Sunday, 18 February 2018

Hindi Jokes, husband wife jokes

एक पत्नी को अपने पति पर शक था कि उसका चक्कर उसकी नौकरानी के साथ चला है उसने उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक तरकीब सोची!

एक दिन उसने अपनी नौकरानी को छुट्टी देकर घर भेज दिया फिर वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए चुपके से नौकरानी के कमरे में चली गयी और चुपचाप वहां सो गयी, कमरे में बिल्कुल अँधेरा था और वह चुपचाप रह कर इन्तजार करने लगी!

थोड़ी देर बाद उसे किसी के आने की आहट सुनाई दी वह बिना कोई आवाज किये सोने का नाटक करने लगी!
तभी कोई उसके साथ बिस्तर पर आ गया जब वह उससे चिपका तो उसने एकदम से लाईट जला दी और हैरान हो गयी!
मुझे विश्वास नहीं हो रहा मैडम... नौकर ने थोड़ा खुश होते हुए कहा!


**************************************


एक महिला जिसे अपनी सहेलियों के साथ ताश खेलने की आदत थी अक्सर रात को बहुत देरी से घर आती और आकर अपने पति को जगा देती!
एक रात वह कुछ ज्यादा ही लेट हो गयी वह 11:30 बजे घर पहुंची!
उसने सोचा उसका पति सो रहा है इसलिए उसे बिना परेशान किये वह चुपचाप कमरे में आयी उसने पर्स को एक तरफ रखा अपने सारे कपड़े उतार कर नाईटी ढूंढने लगी तभी उसके पति की नींद खुल गयी वह बिस्तर से उठकर उसे देखने लगा ....ये क्या?
उसने हैरानी से कहा ....क्या तुम सब कुछ हार गयी!

No comments:

Post a Comment