Saturday, 17 February 2018

Happy Holi Shayri ... Rangoli Message .



चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,

एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.

लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,

और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा

हरदम तुम्हारे संग.

बोलो सररारारा….

विश यू अ वैरी मस्तिफुल एंड कलरफुल हैप्पी होली

**************************************

वो गुलाल की ठंडक;

वो शाम की रोनक;

वो लोगों का गाना;

वो गलियों का चमकना;

वो दिन में मस्ती;

वो रंगों की धूम;

होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं

*******************************************

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको

रंग भरी होली !!

**********************
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,

रंग बरसे, ओ रंग बरसे

भीगे चुनर वाली..

रंग बरसे, अरे रंग बरसे

भीगे चुनर वाली..रे!

अब घर जाओ नहीं तो

जुकाम लग जायेगा

होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे, तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े

*********************************
खा के गुजिया,

पी के भंग,

लगा के थोडा थोडा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग,

खेलें होली हम तेरे संग.

होली मुबारक!





No comments:

Post a Comment