Thursday, 8 March 2018

Very Funny jokes in Hindi

पिता: पप्पू बेटे, आज तुम स्कूल से इतनी जल्दी कैसे आ गए?
पप्पू: क्योंकि मैं अकेला ही ऐसा स्टूडेंट था जो टीचर के सवाल का जवाब दे सका।
पिता: सवाल क्या था?
पप्पू: क्लास रूम में आग किसने लगाई?

2) पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता।
पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा के एफ सी चलते हैं।

3) पप्‍पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया।
दोस्‍त: ये तू क्‍या कर रहा हैं।
पप्‍पू: सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!

No comments:

Post a Comment