Friday, 23 February 2018

Double meaning

संता को अपने घर के छोटे से बगीचे में काम करने का बड़ा शौंक था।
रोज़ दफ्तर से लौटने के बाद वह अपने छोटे से बगीचे में जुट जाता था।
एक दिन संता रोज़ की तरह अपना शौंक पूरा कर रहा था तो
घर के बाहर एक कार आ कर रुकी जिसमे से एक औरत ने उतर कर
संता को पुकारा, "सुनो, तुम यहाँ क्या लेते हो?
तुम मेरे साथ चलो मैं तुम्हें यहाँ से ज्यादा दूंगी।"
संता: नहीं मैडम, आप नहीं दे पाओगी।
इस घर की मालकिन रात को मुझे अपने साथ सोने देती है!


***************************


संता रेल्वे का रिज़र्वेशन फार्म भर रहा था, फार्म बार-बार रिजेक्ट हो जाता था। परेशान होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा, "संता जी फार्म दिखाईये।"
संता ने फार्म कुछ यूँ भरा था:
नाम - संता
उम्र - 38 वर्ष
लिंग - है।
पत्नी का नाम - जीतो
उम्र - 36 वर्ष
लिंग - नहीं है।
पुत्र का नाम - पप्पू
उम्र - 8 वर्ष
लिंग - छोटा सा है।

No comments:

Post a Comment