Sunday, 25 February 2018

Marriage jokes on Hindi

एक बार एक लड़का, लड़की से बोला, "तुम मुझसे शादी कर लो।"
लड़की: तुम्‍हारे पास फ्लैट है?
लड़का: नहीं।
लड़की: क्‍या तुम्‍हारे पास बीएमडब्‍ल्‍यू कार है?
लड़का: नहीं।
लड़की: तुम्‍हारी तनख्वाह कितनी है?
लड़का: कुछ भी नहीं।
लड़की: जब तुम्‍हारे पास कुछ भी नहीं है, तो क्या मेरा दिमाग खराब है जो मैं तुमसे शादी करूं?
लड़का: मेरे पास एक बड़ा बंगला है, दो फेरारी और दो पोर्श कारें हैं तो मैं बीएमडब्‍ल्‍यू क्‍यों खरीदूं और मैं खुद पांच फैक्टरियों का मालिक हूँ तो मुझे तनख्वाह की क्‍या जरूरत है।
लड़की: जानू तो फिर मैं अभी अपने घर जाऊं या तुम्हारे साथ ही चलूँ।


**************************


संता अपने 12वी मंजिल वाले अपार्टमेंट की बालकनी में खड़ा नीचे देख रहा होता है।
अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे आने का इशारा करता है।
संता को समझ ना आया फिर उसने सोचा की कोई जान पहचान वाला होगा।
संता लिफ्ट से नीचे पहुंचा और आदमी को जाकर बोला, "हाँ भाई बोलो, क्या बात है?"
नीचे खडा आदमी जो की एक भिखारी था रोते हुए बोला, "भगवान् के नाम पे कुछ दे दो बाबा।"
ये सुन संता को बड़ा गुस्सा आया तो वह वो उस भिखारी को बोला, "मेरे साथ ऊपर आ जाओ।"
संता जानबूझ के उसको लिफ्ट की बजाये सीढियों से उसे ऊपर ले जाता है और घर पहुँच कर संता बड़े प्यार से उस आदमी से कहता है, "बाबा माफ़ करो छुट्टा (चेन्ज) नहीं है कल आना।"

No comments:

Post a Comment