Sunday, 18 February 2018

Teacher Students jokes in Hindi

नरक जाना मंज़ूर है?
एक लड़की स्वर्ग के द्वार पर खड़ी होती है कि तभी उसे अंदर से आ रही दर्द और यातना से भरी चीखने कि आवाज़ सुनाई देती है।
वह स्वर्ग के दरबान से पूछती है,"यह सब क्या हो रहा है?"
दरबान जवाब देता है , "यह स्वर्गदूतों कि आवाज़ है जिनकी कि पीठ में ड्रिल से छेद किये जा रहे हैं उनके नए पंख, और सिर में छेद किये जा रहे हैं तेजोमंडल लगाने के लिए।
इस पर वह लड़की कहती है कि, "स्वर्ग तो भयानक लगता है और मैं तो नरक में जाना चाहती हूँ।"
इस पर दरबान उसे बताता है कि, "नरक आपके लिए ठीक नहीं है ,वहां आपके साथ लगातार ब....ला.....त्का....र होगा।"
लड़की जवाब देती है, "इस से तो वह ज्यादा अच्छा है, और उसके लिए मेरे पास पहले से छेद भी है।"


*************************************


कॉलेज के लड़के! एक बार पिंकी अपनी माँ जीतो के पास गयी और रोने लगी। जीतो: क्या हुआ बेटी क्यों रो रही हो? पिंकी: मम्मी आज मैं कॉलेज नहीं जाउंगी। जीतो: लेकिन क्यों? पिंकी: माँ लड़के बहुत तंग करते हैं। जीतो: चल हट झूठी, लड़के तो खुली करते हैं।

No comments:

Post a Comment