Sunday, 25 February 2018

Engineer jokes in Hindi

एक औरत अपने बच्चे के लिए रो रही थी।
एक इंजीनियर ने औरत से रोने की वजह पूछी।
औरत ने कहा, "मेरा बच्चा बीमार है और मेरे पास दवा के लिए पैसा नहीं है।"
इंजीनियर ने 1000 का नोट दिया और कहा, "जाओ दवा ले लो और 100 का दूध भी ले लेना और बाकि के पैसे मुझे वापस दे देना।"
औरत थोड़ी देर बाद दवा और दूध ले आई।
बाकी के 650 रुपये इंजीनियर को वापस कर दिए।
इंजीनियर खुश हुआ और सोचने लगा कि नेकी कभी बेकार नहीं जाती।
डॉक्टर को फीस मिल गई।
बच्चे को दवा मिल गई।
और
मेरा नकली नोट भी चल गया।

************************

एक बार फ़ोन की घंटी सुन कर जब संता फ़ोन उठाया तो दूसरी ओर से आवाज़ आयी।
हेल्लो, फ्रिज चल रहा है?
संता: हां, चल रहा है, आप कौन?
फोन करने वाला (कॉलर): तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा।
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया।
"हेल्लो फ्रिज है?"
संता गुस्से से बोला: नहीं है।
कॉलर: कहा भी था पकड़ लो, भाग जायेगा।

No comments:

Post a Comment