Sunday, 25 February 2018

Very Funny jokes

एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,"क्या तुम शादीशुदा हो?"
आदमी: जी हां।
अन्दर से फिर आवाज़ आयी," तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।"
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी ,"क्या तुम शादीशुदा हो?"
दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
अन्दर से आवाज़ आयी," भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।"

***************************

एक गरीब लड़के को अमीर लड़की पसंद आ गई। वह लड़की भी उस लड़के को बहुत पसंद करती थी।
एक दिन जब वह लड़की पास के बगीचे में बैठी थी तो लड़का उसके नजदीक पहुंचा और बोला - यार, तुम बहुत अमीर हो?

लड़की बोली - हां..! तुम्हें पता है, मेरे पिता के पास करोड़ों रुपए है।
लड़का- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं प्यार करता हूं।
लड़की बोली- नहीं। 

लड़का- मुझे पता था, तुम यही जवाब दोगी। 
लड़की- जब पता था तो फिर क्यों पूछा?
लड़का बोला- इसीलिए की जब आदमी करोड़ों रुपया गंवा देता है, तो उसे कैसा महसूस होता  है।

No comments:

Post a Comment