Sunday, 18 February 2018

Hindi Jokes Husband Wife

एक बार एक दम्पति कि शादी को दस साल हो जाते हैं! उन दस सालों में वह कभी भी रोशनी में से.....क्स नहीं करते क्योंकि पति हमेशां ही अँधेरे में से....क्स करने कि जिद पर ही अड़ा रहता है!
एक रात पत्नी की जिद पर जब वह दम्पति उजाले में से.....क्स कर रहे होते हैं तो पत्नी की नज़र इस बात पर जाती है की उसका पति उसके साथ से.....क्स करने के लिए "डिल्डो" का इस्तेमाल कर रहा है!
यह देख वह गुस्से में अपने पति से कहती है, "सुनो जी, मुझे अभी के अभी इस बात का जवाब चाहिए कि क्या तुम इतने सालों से से.....क्स के लिए "डिल्डो" का ही इस्तेमाल करते रहे?"
यह सुन पत्ति जवाब देता है,"ठीक है,मैं तुम्हे सच बता दूंगा पर ज़रा पहले तुम इस बात पर रोशनी डालो कि हमारे दोनों बचे कैसे पैदा हुए?"


********************************** **    


एक बार संता की नई-नई शादी होती है तो वह अपनी सुहाग रात पर अपने कमरे मैं जाता है और अपनी पत्नी जीतो के साथ से.....क्स करने के बाद उसकी समझदारी परखने के लिए उससे एक सवाल पूछता है;
संता: जानू कुछ ऐसी बात कहो जिसे सुन कर मैं मुझे बहुत ख़ुशी भी हो और साथ ही साथ बहुत दुःख भी हो!
संता की बात सुन उसकी पत्नी जीतो कुछ देर सोचने के बाद बड़े ही प्यार भरे लहजे में जवाब देती है;
जीतो: जानू आपका लं......ड आपके दोस्त बंता से बड़ा भी है और मोटा भी है!

No comments:

Post a Comment