Sunday, 18 February 2018

Jokes in Hindi, laughing Chutkule, very funny jokes

"पत्नी - देखो हमारी पड़ोसन हर Sunday,
अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है ,
पर क्या आप कभी लेके गए ?
पति - मैने तो उससे 4-5 बार पूछा पर,
वो मना कर देती है .. "


*******************************


"अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना...
पत्नियाँ तो कहती रहती कि *लन्दन* वाले भैरो बाबा के यहाँ मन्नत मांगी है वहाँ जाना है, *ऑस्ट्रेलिया* वाली माता जी के यहाँ चढावा चढाना है, *अमेरिका* के ज्योतिर्लिंग में जल चढाने जाना है!
*बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता!*
"

No comments:

Post a Comment