Sunday, 25 February 2018

Jokes

एक बार संता पेट्रोल-पंप पर स्कूटर लेकर गया और वहां जाकर पेट्रोल भरने वाले से बोला।
संता: "भाई 5 रुपये का पेट्रोल डाल दो।"

संता की बात सुन पेट्रोल भरने वाले सेल्समेन संता का मज़ाक उड़ाते हुए बोला, "भाई इतना सारा पेट्रोल डलवा के कहाँ जाना है?"
संता: "जाना तो कहीं नहीं, बस हम जैसे अमीर लोग तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है।"

************************

कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला।
वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला: "बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।"

No comments:

Post a Comment