Saturday, 17 February 2018

Holi Festival Wishes and Quotes

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”.


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!

अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”.

No comments:

Post a Comment