Friday, 16 February 2018

Holi Shayri For Girlfriend

महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.

**********
 भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.

**********
 आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.

**********
 भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू,
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू.

**********

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.

**********
 घबराईए मत,
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे.


No comments:

Post a Comment