Sunday, 18 February 2018

Husband wife jokes in Hindi

"बहस के दौरान पत्नी ने यह कह कर पति को चुप करा दिया
...
""ज्यादा होशियार ना बनो। जितना दिमाग आप के पास है उतना तो मेरा हर समय ख़राब रहता है।""

****************************

"Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट
क्रीम,
आलू
की टिक्की, साबूदाने की
खीर, साबूदाने के
पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल,
सिंघाड़े
का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और
अब जूस पी रही हूँ।
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर
किसी के बस का कहाँ है। और कुछ खाने
की
इच्छा है ? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ
जाए।"

No comments:

Post a Comment