Sunday, 25 February 2018

Girlfriend jokes

दो मित्र सड़क पर जा रहे थे | एक मित्र धीरे-धीरे चलता बीच-बीच में रुक जाता |
दूसरे मित्र ने पूछा - क्या आपका जूता इतना तंग है कि ठीक से चला भी नहीं जाता ?
पहला मित्र - हां, वाकई जूता तंग है |
दूसरा मित्र - तब तो आपको बड़ा कष्ट हो रहा होगा ?
पहला मित्र - हां, थोड़ा-बहुत तो है ही, पर इससे एक लाभ भी तो है |
दूसरा मित्र - वह क्या ?
पहला मित्र - "तंग जूता पहनने से जो कष्ट होता है, उससे दूसरे सभी कष्ट भूल जाते है |


***************** *********

लडका अपनी गर्लफ्रेंड से - अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है |
गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे |
लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते है |

No comments:

Post a Comment