्पू: बैठ जाओ और देखती रहो।
थोड़ी देर में लड़की उकता गई और बोली, "अब तक कितनी फंसी?"
पप्पू: आप तीसरी हैं।

No comments:

Post a Comment