Sunday, 18 February 2018

Funny Chutkule, Hindi Jokes.

"
पति पत्नि की लडाई हो गई
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के
पास आई और बोली,,,,
इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,,
एक काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मै करती हू 
पति बोला ठीक है क्या करना है बोलो,,,,,,, 
पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,, और
मैं आपको माफ कर देती हू 
"


*************************************


"एक औरत बाबाजी के पास गयी….
औरत: बाबाजी मेरा पति घर आते ही मुझे बहुत मारता-पीटता है।
बाबाजी: ये लो ताबीज। जैसे ही पति घर आए,अपने दाँतों के नीचे इसे दबा लेना।
7 दिन बाद औरत बाबाजी के पास दोबारा आयी और बोली: बाबाजी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ। अब मेरा पति मुझे मारता-पीटता नहीं।
बाबाजी: फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है।
"

No comments:

Post a Comment