Friday, 23 February 2018

Sharabi jokes in Hindi

"
एक पियक्कड़ देर रात घर लौट रहा था .
वह जानता था उसकी बीवी दरवाजा नहीं खोलेगी.
सो उसने एक आइडिया सोचा
दरवाजा खटखटाया
पत्नी - कौन है ?
पियक्कड़ - मैं अपनी सुन्दर बीवी के लिए सुंदर गिफ्ट लाया हूँ.
बीवी ने दरवाजा खोल कर पूछा -  सुंदर गिफ्ट कहाँ हैं ?
पियक्कड़ - सुन्दर बीवी कहाँ है ?
"



*****************************



"
शराबी और साँप जितने मर्जी टेढे़ मेढ़े चलें, अपने घर में
वो सीधे ही घुसते हैं।
"

No comments:

Post a Comment