Friday, 23 February 2018

Shanta jokes in Hindi

"
संता कनाट प्लेस पर चिल्ला रहा था
मुख्यमंत्री निकम्मा है,
मुख्यमंत्री निकम्मा है.
पुलिस ने उसे पीटना शुरू कर दिया और कहा चल थाने मुख्यमंत्री की इंसल्ट करता है।
संता- मैं तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बारे में कह रहा था।
पुलिस ने दो चार और थप्पड़ मारे और कहा -
हमें बेवकूफ बनाता है .....
क्या हमें नहीं पता कि कौन सा मुख्यमंत्री निकम्मा है।
"


*******************************


"
पति - मुझे अजीब सी बीमारी हुई है मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम - माशाल्लाह ये बीमारी नहीं ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है
"

No comments:

Post a Comment