Friday, 16 February 2018

Holi wishes,shayri,message


मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

**********

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,

खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,

इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,

आओ मिलकर होली मनाये।

*********************

वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

****************************

होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,

यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,

ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,

यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.








No comments:

Post a Comment